नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी लोग, आज हम आप सभी से कुछ Best Creative Ideas for Youtube Channel के बारे में बात करने वाले है ! अगर आप भी एक Youtube Channel बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए ही है ! आज के समय हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है, और भी आसानी से ऑनलाइन बैठ कर पैसा कमाना चाहता है ! आपको इन्टरनेट पर हजारो ideas मिल जायेंगे पैसे कमाने के लेकिन अभी के समय में Youtube सबसे Popular तरीका है पैसे कमाने का!
आज भी बहुत कम लोगो को पता होता है की हम Youtube से पैसे भी कमा सकते है ! यह बात सच है की आप Youtube से आप उतना पैसा कमा सकते है, जितना की आप एक सरकारी नौकरी से नही कमा सकते है! लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत की जरुरत होती है ! मैंने भी Youtube से बहुत पैसे कमाए है ! लेकिन इसके लिए आपके पास स्किल का होना बहुत जरुरी होता है !जिसे आप लोगो के साथ साझा कर सके ! to आज हम आपको कुछ ऐसे ही Best Creative Ideas for Youtube Channel के लिए बताने वाले है, जिसमे आप अपना चैनल बना सकते है ! जिसे आप YouTube पर आप लोगो के साथ साझा कर सकते है!
ऐसा करना इसलिए जरुँरी होता है की जब तक आप अपने किसी स्किल को किसी दुसरे से ज्यादा Devlope नही करते है, तब तक आपको देखने वाला कोई नही होता है ! लेकिन आप जब अपने स्किल को किसी दुसरे से ज्यादा बढ़ा लेते है तो आपके देखने वाके लोगो की संख्या बढ़ जाती है ! जिसे आप बाद में अपने YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते है ! उसके बाद आपको बहुत से कंपनी से Sponsership भी मिलने लगती है ! to आइये देखते है की वो कौन से Best Creative Ideas है जिसे मैं आप सभी के साथ साझा करने वाला हूँ !
1. UNBOXING
यह Youtube पर बेहद ही Popular Topic है और इसके ऊपर हजारो चैनल बने हुए है और दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है ! इसमें आपको कुछ नये प्रोडक्ट्स का Unboxing करना होता है ! और उसका Video आपको YouTube Channel पर upload करना होता है ! इसके लिए आपके पास नये नये प्रोडक्ट्स का होना जरुरी होता है ! आप उसे कहा से लाते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है!
2. TECH & GADGETS REVIEW
यह भी YouTube पर चलने वाला सबसे Popular केटेगरी है, इसमें आपको बहुत से Channel मिल जायंगे, या फिर कहे तो 50 % से ऊपर आपको इसी केटेगरी के चैनल मिलते है! आपको इस केटेगरी में कमाई सबसे ज्यादा होती है, और इस केटेगरी में स्पोंसरशिप सबसे ज्यादा मिलती है!
3. LIFE HACKS
इसमें आप लाइफ हैक्स के बारे में सीखा सकते है! लोगो को अपने काम को किस तरह से आसान बनाना चाहिए, उसके बारे में बता सकते है, इस तरह से विडियो बहुत तेजी से इन्टरनेट पर वायरल होता है!इससे आपको अच्छी खासी कमाई हो जाती है!
4. TOP 10 LISTS
यह इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाला टॉपिक है, इसमें टॉप १० लिस्ट के बारे हमेशा सर्च किया जाता है, देश में टॉप 10 में क्या चल रहा है! जैसे – टॉप 10 मोबाइल, टॉप 10 कंप्यूटर इत्यादि बहुत सी चीजे सर्च किये जाते है!
5. FAIL COMPILATIONS
यह टॉपिक पर भी आपको YouTube पर बहुत ज्यादा विडियो पड़ी है, यह विडियो बच्चो के द्वारा ज्यादा सर्च किये जाते है! यह टॉपिक इंडिया में कम विदेशो में ज्यादा वीडियोस upload किये जाते है!
6. HEALTH & FITNESS TIPS
हेल्थ और फिटनेस का कारोबार भी बहुत बड़ा है, इसम आपको बहुत से ब्लॉग और बहुत से Youtube चैनल मिल जायेंगे! और इन वीडियोस की डिमांड बहुत ज्यादा होती है! हर व्यक्ति अपने स्वास्थ को लेकर चिंतित रहता है! और इसका फायदा आप आसानी ससे उठा सकते है! इसमें आपको स्पोंसरशिप भी काफी मिलती है!
7. WORLD OR LOCAL NEWS
इसमें आप नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल के तक न्यूज़ को कवर कर सकते है! और न्यूज़ विडियो बनाने वाले बहुत से डिजिटल न्यूज़ एजेंसी हो गयी है, इसे आप भी शुरू कर सकते है!
8. CELEB GOSSIP
यह काफी चर्चे में रहने वाला है टॉपिक है, इसमें आप किसी भी स्टार का इंटरव्यू और उसके बारे में बाते और कुछ इंट्रेस्टिंग बाते बता सकते है और उसके बारे में बहुत कुछ कवर कर सकते है!
9. FOOD & RESTAURANT REVIEW
जैसे की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की आपको इस टॉपिक में क्या करना है! इसमें आप हर तरह के फ़ूड और रेस्तरा को एक्स्प्लोर कर सकते है!
10. COOKING VIDEOS
इसमें आपको लोगो को नये नये खाना बनाने के टिप्स दे सकते है, यह इंडस्ट्री भी काफी बड़ी इंडस्ट्री है ! यह काफी प्रोफेशनल टाइप का काम हो सकता है, इसमें आप किस तरह से एक नया डिश तैयार कर सकते है उसके बारे में आप बता सकते है !
11. KITCHEN HACKS
आपके घर में भी किचन होगा, और किचन को मेंटेन करना हर किसी के बस की बात नही होती है! बहुत से लोगो के किचन बहुत ज्यादा गन्दा होता है तो साथ में किसी का किचन जैसे किसी ५ स्टार होटल के जैसा लगता है, इसमें आप अपने सुझाव दे सकते है, किस तरह से सारे कामो को आसन करना है उसके बारे में बता सकते है !
12. HOW TO CREATE VIDEOS
यह काफी मुश्किल काम हो सकता है, अगर आपने विडियो एडिटिंग नही सीखी है, इसमें आप बता सकते है की आपको किस तरह से विडियो को रिकॉर्ड करना है और उसे कैसे एडिट करना है और उनमे आप बहुत से टिप्स भी दे सकते है!
13. PRANK & SPOOF
यह बड़े बड़े शहरों में बहुत जायदा चलता है, इसे आप भी देखते होंगे की कैसे, कुछ लोग एक दुसरे के साथ प्रैंक करते है, इस तरह के चैनल बहुत तेजी से वायरल होता है, लेकिन इस तरह के विडियो बनाने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और साथ में इसने बहुत ज्यादा रिस्क भी होता है
14. MAKEUP AND BEAUTY
अगर आप एक लड़की है तो यह काम आपके लिए बहुत ही आसान है और साथ में यह सभी लडकियों का फेवरेट टॉपिक और इंडस्ट्री भी है ! इसके ऊपर आप एक चैनल शुरू कर सकते है और किस तरह से मेकअप करना उसके बारे में बता सकते है!
15. COMIC & SUPERHERO
इसमे आप कॉमिक्स और सुपर हीरो के बारे में बता सकते है, उनके पावर्स के बारे में बता सकते है , और आगे वह क्या करने वाला है उसके बारे मेंभी आप बता सकते है !
16. TRAVEL VLOGGING
घूमना हर व्यक्ति हो पसंद होता है, इसमें आप जिस जगह पर घुमने जाते है आप उस जगह के विडियो बना सकते है, उसे एक्स्प्लोर कर सकते है, यह काफी ज्यादा पोपुलर केटेगरी है !
17. DASH & SECURITY CAMS
इसमें आप सिक्यूरिटी से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स के बारे में दुसरे को बता सकते है, किस तरह से अपने घर को सेफ रखना है, उसके बारे में बता सकते है और साथ में नये नये गैजेट्स का रिव्यु भी कर सकते है !
18. COMEDY
इसके बारे एम् आप खुद भी बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे, यह बहुत ही ज्यादा वायरल होने वाला टॉपिक है, लेकिन इसे करना थोडा मुश्किल काम होता है, क्योकि कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नही होती है !
19. FASHION & STYLE TIPS
फैशन केइस दौर में आप भी फैशन के उपर एक चैनल शुरू कर सकते है! इसमें आप फैशन और स्टाइल के ऊपर अपने टिप्स शेयर कर सकते है ! आप उन्हें बता सकते है की आपको शादी में क्या पहनना चाहिए , घर पर कोई कार्यक्रम हो to आपको क्या पहनना चाहिए, और भी बहुत से मौके होते है उसमे उन्हें क्या पहनना चाहिए और मौसम के हिसाब से उन्हें क्या पहनना चाहिए आप ऐसे बहुत से टॉपिक पर विडियो बना सकते है!
