BEST FREE SEO Tools For WordPress 2020 !

आज मैं कुछ BEST Free SEO Tools के बारे में बताने वाले है , जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को Google के पहले पेज पर ला सकते है ! ये सभी Best Free  Seo Tools WordPress और Blogger के Website दोनों में मदद करते है ! तो आइये देखते है की ये कौन से ये Free Tools है !

BEST FREE SEO TOOLS FOR WORDPRESS?

ये एक Free SEO Tools है, जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट की पूरी तरह से एनेलिसिस कर सकते है , ये आपके पुरे वेबसाइट की प्रदर्शन को दर्शाता है की आपके वेबसाइट पर कितने बैकलिंक्स है , आपकी डोमेन अथोरिटी क्या है ! और आपके वेबसाइट की स्पीड को बताता है ! और ये आपके थीम्स के बारे में बताता है की आपकी वेबसाइट आपके मोबाइल , डेस्कटॉप और टैबलेट फ्रेंडली है या नही ! तो एक अच्छा SEO Tools हो सकता है !

  • Google Keyword Planner 

ये गूगल की सर्विस है , जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के लिए Keyword का चुनाव कर सकते है , इस टूल्स की मदद से आपको ये पता चालता है की उस Keyword पर कितनी ट्रैफिक है और उसमे कितना कम्पटीशन है ! और आपको ये आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छे Keyword का सुझाव भी देता है ! और आपके लोकेशन के हिसाब से आपको बताता है की आपके लिए Best Keyword क्या है !

  • KEYWORDTOOL.IO 

ये Tool मेरा सबसे पसंदिता Keyword Tool है , इस Tool की मदद से आप ये बेस्ट keyword को खोज सकता है और ये लगभग 700 keyword को एक बार में खोजता है और उस Keyword पर आने वाली ट्रैफिक के बारे में बताता है ! और उस Keyword पर क्या कम्पटीशन चल रहा है उसको भी दिखाता है ! इसे आप अपने Youtube Channel के Video के tags को खोजने के लिए कर सकते है ! ये सबसे  BEST Free SEO Tools में से एक है ! इसका इस्तेमाल आप जरुर करे !

  • Yoast SEO Plugin 

ये WordPress Website की एक Plugin है , जिसका इस्तेमाल हम अपने आर्टिकल को SEO करने के लिए करते है और अपने पोस्ट को Google के Page में किस तरह से दिखाना चाहते है उसके लिए करते है ! इसका इस्तेमाल लगभग हर Blogger करता है ! इसमें आप अपने पोस्ट के टाइटल , मेटा डिस्क्रिप्शन , और फोकस keyword के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! ये Free और प्रीमियम वर्जन दोनों ही उपलब्ध है ! ये  BEST Free SEO Tools है , अपने पोस्ट को Google  में Rank कराने के लिए !

  • Google Search Console

ये Google का ही एक प्रोडक्ट है , इसकी सहायता से अपने हर पोस्ट को Google में Index कर सकते है ! आपको सिर्फ इसमें अपने वेबसाइट का Sitemap एक बार Submit करना होता है ! उसके बाद ये Tool अपने आप हर पोस्ट को Google में index करता जाता है ! और ये आपके वेबसाइट की प्रदर्शन को भी दिखता है की आपके किस पोस्ट कर कितनी ट्रैफिक आ रही है , और साथ में ये आपके वेबसाइट की ट्रैफिक को बढाने के काम आती है !

  • Google Trends

ये प्रोडक्ट भी गूगल  का ही है , इस Tool की मदद से हम ये जान सकते है की अभी सबसे ज्यदाद Trends में क्या चल रहा है यानी Google पर दुनिया भर में सब से ज्यादा क्या Search किया जा रहा है !  और हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर अपने पोस्ट को वायरल कर सकते है ! और इसमें दो Keywords के बीच में कम्पटीशन को देख सकते है की दो सामान Keyword में ज्यादा ट्रैफिक किस Keyword पर आ रही है ! ये भी एक  BEST Free SEO Tools में है !

  • Google PageSpeed Insights 

ये Tools आपके वेबसाइट के परफॉरमेंस को चेक करता है , ये वेबसाइट के Speed के बारे में बताता है जिससे आपको पता चल जाता है की आपके वेबसाइट की स्पीड क्या है और इसे आप और बढ़ा सकते है ! क्योकि आपके Website की Speed भी SEO में बहुत ज्यादा मदद करती है !

  • Copyscape 

ये एक Free Tool है जिसकी मदद से हम अपने आर्टिकल को चेक कर सकते है की वो आर्टिकल कही से कॉपी तो नही किया गया है ! कभी कभी हम किसी लेखक को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए रखते है और उसके आर्टिकल को बिना चेक किये ही अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते है ! लेकिन मदद से आप उस आर्टिकल को चेक कर सकते है की कहीं वो आर्टिकल कॉपी तो नही है ! ये  BEST Free SEO Tools में एक है जिसका इस्तेमाल आप अपने वेबसाइट पर भी कर सकते है !

ये सभी  Best Free SEO Tools आपको Free में मिल जायेंगे ! और अगर आपने इनमे से कौन से Tools का इस्तेमाल किया है  और आपको सबसे अच्छा Tools कौन सा लगा हमें Comment करके जरुर बताये ! 

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment