5 Best Graphics Tools for Graphic Designer

टेक्नोलॉजी के इस दौर में ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है, आज के समय में हर सेक्टर में ग्राफ़िक और ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की जरूरत होती है! अगर आपको किसी भी सेक्टर में आपको काम करना है या फिर उसके लिए कोई भी प्रोग्राम को डिजाईन करना है तो उसके लिए भी हमे ग्राफ़िक्स डिजाईन की जरुरत होती है, हमें किस भी सेक्टर में कोई फोटो को दिखाना हो, उसमे भी हम अच्छे ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करते है ताकि वो फोटो और भी बेहतरीन दिखे, आपके मोबाइल फोन में, कंप्यूटर में, बैनर बनाने, किसी भी बिल्डिंग में को बनाने के पहले जो उसका स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है वो भी ग्राफ़िक्स की मदद से ही तैयार किया जाता है! ग्राफ़िक्स भी कई प्रकार के होते है, इसे आप फोटो के तौर और विडियो के तौरपर भी इस्तेमाल किया जाता है !

अगर आपको भी ग्राफ़िक्स डिजाईन के क्षेत्र में आपको भी अपना कैरिअर बनाना है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन Graphics Tools के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से आप बहुत अच्छी – अच्छी ग्राफ़िक्स बना सकते है! अगर आप इन सभी में से किसी भी एक Graphics Tools के ऊपर कमांड कर लेते है तो आप आसानी से किसी भी क्षेत्र के लिए एक स्मार्ट ग्राफ़िक्स बना सकते है! इसमें आपको बहुत से वर्क मिल जाते है, इसमें आप किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकते है, आप खुद की एक ग्राफ़िक्स डिजाईन की कम्पनी खोल सकते है, या फिर आप एक Freelancer कर तौर पर काम कर सकते है!

Photoshop

डिजाइनिंग के क्षेत्र में यह सबसे बेसिक Graphics Tools है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग Photos को Edit करने के लिए करते है, इसमें आप नये नये Photos बना सकते है और इससे आप अपने फोटोज को बेहतरीन लुक दे सकते है, यह लगभग हर कंप्यूटर चलाने वाला व्यक्ति करता है! इसमें आपको बहुत से विकल्प मिल जाते है, आप भी अपने फोटोज के साथ जो भी करना चाहते है वो आप इस tool की मदद से कर सकते है! इसे Adobe कंपनी के द्वारा बनाया गया है! इसमें आपको बहुत से Feature मिल जाते है, जो शायद की किसी डिजाइनिंग टूल में मिलेगा ! इसमें आपको बहुत से Version मिल जायेंगे, लेकिन आज भी इंडिया में सबसे ज्यादा इसका पुराना version Photoshop 7.0 का इस्तेमाल किया जाता है!

Photoshop CS6 Dashboard
Photoshop CS 6

इससे आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है, नये ग्राफ़िक्स डिजाईन कर सकते है, इससे आप 3D डिजाईन बना सकते है, इससे आप अपने कंपनी के लिए LOGO बना सकते है, इससे आप किसी भी एप्लीकेशन के ग्राफ़िक्स डिजाईन कर सकते है! और भी बहुत कुछ कर सकते है! आइये इसके कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में जान लेते है!

Key Photoshop Features

  • Adjust, crop, retouch all photos and images
  • Remove and move objects and backgrounds
  • Combine images to create new scenes
  • Access your Lightroom photos in Photoshop
  • Jump-start your creative projects with a variety of templates from Adobe Stock
  • Automate tasks and actions in Photoshop
  • Add artistic and creative filters like blurs
  • Paint with smooth lines and curves using advanced brushes
  • Make 3D artwork for animation or print
  • Adjust weight and width on variable fonts

Corel Draw

Corel Draw

यह ग्राफ़िक्स डिजाईन के लिए एक बेहतरीन टूल है, आम दुकाने में ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जैसे – बैनर बनाने के लिए, पेम्पलेट बनाने के लिए, बुक कवर बनांते के लिए और भी बहुत से प्रकार के Graphics बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है! आप इसमें किसी भी प्रकार के लोगो को बना सकते है, किसी भी प्रकार का होर्डिंग बना सकते है, इसमें आपको बहुत से डायमेंशन मिल जाते है, इसमें आप छोटे से लेकर बड़े तक किसी भी प्रकार के डिजाईन को बना सकते है! और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इसमें कितना भी बड़ा डिजाईन का प्रिन्ट ले सकते है, इसमें आपके ग्राफ़िक्स पर कोई भी इफ्फेक्ट नही पड़ता है! Graphics Design के क्षेत्र में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है !

Feature’s of Corel Draw

  • NEW! Non-Destructive Effects
  • ENHANCED! Objects docker
  • ENHANCED! Pixel workflow
  • NEW! Templates
  • ENHANCED! PDF/X standards
  • ENHANCED! User interface
  • ENHANCED! Performance and stability
  • Save to the cloud
  • Vector illustration
  • Color, fills and transparencies
  • Unparalleled object control
  • Easy bitmap-to-vector tracing
  • Non-destructive editing

InDesign

InDesign

यह भी Adobe का एक Graphics Tools है, जिसकी मदद से हम Design को तैयार करते है, इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल हम Publishing के लिए इस्तेमाल करते है, यह ज्यादातर Newspaper, Books, मैगज़ीन इत्यादि में हम इस्तेमाल करते है! इसमें हम किसी भी Graphics का Layout, Imaging है Drafting है, इसमें हम वो सभी काम बहुत ही आसानी से कर सकते है!

अगर आपके पास Text Matter ज्यादा होता है, उसके लिए हम इस Graphics Designing Tool का इस्तेमाल करते है!

Key InDesign Features

  • The most advanced typesetting tools in the print and publishing industry
  • Comprehensive layout tools to create precise designs with graphics, images, tables, and copy
  • Publish Online to publish and share documents
  • The Creative Cloud integration to manage a library of photos, copy, graphics, and document styles
  • Free templates from Adobe Stock, available in-app
  • Flexibility to create EPUB and SWF formats for e-books and tablets
  • Coding mark-up lets you use XML, style sheets and more to tag text content for use in other digital and online formats
  • Content collaboration with writers, editors, and reviewers with InCopy
  • Easily import content into your documents from Microsoft Word, Photoshop, Illustrator and more

Illustrator

Illustrator

यह भी Adobe का ही एक Graphics Designing Tool है, यह भी एक ग्राफ़िक्स के लिए एक बेस्ट टूल है, इसमें बनाया गया Graphics काफी बेहतरीन होता है, क्योकि इसमें आपको Photoshop और Corel Draw के combination मिल जाते है, आप जो काम दोनों अलग अलग सॉफ्टवेयर में करेंगे वो काम आप इस अकेले टूल में कर सकत है! इसमें आपको 3D Design बनाने का भी आप्शन मिल जाता है! मैं इसे Graphics Design के लिए के बेहतरीन टूल मनाता हूँ! अगर आप इसे अच्छे तरीके से सीख जाते है तो आपके पास कभी भी काम की कमी नही होगी, इसे सीखने के बाद आप चाहे तो किसी कम्पनी में काम कर सकते है, या फिर आप खुद का एक एजेंसी चला सकते है ! यह आपको एक बेहतर कैरिअर बनाने के मौका देता है!

Key Illustrator Features

  • Create, edit and combine simple shapes
  • Design logos and draw vector graphics
  • Add effects to make your art pop
  • Add impact with professional typography
  • Jump-start your creative projects with a variety of templates from Adobe Stock
  • Design packaging with 3D Revolve tool
  • Mockup a website design with the best type of tools
  • Trace and recolor imported photos to turn them into works of art
  • Create up to a thousand artboards on your canvas
  • Add images and artistic effects

AutoCAD 2D & 3D

AutoCAD 2D & 3D

यह आम तौर पर सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इसमें आप ग्राफ़िक्स बना सकते है, इसे मैकेनिकल, और सिविल के स्टूडेंट्स के द्वारा ज्यादा सीखा जाता है, क्योकि इसमें आप बिल्डिंग से जुड़े ग्राफ़िक्स और मशीन से जुड़े ग्राफ़िक्स को आसानी से बना सकते है! इसमें आप 2D और 3D ग्राफ़िक्स डिजाईन को बना सकते है ! अगर आपको लगता है की आप इंजीनियरिंग करके इसे सीख सकते है तो ऐसा बिलकुल नही है, आप इसे खुद से सीख सकते है ! इसमें आपको बहुत से कैरिअर आप्शन मिल जाते है, इसमें आप किसी भी कम्पनी के लिए ग्राफ़िक्स डिजाईन कर सकते है !

Feature’s of AutoCAD 2D & 3D

  • AutoCAD on any device
  • Cloud storage connectivity
  • Blocks palette
  • Quick measure
  • New dark theme
  • Enhanced DWG compare
  • Purge redesign
  • AutoCAD web app
  • Solid, surface and mesh modeling
  • 3D navigation (orbit, ViewCube, wheel)
  • Geographic location and online maps

अगर आप इसमें से किसी भी एक Graphics Tools के ऊपर कमांड कर लेते है to आपको बहुत से विकल्प हो जाते है कैरिअर बनाने के, इसमें आप अकेले बहुत से काम कर सकते है, इसमें आपको किसी से नौकरी मांगने की जरुरत नही है! दोस्तों आने वाले दिनों में इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ने वाली है, क्योकि आने वाले दिनों ट्रेडिशनल विज्ञापन को छोड़कर सब कुछ ऑनलाइन विज्ञापन के दौर में आने वाले है और उसके लिए एक ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की जरुरत सबको होती है! आज आपने जाना 5 Best Graphics Tools के बारे में अगर यह पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment