Gaming Chair हर गेमर का सपना होता है, की उसका एक खुद का बेहतरीन गेमिंग सेटअप हो, लेकिन आप कितने ही महंगे सेटअप लगा लो लेकिन अगर आपके पास एक बेहतरीन Gaming Chair नही है तो आपका सेटअप बिलकुल अधुरा सा लगता है!
गेमिंग चेयर आपके पास इसलिए भी होना जरुरी होता है, क्योकि आप जब 5 से 6 घंटे बैठ कर गेमिंग करते है तो आपके सेहत पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है! अगर आप नार्मल चेयर पर बैठ कर गेमिंग करते है तो आपको बहुत ही ज्यादा गर्दन और पीठ में दर्द होने लगता है! लेकिन अगर आप गेमिंग चेयर पर बैठ कर गेमिंग करते है तो आप लगातार 8 से 9 घंटे बैठ कर गेमिंग कर सकते है ! आप इसपे चाहे जितनी देर बैठ कर गेमिंग कर सकते है! लेकिन आपके सेहत पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ता है, क्योकि गेमिंग चेयर को खास कर उसी के लिए बनाया जाता है!
पहले गेमिंग चेयर इंडिया में बहुत मुश्किल से और बहुत ही ज्यादा महंगे मिलते थे, लेकिन अब आपको यह ऑनलाइन और बहुत ही सस्ते में उपलब्ध है, पहले आपको गेमिंग चेयर के लिए 30 हजार से लेकर लाखो रूपये चुकाने होते थे! लेकिन अब इसे आप 10 हजार से शुरूआती रेंज में खरीद सकते है!
Best Gaming Chairs in India
Contents
- 1 Best Gaming Chairs in India
- 2 GreenSoul Alien Series Gaming/Desk Chair in PU Leather & Mesh (GS-720)
- 3 GreenSoul Beast GS-600 Gaming Ergonomic Chair in Fabric and PU Leather
- 4 Bantia Radius Ergonomic Racing Office Chair with Swivel Gas Lift
- 5 Aerocool AC120 AIR RGB – Gaming Chair
- 6 Circle Gaming CH80 Gaming Chair
हम आपको जिन भी गेमिंग चेयर के बारे में बताने वाले है, वे सभी चेयर्स को आप ऑनलाइन खरीद सकते है! मैंने सभी का ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवा दिया है ताकि आपको ज्यादा परेशानी ना हो !
GreenSoul Alien Series Gaming/Desk Chair in PU Leather & Mesh (GS-720)
यह गेमिंग चेयर् उन लोगो के लिए है, जो कम कीमत में एक अच्छा Gaming Chair है! GreenSoul का Gaming Chairs सबसे Best Gaming Chair माना जाता है! अगर आप मेरी माने तो यह कम प्राइस में सबसे बेहतर गेमिंग चेयर है!
यह काफी आरामदायक है, यह PU Leather, Mesh & PVC Leather का बना हुआ है! यह 110 किलोग्राम तक वजन सह सकता है! इसमें आपको ADJUSTABLE LUMBAR SUPPORT PILLOW मिल जाता है! जो आपके बैक को सपोर्ट करता है! इससे आपके पीठ में दर्द नही होता है! इसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है!
इसमें आपको STYLISH HANDLE मिल जाता है जिसमे आपको सॉफ्ट मटेरियल का पैडिंग मिल जाता है, जिसपे आप अपना हाथ आसानी से रख रकते है, इससे आपके हाथ में ज्यादा दर्द नही होता है! इसमें आपको 3 साल का वारंटी मिल जाता है! इसे आपको खरीदने के लिए थोडा मसक्कत करना पड़ सकता है !क्योकि यह ज्यादातर out of स्टॉक ही रहता है!
Highlights
- Product Dimensions: Chair Height (44.8-48.8 inches), Seat Width (19.6 inches), Seat Depth (25 inches)
- Internal frame material: Wood, Upholstery cover: PU Leather, Mesh & PVC Leather
- Color: Black-Orange
- Warranty: 3 years manufacturer’s warranty | Assembly will be provided by the brand on request, T&C* apply
- Size: Medium, Maximum weight capacity: 110 kgs
GreenSoul Beast GS-600 Gaming Ergonomic Chair in Fabric and PU Leather
GreenSoul का ये भी एक बेहतरीन Gaming Chair है, 12 हजार रूपये के प्राइस में आती है, इसमें आपको एक आरामदायक सीट और एडजस्टेबल सीट मिल जाती है! जिसे आप अपने अनुसार एडजेस्ट कर सकते है! इसमें आपको 3 साल की गारंटी मिलती है! इसमें आप आर्म्स को भी एडजेस्ट कर सकते है!
यह आपके ऑफिस और आपके स्टूडियो के लिए Best Chair है! इसमें आपको Head Support, Wheels, Recline, Swivel, Armrest, Adjustable Seat Height सबकुछ मिलता है ! इसे आप amazon और flipkart दोनों से खरीद सकते है!
Highlights
- Head Support, Wheels, Recline, Swivel, Armrest, Adjustable Seat Height
- W x H: 85 cm x 38 cm (2 ft 9 in x 1 ft 2 in)
- Frame Material: Metal
- DIY – Basic assembly to be done with simple tools by the customer, comes with instructions.
Bantia Radius Ergonomic Racing Office Chair with Swivel Gas Lift
यह गेमिंग चेयर काफी सस्ता है, वैसे तो यह प्रोफेशनल गेमिंग चेयर नही है लेकिन यह हमारे लिस्ट में इसलिए शामिल है क्योकि इस बजट में और कोई गेमिंग चेयर आपको नही मिलने वाला है! यानी की 8000 रूपये के बजट में सबसे बेस्ट गेमिंग चेयर है!
यह गेमिंग चेयर काफी आरामदायक है लेकिन आपको इसमें GreenSoul वाली फिलिंग नही आने वाली है! इसे आप अपने Office और Home में इस्तेमाल कर सकते है ! अगर आपका बजट 10 हजार से कम है तो आप इस चेयर के साथ जा सकते है! अन्यथा इसे आप रहने दे और थोड़े दिन इंतजार करके आप GreenSoul का GS-720 को खरीद ले यह काफी अच्छा है! इसके बाद आपको कोई और चेयर खरीदने की जरुरत नही होगी !
Aerocool AC120 AIR RGB – Gaming Chair
Aerocool के Gaming Chair पुरे World में बहुत ही पोपुलर है, इसके Gaming Chairs बहुत ही ज्यादा आरामदायक होता है! लेकिन यह थोडा सा महंगा होता है, लेकिन जब आप इसे खरीदेंगे तो आपको यह फिल ही नही होगा की आपने इस चेयर के ज्यादा पैसे दिए है! इसमें आपको पीठ और गर्दन को सपोर्ट मिल जाता है! जिससे आपके शरीर में दर्द बिलकुल भी नही होता है ! इसपे आप आराम से बैठ कर गेमिंग कर सकते है!
यह चेयर कार्बन फाइबर से बना होता है, इसे आप 180 डिग्री तक एडजस्ट कर सकते है ! यानी की आप इस चेयर पर आराम से सो सकते है! इसमें आपको हाथ को सपोर्ट दिया गया है और उसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है! इसमें आपको लाइटिंग इफ़ेक्ट मिल जाती है और इसमें एयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाता है! Aerocool हमेशा Professional Gamers के लिए ही Gaming Chairs को बनाती है ! अगर आपका बजट इसके लिए है तो इसे आप खरीद सकते है !
Highlights
- Equipped with RGB LED Lighting using patented fiber optic strip design
- AIR Tech increases breathability, keeping you feeling nice and cool
- Ergonomically-friendly design keeps you comfortable and relaxed
- Unique carbon fiber-style blend adds extra flair to your chair
- Fully adjustable backrest allows you to recline 180° Adjustable neck pillow and back cushion provide extra support Class-4 hydraulic gas lift
Circle Gaming CH80 Gaming Chair
Circle Gaming Chair के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे, यह कंपनी गेमिंग चेयर को बनाती है! यह प्रोफेशनल गेमिंग चेयर बनाए के लिए जाना जाता है! मुझे Circle की Gaming Chairs बहुत पसंद है!
इसमें Foam Rest Having PU + PVC Cover Material का इस्तेमाल किया जाता है ! इसे आप 90 to 180 डिग्री तक झुका सकते है, इसमे 4D Armrest दिया गया है, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है! इसमें आपको Headrest और Waist Pillow मिल जाता है! जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है !
Highlights
- Chair Type: Gaming Chair , Foam Type: ALL MOULDED, ARMREST: 4D
- Frame Color: Black, Frame Construction: Metal, Chair Cover Color: Black, Chair Cover Material
- Mechanism Type: Butterfly, Tilt Lock: Yes, Gas Lift: 100-120MM Class 4 Gas Lift
- Base: 350mm Black Paint Metal Base, Headrest/Waist Pillow: Memory Foam (Head and Lumbar Cushion), Caster Size and Material: 60MM PU Caster
इसमें आप कोई सा भी गेमिंग चेयर को खरीद सकते है! यह आपके बजट के ऊपर डिपेंड करता है की आप कौन सा चेयर को खरीदना चाह रहे है ! वैसे अगर आप लम्बे समय तक गेमिंग करते है तो आपको कोई सा भी एक गेमिंग चेयर जरुर रखना चाहिए !
आप इन्हें भी पढ़े –