How to Find The Best Micro Niche for Blogging and Affiliate Marketing

नमस्कार दोस्तों मेरे नाम रोहित है , आज मैं आप सभी को Best Micro Niche के बारे में बताने वाला हूँ ,जिससे आप एक Micro Niche Select करके आप Blogging और Affiliate Marketing कर सकते है, और आप भी पैसे कमा सकते है !

What is Best Micro Niche

दोस्तों किसी के लिए भी कोई चीज़ तब Best होती है जब वो उससे कुछ कमा सके या उससे कुछ अपने लिए फायदा ले सकते ! आपके लिए Best Micro Niche वो हो सकती है जिसे आप आसानी से google में रैंक करा सके और कुछ Affiliate Marketing करके पैसे कमा सके ! जिस Niche पर कॉम्पटीशन कम होगी और सेल ज्यादा होगी वो आपके लिए Best Micro Niche होगी ! जिसे आप आसनी से रैंक करके पैसे बना सकते है !

What is Micro Niche Blogging

How to Find The Best Micro Niche

सबसे पहले दोस्तों जिन लोगो को नही पता है की Micro Niche Blogging क्या होती है और कैसे काम करती है और कैसे उससे पैसे कमाए जाते है वो जान लेते है ! ब्लॉग्गिंग करने में लोग सबसे बड़ी गलती करते है अपना Niche चुनने में ! Niche एक वो टॉपिक होता है जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग लिखते है ! जैसे Tech , आप Tech Blog में आप सब कुछ लिखते है ! तो यहा पर Tech एक Niche ना होकर एक Brand होता है ! लेकिन आप किसी Particular Topic के ऊपर काम कर रहे है तो वो आपकी Niche होगी ! जैसे आप Tech में सिर्फ मोबाइल के बारे में बताते है तो मोबाइल आपका Niche हो गया !

आपने Mobile का जो टॉपिक चुना आप सिर्फ उसी के बारे में लिख रहे है , लेकिन उस Mobile टॉपिक के अंदर भी से बहुत से टॉपिक है ! जैसे , Android , Windows Phone , APPLE , Blackberry इत्यादि ये सभी एक टॉपिक हो सकते है MObile के अंदर तो ये सब आपके लिए Micro Niche हो गया !

Advantage of Micro Niche

हमने जान लिया की Micro Niche क्या होता है , लेकिन अब हम जानेगे की Micro Niche के फायदे क्या होते है !

  • Micro Niche का सबसे बड़ा फायदा ये है की इस क्षेत्र में कॉम्पटीशन बिल्कुल भी नही है !
  • इसे आप Google में आसानी से रैंक करा सकते है !
  • इससे आप काफी ज्यादा और काफी कम समय अच्छा पैसा कमा सकते है !
  • और इससे बड़ा फायदा यह है की आप सिरद 2 से 3 हफ्ते में ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे !
  • इसमें आप ब्लॉग्गिंग के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है !
  • Adsense के Affiliate से पैसे कमा सकते है !

How to Find Your Best Micro Niche

आपको Micro Niche चुनने के लिए सबसे पहले आपको खुद से पूछना होगा की आपको किस चीज़ के बारे में ज्यादा जानकारी है ! आप किस टॉपिक के ऊपर ज्यादा से ज्यादा लिख सकते है और अच्छा लिख सकते है ! आपको कोई Niche चुनने से पहले आपको काफी रिसर्च करना पड़ेगा तभी आपको कुछ अच्छा Niche मिलेगा ! आपको ये कोई नही बतायेगा की कौन सा Niche अच्छा है अगर उसे कुछ पता चल जायेगा तो वो आपको क्यों बतायेगा ! इसके लिए आपको खुद ही रिसर्च करना पड़ेगा !

जब आप कोई Niche Select करे तो ये जरुर चेक करे की उसका हर महीने ट्रैफिक कितना आ रहा है और कितने लोग उसे सर्च कर रहे है ! तो दोस्तों आपको इसमें कोई जल्दीबाजी नही करनी है आपको आराम से Niche पर रिसर्च ,करके ही सेलेक्ट करे ये आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है !

Find Best Micro Niche for Affiliate Marketing

दोस्तों अगर आपको Micro Niche के सिलेक्शन में कोई परेशानी आ रही है तो आ इस वेबसाइट की मदद से आप अपने लिए किसी भी टॉपिक के ऊपर Niche का चुनाव कर सकते है ! ये आपको हर तरह से Categary से आपके लिए Niche लेकर आता है ! इससे आपको एक आईडिया लग जाता है की आपको किस Niche के ऊपर काम करना चाहिए !

वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको बहुत सारी केटेगरी आपको मिलेगी ! उसके बाद आप जिस टॉपिक पर Niche सेलेक्ट करना चाहते है उसपे आप क्लिक करे ! क्लिक करते ही उस टॉपिक से जुड़े जितने भी Niche होंगे वो आपके सामने आ जाते है ! उसमे से आप अपने Research के अनुसार अपना Best Micro Niche का चुनाव कर सकते है !

जैसा की आप ऊपर के Image में देख रहे है की जब मैंने Computer की Category पर Click किया तो उससे जुड़े बहुत सारे Micro niche मिल गये ! इसमें से आप किसी भी Niche पर Research कर सकते है !

  • 10 GIGABIT NETWORK CARDS
  • COMPUTERS FOR GRAPHIC DESIGN
  • DDR4 MEMORY WITH RGB
  • BEST DESKTOP COMPUTERS
  • MACS FOR VIDEO EDITING
  • MINI PERSONAL COMPUTERS
  • BEST RGB CPU COOLERS
  • RGB MECHANICAL KEYBOARD
  • TOUCHSCREEN DESKTOP COMPUTERS
  • WI-FI ADAPTERS FOR GAMING
  • WRIST PADS KEYBOARD
  • BLUETOOTH MICE
  • CHROMEBOXES
  • COMPUTER VACUUMS
  • DD-WRT ROUTERS
  • ERGONOMIC MICE
  • LAP DESKS
  • LASER MICE
  • MONITOR PRIVACY FILTERS
  • NETWORK CABLE TESTERS
  • RUGGED HARD DRIVES
  • SPANISH SOFTWARE
  • THERMAL PASTES
  • TOUCH MICE
  • USB CARD READERS
  • USB DVD DRIVES
  • USB HUBS
  • USB HUBS FOR MACS
  • VERTICAL MICE
  • VIRTUAL KEYBOARDS
  • WI-FI BOOSTERS
  • WIRELESS KEYBOARD AND MICE
  • WIRELESS MICE

How to Create a Micro Niche Website

आपको कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सावधानी बरतनी चाहिए ! लेकिन जब आप किसी Micro Niche के ऊपर कोई वेबसाइट बनाना चाहते है आप हमेशा इन बातो का ध्यान जरुर रखे ! क्यों अगर आप in बातो का ध्यान नही रखेंगे तो आप बाद में बहुत परेशान हो जायेंगे तो आप इन बातो का ध्यान जरुर रखे !

  • आपको Niche Website बनाने से पहले उससे मिलता जुलता Domain खरीदना चाहिए ! जैसे आप Computer Ram के ऊपर अपना Website बनाना चाहते है तो आप best computer ram .com रख सकते है , ये मैंने सिर्फ आपको बताने के लिए रखा है ! आप Domain Godaddy या Bigrock या कही से भी खरीद सकते हो !
  • आप अपना वेबसाइट Blogger पर कभी ना बनाये , आपको हमेशा WordPress Plateform पर ही अपना Website बनाना चाहिए !
  • आप अपने Website के लिए अच्छा Hosting ले ताकि उसके Speed पर कोई प्रभाव ना पड़े और आपकी Site कभी Down ना हो !
  • इसके बाद आपको अच्छा सा Themes का चुनाव करना है ! जो Responsive Themes हो , ताकि आप जब किसी भी Device में उसे खोले तो वो आसानी से खुल जाए !

How to SEO and Rank Your Micro Niche Website

इसमें आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण चीजो के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने वेबसाइट को Google में आसानी से रैंक करा सकते है ! क्योकि जब तक आपका Website Rank नही करेगा तब तक आपके वेबसाइट बनाने का कोई भी फायदा नही है ! तो आइये देखते है की आपको किस तरीके से रैंक कराना है !

