दोस्तों मेरा नाम है रोहित और आप सभी लोग पढना शुरू कर चुके है हमारा ब्लॉग Web Tricks Hindi ! मैं हमेशा आप सभी के लिए कुछ नई जानकारियों के साथ हाजिर होता हूँ ! आज हम आप सभी के लिए कुछ Best Apps For Students के लिए लाये है ! जो स्टूडेंट अपने साथ एक स्मार्टफोन रखते है तो उनके फ़ोन में ये एप्लीकेशन होना बहुत जरुरी है !
इन सभी एप्लीकेशन से आप हर वो जानकारी इकठ्ठी कर पाएंगे जो आप अपने किताब से नही कर पाते है ! इससे आपके सारे काम आसानी से हो जाते है ! ये सभी एक तरह से Educational Apps है ! तो आइये देखते है की कौन से है वो Application
Best Apps for Students Free Apps
Wikipedia
इस एप्लीकेशन के बारे में आप सभी बखूबी जानते होंगे , अगर आप थोडा बहुत इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है ! यह एप्लीकेशन हर स्टूडेंट्स के फ़ोन में होना चाहिए ! आप जब विकिपीडिया एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो ! इसकी मदद से आप किसी भी जानकारी को आसानी से और उसके बारे पूरी वृहत जानकारी प्राप्त कर सकते है ! तथा आप इसमें कुछ न्यूज़ भी दिखते रहते है ! इसमें आपको पुरे विश्व की जानकारी मिल जाती है ! और आपको हर तरह की जानकारी मिलती है और भी बहुत कुछ सीख सकते है !
Any.Do or Task
आप हमेशा कोई काम करने से पहले उसके बारे में सोचते है ! लेकिन आप उसे बाद में भूल जाते है ! इससे आपका बहुत नुकसान हो जाता है ! या फिर आप उस काम को कही पर लिख के रख लेते है ! और कभी कभार हम लिखा हुआ भी भूल जाते है ! लेकिन आप कभी अपने मोबाइल फ़ोन को नही भूलते है ! तो ऐसे आप हमारे बताये गये Application को अपने रिमांइडर बना सकते है ! और वो आपको समय समय पर आपके काम को आपके तय समय पर आपको बताता रहेगा !
यहा पर मैं आपको 2 Application के बारे में बताया हूँ ! दोनों ही Apps बहुत अच्छे है ! इसमें Task Google का Apps है और एक Any.Do है ! आप इसमें बहुत सारे चीजे कर सकते है ! इसमें आप अपने पढने का समय , अपने खेलने का समय , अपने होम वर्क को करने का समय आप अलार्म के साथ लगा सकते है ! तो यह Best Apps for Students है !
और इसकी सबसे खास बात ये है की आप अगर 2 या 3 फ़ोन को इस्तेमाल करते है तो भी कोई दिक्कत नही है ! यह एक बार आपके Email से जुड़ने के बाद आपको हर Mobile Phone पर आपके काम की सुचना देती है जो इस Application को बेहद खास बनती है !
My CBSE Guide
आप Students है तो आपको अपने परीक्षा के लिए या फिर प्रैक्टिस के लिए पिक्षले साल के Question paper की जरुरत तो जरुर पड़ती होगी ! आपको कभी भी किसी दोस्त के पास जाने की जरुरत नही पड़ेगी और ना किसी के पास खोजने की जरुरत पड़ेगी ! बस आपको My CBSE Guide Application को Download करना है ! इसमें आप 6th Class से लेकर 12th Class के हर विषय के Question paper को देख सकते है ! और साथ में उसके सवाल भी दिए हुए होते है !
आप इस Application के मदद से आप अपना प्रैक्टिस को बहुत ही आसनी से कर सकते है और इसमें आप किसी भी साल के पेपर को देख सकते है ! तो यह आपके लिए बहुत जरुरी Application है अगर आप पढाई करते है तो !
Photo Math
यह बहुत ही मजेदार Application है ! मै जब अपने College में था तो मैं खुद इस Photo Math Application का इस्तेमाल करता था ! यह Application आपको Android और iPhone दोनों के लिए मिल जायेगा !
इस Application के मदद से आप किसी भी सवाल को सिर्फ फोटो खीचकर उसका Answer को देख सकते है !और साथ में उसका पूरा हल भी मिल जायेगा ! बस आपको अपने सवाल को इस Application से उसका फोटो खीचना है और उसके तुरंत बाद उसका जबाब आपको मिल जाता है ! तो यह एक Best Application है Students के लिए !
लेकिन मैं आपको इस एप्लीकेशन को ना ही इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा ! क्योकि आप खुद से जितना सवाल को हल करेंगे ! आपका Maths पर पकड़ उतनी अच्छी बनेगी !
Exam Countdown
जैसे की आप इस Application के नाम से ही पता चल रहा होगा की ये किस काम में आने वाली एप्लीकेशन है ! आपका Exam अगर नजदीक आता है तो आप इस Application के मदद से आप अपने Exam Date को सेट कर सकते है ! और ये एप्लीकेशन आपको हर रोज ये बताती है की अब आपके Exam में कितने दिन और बचे ! इससे आपको पता चलता है और साथ में आप समय के अनुसार अपनी पढाई पूरी कर लेते है ! तो भी एक जरुरी Application है Students के लिए ! आप इसे किसी भी काम में ले सकते है जिसमे आपको CountDown का इस्तेमाल करना होता है !
Microsoft Office Lens
ये एक ऐसा जिससे आप अपने Book या किसी भी Documents का Screenshot लेकर उसको PDF File में बना सकते है ! तो आपके लिए बहुत जरुरी Apps है ! हम सभी को कभी ना कभी टी इसकी जरुरत तो पड़ती ही है !
Maths Tricks
ये Application उन Students के लिए बहुत जरुरी है को Student किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है !इस Apps के अन्दर आपको बहुत से Easy Tricks मिल जाते है ! आप किसी भी कैलकुलेशन को आसन तरीके से कैसे हल कर सकते है ! इसमे आपको बहुत से Tricks दिए गये है !इसमें आपको हर चैप्टर के फोर्मुला और सवाल को कैसे जल्दी और आसन तरीके से हल किया जाए ये बताया गया है ! जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है !
English -Hindi Dictionary
देखा जाए तो हमारे भारत में रहने वाले students की सबसे ज्यादा समस्या वाला विषय है English है ! और आपको English तब तक नही आ सकती है जब तक आप Word Power अपनी मजबूत नही कर लेते है ! आप हर समय अपने किताब या फिर डिक्सनरी लाकर घूम नही सकते है ! लेकिन आप अपने मोबाइल फ़ोन की हमेशा अपने साथ रखते है तो आप English – Hindi Dictionary को अपने फ़ोन में download कर सकते है ! और आपको किसी भी English Word का हिन्दी मिल जायेगा और किसी भी hindi शब्द का English Word आसानी से मिल जाता है ! इससे आपका Word Power मजबूत होता है !
और आप इस एप्लीकेशन की अपने फ़ोन में ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है !तो ऐसे में ये बहुत काम की Application है , जिसे हर Students के फ़ोन में यह एप्लीकेशन होनी चाहिए ! इसमे आपको हर दिन कुछ नये Word के बारे में तथा उससे बने वाक्य को भी समझाया जाता है !
Forest Apps
दोस्तों यह कोई Educational Application तो नही है , लेकिन Students के लिए एक बेहतरीन Application है ! अक्सर ये देखा जाता है की जब हम पढाई करने बैठते है तो बीच – बीच में हम अपने Mobile को जरुर देखते है ! इससे हमारी पढाई बीच – बीच में रुक जाती है ,जो की अच्छा नही होता है ! आप इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फ़ोन से एक निर्धारित समय के लिए अपने आप को अपने फ़ोन से दूर रख सकते है !
इस Application को एक Game की तरह समझ सकते है !इसमे आपको एक छोटा सा Plant (पौधा ) मिलता है !आप जब इस Application को चालू करके अपने से दूर रखते है तो आपके पौधा अपने आप बढ़ा होने लगता है ! अगर आप बीच में अपने फोन को छूते है आपका पौधा बढ़ना रुक जाता है ! आप इन सभी पौधों की मिलकर एक बढ़ा सा बागीचा बना सकते है !तो आप बगीचा बनाने के लिए अपने आप को अपने फ़ोन से दूर रख सकते है !और इसके लिए आपको एक दृढ निश्चय की जरुरत होती है !
Top 6 Free Apps for Students in Exam Time
बात हो रही है Smart Apps की लेकिन आपके सारे काम को बिगाड़ देते है आपके Smart Phone , अगर आप अपने फ़ोन का गुलाम बन जाते है तो ! लेकिन अगर आप अपने फ़ोन को अपना गुलाम बना लेते है तो आपको इसके बहुत सारे फायदे मिलते है !आज हम आपको कुछ ऐसे ही और Application के बारे में बताने वाले है जिससे आप अपने Smart Phone का फायदा अच्छी तरीके से उठा सकते है !
ALARMY
हर students के लिए उसके पढाई से भी ज्यादा बड़ी समस्या होती है उसका सुबह में उठाना ! रात को आपको नींद आती नही है और सुबह में आपकी नींद जाती नही है ! आप कितना भी दृढ निश्चय कर के सोये लेकिन आप तब भी नही उठ पाते है ! और आप अगर अपने फ़ोन का अलार्म लगा भी लेते है तो सुबह में Alarm बजते ही SNOOZE दबा देते है और अपने अलार्म को बंद कर देते है ! और इस चक्कर में आपके मिनटों कब घंटो में बदल जाते है आपको पता भी नही चलते है !
लेकिन आपको ये Apps सोने नही देगी Alarm बजने के बाद ! आप अन्य किसी Application में आसानी से Alarm को बंद कर देते है लेकिन आप इसमें आसानी से अलार्म को नही बंद कर सकते है ! इसके लिए आपको एक टास्क को पूरा करना होता है उसके बाद ही आप Alarm को बंद कर पाएंगे ! इसके लिए Alarm लगाते समय एक Task सेट करना होता है !उसके बाद आपको सुबह में वो टास्क पूरा करना होता है जिससे आपकी नींद आसानी से टूट जाती है ! अगर आप टास्क को नही पूरा करते है तो अलार्म बंद ही नही होगा !
MARITNATION
हमारा ये Apps CBSE और ICSE Board के Students के बीच काफी प्रसिद्ध है ! इस App में आपको Class 6 से लेकर Class 12th तक का पूरा Study Material मिल जाता है ! आपको इसी Application के अंदर NCERT के Solution , Revesion Notes , Previous Year paper , और Experts से आपके सवालों के जबाब भी मिल जायेंगे ! काफी सारे Books के Question और Answer भी इसमें मिल जायेंगे ! जैसे RS Agrwal , RD Sharma etc. और भी कई सारी Books के Question और उसके Answer आपको मिल जाते है !
SOCRATIC
कई बार मैथ्स और साइंस की प्रोब्लेम्स को सोल्व करते करते अटक जाते है और चाह कर भी उसका जबाब खोज नही पाते है ! और हम ये समझ नही पाते की किस वजह से उसके जबाब तक नही पहुच पा रहे है और गलती कहा पर हो रही है !
तो इस समस्या का समाधान आप SOCRATIC Application के मदद से कर सकते है !इस App की मदद से आप कैसे भी सवाल का जबाब खोज सकते है और साथ में आप उसका पूरा हल भी देख सकते है ! बस आपको इस Application को खोल कर उस सवाल का photo लेना है ! उसके बाद आपको Step by Step उसका जबाब मिल जायेगा ! इस Application में आप सिर्फ Maths और Science के सवाल ही नही बल्कि किसी भी विषय का जबाब खोज सकते है !जैसे History , Geography , Economics इत्यादि !
LOOK – HABIT TRACK
किसी भी स्टूडेंट्स का अच्छा रिजल्ट उसके अच्छे व्यवहार से होता है, उसकी अच्छी आदतों की वजह से होता है ! आदते सही हो जाए तो उसका व्यवहार सही हो जाता है! और उसका व्यवहार सही हो जाये तो उसका रिजल्ट अच्छा हो जाता है ! इसलिए ये एप्लीकेशन आपके लिए बहुत जरुरी है !
परीक्षा के समय पर कुछ बुरी आदते हमारा पीछा नही छोडती है ! और उस समय पर आपको अपने आदतों पर लगाम लगाना बहुत जरुरी होता है ! यह एप्लीकेशन आपकी मदद करती है आपको एक अच्छी आदत को अपनाने में , अपने अच्छी आदतों का पालन करने में और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में !
इस Application के अंदर आपको पूरी जानकारी मिल जाती है ! आप अपने Activity को देख सकते है , उसे नोटिस कर सकते है ! इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसन और यूजर फ्रेंडली है ! इसमें आप जिस अच्छी आदत को बार – बार दोहराते है उसका ग्राफ मजबूत हो जाता है ! और जिन आदतों को कम दोहराते है उसका ग्राफ बहुत कमजोर हो जाता है ! इस Apps को परीक्षा के दिनों में अपने फ़ोन में जरुर रखे !
BRAINLY Homework Help & Solver
आप अक्सर अपने बड़ो और गुरुजनों से तो ये सुनते ही होगे की ज्ञान बाटने से बढता है ! तो कुछ ऐसा ही आपको इस Application के अंदर मिलने वाला है ! हर Students कुछ ना कुछ तो जनता ही है , अगर वो किसी को कुछ बता सके और कुछ पूछ सके तो पढाई कितनी आसन हो जाएगी आप सोच भी नही सकते है !
आप इस Apps की मदद से दूसरो से Question को पूछ सकते है तथा किसी के भी सवालों के जबाब दे सकते है ! और किसी भी Question के Answer को खोज सकते है ! इसमें आप हर विषय से सम्बंधित सवाल और जबाब कर सकते है !
Microsoft Office Lens
आपके क्लास में कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिनकी तारीफ करते शिक्षक कभी नही थकते थे ! और स्टूडेंट्स के बीच में उनका धौस भी होता है !और वो होते थे जिनके सभी सभी विषय के नोट्स कम्पलीट होते थे ! और स्टूडेंट्स के मांगने पर वो बहुत भाव खाते है ! और सबके पास बारी – बारी से जाती थी ! लेकिन अब इन नोट्स को शेयर करना आसान हो गया है !
इसकी मदद से आप हर Notes को आसानी से इमेज ले सकते है और आप हर नोट्स को किसी भी फॉर्मेट में बदल सकte है !इसके बारे में मैंने ऊपर भी बता रखा है !