20. HAIRCARE & HAIRSTYLE IDEA
आज हर व्यक्ति अपने स्टाइल पर ध्यान देता है , और आपक लुक तब अच्छा लगता है जब आपकी हेयर स्टाइल अच्छा हो, इसमें आप बहुत से टॉपिक को कवर कर सकते है, इसमें आप हेयर को कैसे सही कर सकते है और उसे किस लुक में आपको रखना चाहिए, इस तरह के विडियो बना सकते है!
21. CITY TOURS
यह काम बहुत ही आसान है, अगर आप किसी भी शहर में है तो आप शहर के अच्छे जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते सकते है! इसमें आप शहर में स्थित जगहों को , रेस्तरा को, या फिर किसी ऐसे जगह का जो उस शहर के बहुत ज्यादा मायने रखता है !
22. HORROR VIDEOS
आप अपने चैनल पर हॉरर विडियो बनाकर डाल सकते है, इसमें आप हॉरर प्रैंक भी कर सकते है ! इस तरह को विडियो बहुत जल्दी पोपूलर होती है ! या फिर आप एक शोर्ट मूवीज जैसा कुछ बना सकते है! बच्चे इस तरह एक वीडियोस को ज्यादा पसंद करते है!
23. SPORTS
आप स्पोर्ट्स से जुड़े वीडियोस बना सकते है, इसमें आप क्रिकेट के बारे में फुटबॉल के बारे में , टिप्स दे सकते है, उसके सम्बंधित न्यूज़ दे सकते है और भी बहुत कुछ के बारे में विडियो बना सकते है !
24. PARODY
आप इसमें पैरोडी शो को रिकॉर्ड करके डाल सकते है, या फिर आप खुद अपने विडियो को रिकॉर्ड करके डाल सकते है ! इसे देखने वालो का फैन बेस अलग है !
25. TRAILER AND MOVIE REACTION
भारत की फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, यहा पर महीने में कई सारी फिल्मे रिलीज़ होती है, अकी फिल्मे अच्छी होती है, कई फिल्मे खराब होती है ! इसमें आप उसके बारे में बता सकते है और पब्लिक के रिएक्शन को रिकॉर्ड करके डाल सकते है!
26. DIY CRAFTS
आप बच्चो को क्राफ्ट्स बनाना सीखा सकते है इस तरह के चैनल के बच्चो के बीच में काफी पोपुलर होते है ! इसमें आप स्कूल में बनने वाले क्राफ्ट्स के बारे में बता सकते है ! इसमें भी आपको स्पोंसरशिप मिलते है ! और इस तरह के चैनल बहुत तेजी से ग्रो करते है!
27. DRAWING & SKETCHING TUTORIALS
यह भी बच्चो से सम्बंधित चैनल ही है , इसमें आप ड्राइंग और स्केच बनाना सीखा सकते है, इसमें बच्चे बहुत ज्यादा इंट्रेस्टेड होते है! ज्यादातर बच्चे ड्राइंग बनाना पसंद करते है! तो आप इस तरह के चैनल को बना सकते है!
28. MUSIC INSTRUMENT TUTORIALS
म्यूजिक सुनना लोगो को जितना पसंद है, उतना ही उन्हें म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना भी पसंद है, आप गिटार के, वायलिन के, ढोलक के, और भी दुनिया में हजारो तरह के इंस्ट्रूमेंट पड़े है आप उनके बारे में बता सकते है, उनके कैसे बजाना है उसके बारे में बता सकते है!
29. DANCE TUTORIALS
आप म्यूजिक के साथ – साथ डांस के विडियो भी बना सकते है , लोगो को डांस करना बहुत पसंद होता है, लेकिन वो सिर्फ शादीमे डांस करते है , क्योकि उन्हें सही स्टेप्स नही आते है to आप उन्हें सही स्टेप्स के बार में बता कर विडियो बना सकते है और लोगो की बता सकते ही !
30. BABY VIDEOS
आप बच्चो के लिए आप बछो के विडियो बना सकते है! इसमें आप बच्चो के फनी मोमेंट को रिकॉर्ड कर सकते है, उनके बारे में दिओच्स्प बाते बता सकते है! आप किस तरह से बेबी को नहलाते है, उन्हें क्या खिलाते है, वो कब रोते है कब हस्ते है बहुत सी चीजे है, जिसके बारे में वीडियोस बना सकते है !
31. PETS & ANIMALS
पेट्स पालना सबको अच्छा लगता है, कोई कुत्ता पालता है तो कोई पंक्षी पालता है , सबकी पसनद अलग होती है, लेकिन सबके पास कोई पेट्स होता ही है ! आप पेट्स के अच्छे और बुरे के बारे में बता सकते है ! उन्हें क्या खाना पसंद है, कहा घूमना पसंद है , उनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए, इन सभी चीजो के बारे में उन्हें बता सकते है !
32. TIME LAPES
अगर आप एक अच्छे विडियो क्रिएटर है तो आप टाइम लेप्स विडियो बना सकते है ! टाइम लैप्स विडियो आप किसी आस पास के व्यू को रिकॉर्ड कर सकते है, अगर आप बहुत ज्यादा ट्रेवल करते है तो उसका भी विडियो बना सकते है! यह फीचर आपके फ़ोन और कैमरा में होना चाहिए तभी आप टाइम लेप्स विडियो को बना सकते है!
33. BEHIND THE SCREEN VIDEOS
यह विडियो देखना सबको पसंद होता है , और लोग इस तरह के विडियो इसलिए देखना चाहते है , वो जानना चाहते है की कोई भी विडियो किस तरह से बनता है, आप इसमें फिल्म की शूटिंग को दिखा सकते है , उसके एडिटिंग को दिखा सकते है! या फिर आप किसी भी विडियो को कैसे शूट किया जाता है उसके बारे में दिखा सकते है!
34. EDUCATION CHANNEL
शिक्षा सबके लिए उतना ही जरुरी है, जितना की एक आदमी को रोटी, कपडा और मकान होता है ! एक आदमी के लिए इस वर्तमान समय इज्जत उसे तभी मिलती है जब आप शिक्षित हो ! आप कक्षा 1 से लेकर सबको पढने के लिए किसी किताब की जरुरत होती है लेकिन आज के समय में शिक्षा ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर आ चुकी है ! तो आप भी अपने शिक्षा के अनुसार उनके लिए विडियो बनाकर डाल सकते है!
35. CAR & BIKE NEWS/ REVIEW
जिस तरह से आप किसी गैजेट्स का रिव्यु करते है! ठीक उसी तरह से आप कार का बाइक का रिव्यु कर सकते है, उसके बारे में बहुत से जानकारी दे सकते है! इसमें आप बाइक के टॉप स्पीड का, न्यूज़ से जुडी और भी व्हीकल से जुडी जानकारी दे सकते है !
36. GAMING VIDEOS
आप को अगर गेम खेलना पसंद है और उसके विडियो बनाने पसंद है to आप एक गेमिंग चैनल बना सकते है, उसके बारे में आप बता सकते है, उसके ट्रिक्स और टिप्स के बारे में बता सकते है! आप अपने चैनल पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते है! अहर दिन रोज – रोज नये गेम आते रहते है! आप उनेक रिव्यु कर सकते है !
37. VIRAL CHALLENGES
दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, बस आपको उस वायरल का सच और फैक्ट्स सबके सामने लाना होता है, यह आपके लिए एक चैलेन्ज के जैसा ही होता है ! आपको किसी भी वायरल के पीछे का सच जानने के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च करना पड़ता है! इसके लिए आपको पूरी टीम की जरुरत होती है !
38. INTERVIEW AND ASK ME ANYTHING
इसमें आप सफल आरी असफल लोगो के इंटरव्यू ले सकते है, या आप किसी स्टार का इंटरव्यू ले सकते है, ये विडियो बहुत तेजी से वायरल होता है ! और साथ में आप लोगो के सवालों के जबाब भी दे सकते है ! यह आपके लिए एक बेहतरीन टॉपिक हो सकता है, जिसमे आपको बहुत मजा भी आने वाला है!
39. REENACT VIDEOS
इसे आप बने हुए प्रोडक्ट्स को दोबारा कैसे बना सकते है, इस तरह के विडियो बहुत ज्यादा देखि जाती है ! कोई भी प्रोडक्ट्स जब टूट जाता है , तो उसे आप कैसे ठीक कर उसके बारे में विडियो बना सकते है !
40. YOGA
अगर आप योग और योगा को समझते है तो बिना देर किये आप इस तरह के चैनल को बना ले, यह बहुत ही पोपुलर टॉपिक है लेकिन इसे ऑनलाइन सीखाने वाले लोग कम है ! बहुत से योगा सीखने के लिए पैसे देते है और कुछ लोग योगा करने के लिए प्रोफेशनल को रखते है जो उन्हें योगा को सीखाते है !
42. ANIMATED STORIES
अगर आपको एनिमेटेड विडियो बनानी आती है तो आप is तरह से विडियो बनाकर डाल सकते है, इसमें आपको youtube पर बहुत से विडियो मिल जायेगा ! ये विडियो बहुत .तेजी से वायरल होते है, इसमें आप जिस तरह के विडियो बनाना चाहते है आप उस तरह के एनिमेटेड विडियो बना सकते है !
43. HELPFUL SOFTWARE & APPS
यह एक टेक केटेगरी है, इस तरह के चैनल YouTube पर भरे पड़े है, लेकिन इन्हें देखने वाले लोग भी बहुत से है, और इसमें आपको पैसा बहुत ज्यादा मिलता है ! इसमेंआप उनके फ़ोन में कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन के बारे में बता सकते है और लोगो की मदद कर सकते है!
44. DAILY VLOGGING
यह बहुत ही आसन है, यह कुछ बिग बॉस के जैसा है, आप पुरे दिन के विडियो को रिकॉर्ड करके उसे upload कर सकते है, इस तरह के विडियो भी लोग देखना ज्यादा पसंद करते है, की आप दिनभर क्या क्या करते है वो सब कुछ लोग देखना पसंद करते है !
45. MOTIVATIONAL & INSPIRATIONAL VIDEOS
आप मोटिवेशन वाली विडियो बना सकते है , अभी आपने विवेक बिंद्रा या फिर आपने संदीप महेश्वरी का नाम तो सूना ही होगा, और हो सकता है आप उनके चैनल को भी देखा होगा, किस तरह से वो विडियो बनाते है , ठीक उसी तरह से आप भी विडियो बनाकर अपने चैनल पर upload कर सकते है !
46. GARDENING TIPS & TRICKS
आज हमारे देश में वातावरण की स्थिति बहुत ही खराब चल रही है, सरकार हमेशा लोगो से अपील करती है की पेड़ मत काटो और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाये ! इसमें आप उनकी मदद कर सकते है ! इसमें आप उन्हें बहुत से आईडिया दे सकते है, अपने घर में गार्डनिंग कैसे कर सकते है या फिर अपने छत पर कैसे कर सकते है ! उन्हें किस तरह से बचाना चाहिए, उन्हें किस तरह से मिटटी में लगाना चाहिए, इस तरह के टॉपिक पर आप आसानी से विडियो बना सकते है !
47. LIFESTYLE ADVICE
इसमें आप किसी के भी लाइफस्टाइल के बारे में बता सकते है, इसमें आपको उठने से लेकर सोंने तक के बारे में बता सकते है और इस बीच आपको हजारो टॉपिक मिल जाते है, जिसके बारे में विडियो बना कर लोगो को बता सकते है ! इस तरह के चैनल भी youtube पर बहुत कम है !
48. MAGIC TRICKS
यह बहुत कमाल का टॉपिक है, भारत में मैजिक ट्रिक्स के चैनल बहुत ही कम है, अगर आपको किसी भी प्रकार का मैजिक आता है to आप इस तरह के चैनल को जरुर बनाते, यह चैनल बहुत तेजी से ग्रो करता है और इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते है!
49. DESTRUCTIVE THINGS
आप इसमें कुछ इससे सम्बंधित वीडियोस बना सकते है, वैसे तो आप इस तरह के विडियो नही बना सकते है, लेकिन आप इसके प्राइवेसी पालिसी और नियम और शर्ते पढ़ लेंगे, तो आप आसानी से समझ जायेंगे की आपको किस तरह के विडियो बना सकते है!
50. BOOK REVIEWS
आप मार्किट में आ रहे नये किताबो का रिव्यु कर सकते है, या फिर पुराने उपन्यास के बारे में कुछ अच्छी बाते अपने अनुभव से बता सकते है ! आप लोगो को बता सकते है की आपको कौन सी किताबे पढनी चाहिए, इस तरह के विडियो आप अपने चैनल पर डाल सकते है !
Nice post thanks,