  • आपको किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए आपको WordPress पर Website बनानी होगी ! तभी आप किसी भी वेबसाइट को रैंक करा सकते है ! अगर आप Blogger पर Website बनाते है तो वो कभी उतने अच्छे से रैंक नही कर पाती है !
  • आप WordPress में SEO Plugin का इस्तेमाल कर सकते है !
  • आपको अपनी साईट को Google Search Console में जोड़ना है !
  • और आपके लिए सबसे ज्यादा और महत्वपूर्ण है आपके वेबसाइट के लिए ! आपको 5 बहुत लम्बे लम्बे आर्टिकल लगभग 5000 वर्ड से ज्यादा का और लगभग 5 आर्टिकल 1000 से 1500 वर्ड के लिखने है !
  • आपको आर्टिकल में Quality Article होनी चाहिए ! ताकि जो पढ़े उसे लगे की हां आपने जो बतायी है वो सही है !
  • आप अपना आर्टिकल हमेशा English में लिखे ताकि वो सभी देशो में Rank हो सके ! अगर आप हिन्दी में लिखते है तो आप सिर्फ इंडिया में ही रैंक कर पाएंगे ! जो आपके लिए अच्छा नही है !
  • आप बीच – बीच में आर्टिकल को लिखते रहना है !
  • आप अपने वेबसाइट के लिए Quality Backlinks बनाते रहिये ! या फिर आप Guest Post भी लिख सकते है ! इससे आपके Website Traffic और Domain Athority दोनों बढ़ जाती है , जिससे आपकी वेबसाइट जल्द रैंक हो जाती है !

Some Blog Niche Ideas List

Accessories ApparelApparel For KidsApparel For Men
ApplianceAutomotiveAutomotive AccessoriesAutomotive Tools
BabyBath BeautyBedding
Bike & ScooterBinocular & ScopeBoatingBooks
Books: FictionBooks: Non Fiction Books: TextbooksCamera
Camera AccessoriesCampingCleaningCoffee & Tea
Computer AccessoriesComputer MonitorsComputers Creative Arts
DecorDental Dogs Electronics 
Fishing FitnessFood & Drink Footwear 
FurnitureFurniture For IndoorsFurniture For KidsFurniture For Outdoors
GamingGarden Garden Power ToolsGifts
Gym Equipment Hair Care Health Home
Home Audio HuntingIndoor GamesKitchen 
Kitchen Cookware Kitchen Electronics Kitchen UtensilsLaptop Computers
Lighting LuggageMedical SuppliesMobile Audio 
Mobile ElectronicsMusicMusical InstrumentsOffice
Office ElectronicsOffice FurnitureOutdoor CookingOutdoor Games
OutdoorsPetsPoolPower Tools 
Printing & ScanningRecording Equipment RoboticsShaving & Beard
SportsStationeryTelevisionToddler
ToolsToysToys For Big KidsToys For Little Kids 
Water SportsWinter Sports Woodworking

Disadvantage of Micro Niche Website

दोस्तों अभी तक आपने इसके फायदों के बारे में जाना है लेकिन इसका एक नुकसान भी है ! जिससे आपको हमेशा बचना चाहिए ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत ना आये ! आपको कभी भी किसी भी कंपनी से मिलता जुलता डोमेन नही लेना चाहिए ! क्यों वो बड़ी कंपनी आपके वेबसाइट को कभी भी डाउन करा सकती है !

आपको कभी भी अपनी Micro Niche Website को किसी बड़े कंपनी से मिलता जुलता वेबसाइट नही बनाना है ! इससे आप हमेशा सावधान रहिये क्योकि वो आपके ऊपर FIR भी करा सकती है ! या फिर आपकी साईट को डाउन कर सकती है !

तो दोस्तों आज हमने जाना की किस तरह से एक Micro Niche Website बनाते है और उसे किस तरह से Google में Rank कराते है ! दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने Facebook और Whatsaap पर दोस्तों को जरुर शेयर करे ! और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में जरुर पूछे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment