आज हम आपको Laptops for Engineering Students के बार में बताने जा रहा हूँ ! वैसे तो Laptop कोई सा भी खरीद सकते है ! लेकिन अगर आप एक Engineer है तो आपकी जरुरत भी आम लोगो से कुछ अलग होती है !
इसमें आपको बहुत से Software की जरुरत होती है ! आपको आपने Laptop में कई प्रकार के ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर, कैलकुलेशन सॉफ्टवेयर चाहिए होता है ! ये सभी सॉफ्टवेयर चलाने के लिए आपको High-Performance Laptop की आवश्यकता होती है !
What kind of laptop do I need for engineering?
Contents
अगर आप इंजीनियरिंग करने जा रहे तो आपके पास जो लैपटॉप है आप उससे काम चला सकते है ! लेकिन अगर आप नया लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे है तो आप एक अच्छा लैपटॉप ले ताकि आपके कॉलेज के दिनों के साथ आपके इंजीनियरिंग पूरा होने पर भी काम आ सके!
कॉलेज के दिनों में आप लैपटॉप पर काम करने से ज्यादा आप Movies देखना पसंद करते है! आप एक रात में कई सारी Movies देख डालते है तो यह बहुत जरुरी है की आपके लैपटॉप की बैटरी बैकअप तो अच्छो होनी ही चाहिए !
इसके साथ आप Programming, Designing, Internet Surfing, इत्यादि करते है ! ये सब एक नार्मल लैपटॉप से करना बहुत ही मुश्किल होता है ! क्योकि इसके लिए आपको एक High-Configuration की लैपटॉप की जरूरत होती है !
Required Laptop Configuration for engineering?
तो पर मैं सभी Engineering Students को ध्यान में रखकर ये Table बनाया है! ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो!
Software | Component | Configuration |
Auto Cad | Ram | 4 to 8 GB |
3Ds Max | Processor | i5, i7 8th Gen. |
Revit | Operating System | Windows |
Android Studio | Graphics | 8.1 or Windows 10 |
Graphics Software | Hard Disk | 2 gb to 3 gb |
Programming Software | Display | 15.6″ |
आप जब नये लैपटॉप खरीदने जाए तो कम से कम इतनी चीजे आपके लैपटॉप में होनी चाहिए ! और बैटरी आपके लैपटॉप के कंपनी के ऊपर निर्धारित होती है ! अगर आप अच्छे कंपनी के लैपटॉप को लेना चाहते है तो आप आँख बनद कर के HP के Laptop और Dell के Laptop को खरीद सकते है ! अगर आपको कोई और कंपनी पसंद है तो आप उसका भी खरीद सकते है !
ये सभी Configuration के Laptop आपको मार्किट में 30 से 50 हजार के लैपटॉप में आपको आसानी से मिल जायेंगे ! अगर आप इसके ऊपर का बजट रखते है तो आप उसके हिसाब से अपना लैपटॉप खरीद सकते है !
Top Laptops for Engineering Students
हमने आपके लिए कुछ लैपटॉप का चुनाव किया है, जिसके नाम और कॉन्फ़िगरेशन आपके सामने बता दे रहा हूँ उसे आप देख सकते है और अगर आपको अच्छा लगे तो उसे खरीद भी सकते है !
1. ASUS TUF
Asus TUF एक Gaming Laptop है, यह आपके इंजीनियरिंग के लिए बहुत ही काम की लैपटॉप है ! यह बहुत ही पॉवरफुल , और इसकी build क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त है! इसमें आपको 8 GB रैम मिलता है ! और इसकी बैटरी लाइफ बहुत ही जबर्दस्त है!
2. HP PROBOOK 470 G5
इसमें आपको बैकलाइट कीबोर्ड मिलता है! इसका लुक देखने में बहुत ही अच्छा है! इसमें आपको Full HD Display मिलता है ! इसमें आपको FingerPrint स्कैनर भी मिलता है! इसमें आपको HD webcam मिलता है!
3. Acer Aspire R 15
यह खास आपके लिए ही बनाया गया लैपटॉप है ! इसकी परफॉरमेंस काफी गजब की है और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है! इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है !
4. Asus Zephyrus S GX502GW
यह भी एक गेमिंग लैपटॉप है ! इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है ! इसमें आपको कीबोर्ड में वाइटलाइट मिलती है ! इसमें आपको IPS Display मिलता है !
5. Lenovo ThinkPad X1 Carbon
यह Lenovo Company की लैपटॉप है जो की काफी अच्छी है ! यह भी एक गेमिंग लैपटॉप है यह आपके लिए एक बहतरीन लैपटॉप है ! आप इसके अधिक जानकारी के लिए इसके नाम पर क्लिक करे !
निष्कर्ष :-
आप इंजीनियरिंग कर रहे है तो आपको पता होगा की आपकी जरुरत क्या है और आपको कसी लैपटॉप की जरुरत है ! आप उसके हिसाब से कोई लैपटॉप खरीद सकते है ! अगर आप इससे ज्यादा Professional Laptop खरीदना चाहते है तो आपको Apple Company का Laptop खरीद सकते है,
लेकिन आपको यह काफी महंगा पड़ने वाला है और आप इसमें बिना रूकावट के कोई भी सॉफ्टवेयर आसानी से चला सकते है !