आज हम बात करने वाले है Best Digital Multimeter के बारे में , यह क्या होता है और हमें कौन सा खरीदना चाहिए ! जो लोग टेक्निकल फील्ड से है या फिर रिपेयरिंग से जुड़े काम करते है! वो लोग इस Digital Multimeter का इस्तेमाल करते है !
बहुत से लोगो को पता ही नही होता है की Digital Multimeter क्या होता है, और इसका काम क्या होता है! उन्होंने अक्सर दुकानों पर उसे देखा होता है लेकिन उन्हें पता नही होता है की यह Digital Multimeter है!
Digital Multimeter क्या होता है और किस काम आता है?
Digital Multimeter एक प्रकार की डिवाइस होती है, जिसे हम Voltage, Current, Resistance, Continuity मापने के लिए इस्तेमाल करते है ! इसे आप टीवी दूकान या फिर इसे किसी भी रिपेयरिंग दुकान पर देख सकते है !
इसमें दो तरह के होते है एक Analog Multimeter और दुसरा होता है Digital Multimeter! अब हम ज्यादातर Digital Multimeter का इस्तेमाल करते है, क्योकि इसकी रीडिंग सही मानी जाती है,
Analog Multimeter में आपके रीडिंग कभी = कभी उपर या नीचे हो सकती है ! इसका इस्तेमाल हम किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस में करंट को या रेसिस्टेंस को मापने के लिए करते है !
Best Digital Multimeter in Budget
वैसे तो Multimeter आपको बाजार में 150 रूपये से लेकर 3 हजार रूपये तक के मिल जायंगे ! आप अगर मार्किट से Analog Multimeter लेते है तो यह आपको 500 रूपये से कम में आ जायेगा ! लेकिन आप Best Digital Multimeter खरीदते है तो यह आपको थोडा सा महंगा पड़ता है !
आप अगर मल्टीमीटर खरीदना चाहते है तो आप Digital Multimeter को ख़रीदे, इसमें आपको प्रोटेक्शन मिल जाता है और इसकी रीडिंग काफी हद तक सही होती है !
आप इसे हमेशा बाजार से ख़रीदे आपको यह सस्ता मिल जायेगा ! अगर आप इसे ऑनलाइन लेते है तो आपको यह थोडा सा महंगा पड़ता है !