Best SEO Plugin For WordPress ! Rank Your Website !

हर कोई अपने वेबसाइट को Google में Rank करवाना चाहता है ! और आपका Website अगर WordPress पर बना है तो आप इन Best SEO Plugin का इस्तेमाल करके आप अपने Website को Google में Rank करवा सकते है !  आप इन सभी Best SEO Plugin का Use करके अपने आर्टिकल Google के पहले Page पर First आर्टिकल ला सकते है !  तो आइये देखते है ~

Best SEO Plugin For WordPress?

  •  All in One SEO Pack

दोस्तों आपको इसमें हर वो चीज़ मिल जाती है , जिससे आप अपने वेबसाइट को Google में Rank करा सकते है ! इस Plugin में आपको Focus Keyword , Meta Discription, और इसमे आपको Title Setting मिल जाती है ! Title tag और भी बहुत सारी चीज़ मिल जाती है ! जिससे आप अपने आर्टिकल को को SEO कर सकते है ! इसे आप अपने हर आर्टिकल के लिए इस्तेमाल कर सकते है

  •  Popups, Welcome Bar . Option and Lead Generation Plugin – Icegram

दोस्तों इस Plugin का नाम थोडा सा बड़ा है , इसे आप अपने e – कॉमर्स वेबसाइट पर लगा सकते है ! इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट पर एक बैनर दिखा सकते है ! और इसकी सबसे खास बात ये है की आप इस बैनर को अपनी तरह से बना सकते है और आप डायरेक्ट बैनर में ही लिंक दे सकते है ! इसका इस्तेमाल आप किसी भी ऑफर को बताने या किसी भी चीज़ को हाईलाइट करने के लिए कर सकते है ! और ये  Best SEO Plugin में से एक है ! इसे आp जरुर इस्तेमाल करे !

  • OneSignal – Free Web Push Notification

अगर आप WordPress की Website का इस्तेमाल करते है तो आप इसके बारे में जानते होंगे ! दरसल इसका इस्तेमाल हम अपने विजिटर को नोटिफिकेशन भेजने के लिए करते है ! जैसे आप जब भी अपने वेबसाइट पर कुछ Update करते है या फिर कोई नया आर्टिकल लिखते है तो उसे आप अपने विजिटर के पास इस Plugin की मदद से जो विजिटर ऑनलाइन है उसे भेज सकते है !  और इससे आप अपने वेबसाइट की ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ा सकते है !  इसमें आपको Mobile Push ,  Email Push , और साथ में Web Push Notification का सुविधा मिलता है ! इस  Best SEO Plugin  का मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ ! और आप भी हमारे नोटिफिकेशन बेल को जरुर दबा दे !

  • Really Simple SSL

ये Plugin है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है , और ये बहुत ही जरुरी है हो गया है Google के नये Update के बाद ! ये Plugin आपकी वेबसाइट को Secure बनाती है ! क्योकि अगर आपके वेबसाइट पर कोई पेमेंट गेटवे है तो कोई भी शख्स आपके वेबसाइट पर जाने से डरेगा ! और उसपे पेमेंट नही करेगा ! लेकिन आप इस plugin का इस्तेमाल करते है तो आपकी वेबसाइट पर Secure का सिम्बल मिल जाता है ! इसमें आपको http से https मिल जाता है ! इस Plugin का मतलब ये नही है की ये आपको SSL प्प्रोवाइड करता है , ये आपके SSL को हर बार कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट को खोलता है तो उसे हर बार दिखाने का काम करता है !

  • All in – One  WP Migration

ये Plugin भी एक शानदार Plugin है ! कभी – कभी हमारे साथ ऐसा होता है की हम जब ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर आते है तो अक्सर हम अपने डाटा डिलीट कर देते है ! या कभी हमे मौका नही मिल पाता है की हम उसे डाउनलोड कर ले , और डाउनलोड भी कर ले हम उसे दोबारा से वर्डप्रेस में सेट करना , इस Plugin की मदद से आप अपने डाटा को बहुत ही कम समय में कॉम्प्रेस Zip File में डाउनलोड कर देता है ! इससे आपको फायदा ये होता है की आप कभी भी अपने वेबसाइट में कोई बदलाव लाना चाहते है तो आप सिर्फ एक क्लिक में सारे डाटा को कम समय में डाउनलोड कर सकते है ! ये एक कंप्रेस करने के लिए एक  Best SEO Plugin  है !

  • Live Chat with Facebook Messenger

इस Plugin का नाम देखने से आपको पता चल गया होगा की ये Plugin आपके किस काम आने वाला है ! इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट में Facebook Chat Here का बॉक्स लगा सकते है और अपने विजिटर के साथ आसनी से बात कर सकते है ! और इसमें आपको सभी सोशल मीडिया शेयर बटन मिल जाता है ! और ये काफी अच्छा plugin है ! इसे आप अपने वेबसाइट पर जरुर इस्तेमाल करे ! यह एक  Best SEO Plugin  हो सकता है , आपको अपने विजिटर से संपर्क करने के लिए !

  • Yoast SEO

इस plugin के बारे में हर वर्डप्रेस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाला ब्लॉगर जानता है ! और जो लोग नही जानते है मैं उन्हें बता दूँ की इस plugin की सबसे खास बात ये है की जब हम अपने आर्टिकल को लिखते है तब इसे हम अपनी आर्टिकल को गूगल के पेज में जिस तरह से दिखाना चाहे दिखा सकते है ! इसमें आप अपने आर्टिकल के टाइटल , मेटा डिस्क्रिप्शन , सब कुछ दिखा सकते है , इसे हम अपने हिसाब से सेट कर सकते है ! और एक  Best SEO Plugin है , जिसे हर किसी को इस्तेमाल  करना चाहिए !

  • WPS Hide Login

ये मेरा  Best SEO Plugin में से एक है , आपने हमेशा सुना होगा की मेरी वेबसाइट हैक हो गयी है ! या उसे कोई एक्सेस कर रहा है ! इसका सबसे खास बात ये है की आपके Login Url को बदल देता है ! जिससे कोई भी आपके Login Page को खोल नही सकता है ! इसमें होता क्या है की आप जब भी अपनी वेबसाइट को Login करते है तब आपको अपने वेबसाइट के Url के साथ /wp-admin लगाना  होता है और आपकी Website का Login Page खुल जाता है ! लेकिन इस Plugin के बाद अपने Login Page के Url को अपने हिसाब से बदल सकते है ! जब कोई आपके Login Page तक पहुचेगा ही नही तो आपकी Website कोई एक्सेस ही नही कर पायेगा ! इस Best SEO Plugin का इस्तेमाल आप भी अपने WordPress Website के Security के लिए कर सकते है !

  •  WP Fastest Cache

ये Plugin एक वेबसाइट के बहुत ही महत्वपूर्ण है , जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आता है और वो आपके वेबसाइट पर कुछ भी खोलता है तो उसके लिए जो मेमोरी का इस्तेमाल करता है वो सब आपके वेबसाइट पर ही इस्तेमाल करता है , जिससे आपके वेबसाइट की लोडिंग टाइम बहुत ही धीमी हो जाती है ! अगर कोई भी इस Plugin का इस्तेमाल करता है तो वो अपने वेबसाइट की Loading Time को लगभग 50 % तक बढ़ा सकते है ! इस Plugin के इस्तेमाल से जो कोई भी आपके वेबसाइट पर विजिट करता है तो जो मरोरी और प्रोसेस होगा उसके मोबाइल या उसके कंप्यूटर से होता है , जिससे आपके वेबसाइट कोई भी प्रभाव नही पड़ता है !

  • Tidio Live Chat

ये भी एक Online Plateform जिसे आप अपने विजिटर से डायरेक्ट संपर्क कर सकते है ! इसका सबसे बड़ा फायदा  e-कॉमर्स वेबसाइट को होता है ! इस plugin की मदद से आप ये पता कर सकते हो की आपके वेबसाइट पर कितने विजिटर है और हर विजिटर किस पेज , या किस आर्टिकल पर है !  और आप पता लगाकर आप अपने विजिटर को कोई भी सुझाव दे सकते है ! इससे आप अपने विजिटर को ट्रैक कर सकते हो की वो आपके वेबसाइट पर से क्या करना चाह रहा है और आप उसकी मदद कर सकते है !

  • Smush Image Compression and Optimization

जैसा की आपको पता चल ही गया होगा की ये Plugin किस काम आने वाला है ! कभी कभी जब हम वेबसाइट पर कोई फोटो को अपलोड करते है तो उस फोटो की साइज़ बहुत ज्यादा होती है , और हमारी वेबसाइट थोड़ी देर में प्रदर्शित करती है ! जिससे हमारे वेबसाइट पर प्रभाव पड़ता है ! लेकिन इस plugin की मदद से आप किसी भी फोटो को जब अपलोड करेंगे तो फोटो की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव न डालते हुए उस फोटो की साइज़ को बहुत ज्यादा कम कर देता है ! जिससे हमारी वेबसाइट की Loading Time पर कोई प्रभाव नही पड़ता है ! आपके फोटो की साइज़ को कम करने के लिये एक  Best SEO Plugin  हो सकता है !

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको  Best SEo Plugin के बारे में बताया हूँ ! और सबसे बड़ी बात है ये है की ये सारे pLUGIN बिल्कुल FREE है ! दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरुर पूछे ! 

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment