Best UPS for PC in 2019 (हिन्दी में)

आज हम आपको कुछ Best UPS for PC के लिए बताने वाले है , और उसके कीमत के साथ साथ आपको उसके बारे में पूरी जानकारी भी देने वाले है ! कंप्यूटर यूजर हमेशा UPS को लेकर कंफ्यूज रहता है की उसके कंप्यूटर के लिए Best UPS कौन सा है , तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही Best UPS for PC के बारे में बताऊंगा, जिसे आप बिना सोचे समझे खरीद सकते है!

ज्यादा तर लोग अपने कंप्यूटर में यूपीएस का इस्तेमाल नही करते है , और काफी सारे लोगो को पता भी नही होता है की यूपीएस क्या होता है, तो उसके बारे में भी आप सभी को थोडा बहुत जानकारी देंगे की UPS क्या होता है और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है !

UPS क्या होता है, और इसका इस्तेमाल क्यों होता है?

UPS का Full Form होता है “Uninterruptible Power Suply” होता है। और UPS का हिन्दी में Full Form अबाधित विद्युत आपूर्ति होता है ! इसके इस्तेमाल करने से आपके कंप्यूटर को मिलने वाली पॉवर कटती नही है यानी interrupted नही होती है ! आपको लगातार 220 वोल्ट की बिजली मिलती रहती है ! या आपके कंप्यूटर को जो बिजली की खपत है वो उसे लगातार मिलती रहती है !

UPS के इस्तेमाल ना करने से आपके कंप्यूटर को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है ! अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है और अचानक से बिजली कट जाती है तो आपका कंप्यूटर तुरन्त बंद हो जाता है! इसमे आप जो भी काम कर रहे होते है वो आपका सारा डाटा ख़त्म हो जाता है , तो उसके बचाने के लिए UPS का इस्तेमाल किया जाता है ! और अपना काम खत्म करने के बाद अपने कंप्यूटर को शटडाउन कर सके !

आपका बिजली कट होने के बाद यूपीएस आपके कंप्यूटर को 4 से 5 मिलिसेकंड में आपके कंप्यूटर को बिजली देना शुरू कर देता है! जिससे आपके काम कर रहे डाटा का कोई नुकसान नही होता है ! तो आपको ये फायदा मिलता है यूपीएस लगाने के !

UPS के जगह आप इन्वर्टर का इस्तेमाल

अगर आपके घर में इन्वर्टर लगा हुआ है तो आपको यूपीएस की कोई जरुरत नही पड़ती है , क्योकि आज के समय में जो इन्वर्टर आपको मिलता है ठीक यूपीएस की तरह ही कार्य करता है ! आपकी पॉवर कट होने के बाद आपका इन्वर्टर भी आपको 4 से 5 मिलिसेकंड में आपको बिजली की आपूर्ति कर देता है!

लेकिन बहुत से लोगो को फिर भी यह समस्या आती है की बिजली के कटने के उनका इन्वर्टर सही से काम नही करता है और उनका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाता है ! तो उसका सबसे बड़ा कारण यह होता है , की उनका जो इन्वर्टर लगा होता है वो घर के किसी कोने में लगा होता है और वो उनके कंप्यूटर से बहुत दूर होता है , इसलिए उसका रजिस्टेंस बढ़ जाता है और पॉवर की आपूर्ति थोड़ी देर के बाद होती है , इसलिए उनका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाता है ! तो इसका समस्या दूर करने के लिए आप अलग से एक तार (वायर ) अपने कंप्यूटर के लिए आये और अपने कंप्यूटर से जोड़ दे ! इससे आपकी समस्या तुरंत दूर हो जाती है!

Best UPS for PC in 2019-20

आप जब भी मार्किट में जाते है तो आपको सबसे ज्यादा UPS Zebronics का देखने को मिलता है ! आप जब भी UPS ख़रीदे तो आप उसे हमेशा मार्किट से ही ख़रीदे , क्योकि यह आपको ऑनलाइन थोडा सा महंगा मिल सकता है ! क्योकि UPS का जो वजन होता है वो थोडा सा ज्यादा होता है ! इसलिए उसकी प्राइस थोड़ी ज्यादा होती है ! यहाँ पर हम आपको जो भी UPS के बारे में बताने वाले है वो सभी आपको कम दामों में अच्छा और ज्यादा पॉवर देने वाले UPS के बारे में बता रहे है !

1. CHAMPION UPS 800VA (Home, Shop & Office)  

यह UPS आपको ऑनलाइन 2700 रूपये का ऑनलाइन मिलता है , इसका पॉवर बैकअप 15 से 20 मिनट होता है ! इसे आप मार्किट से खरीदते है तो हो सकता है यह आपको थोडा सस्ता मिल जाए !

BrandChampion UPS
ColourBlack
Item Height14 Centimeters
Item Width9 Centimeters
Item Weight4.5 Kg
Product Dimensions30 x 9 x 14 cm
Item model numberUPS-800
Battery Descriptionbattery_type_12v

इसमे आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है ! अगर आपका यूपीएस 2 साल के अंदर ख़राब हो जाता है तो आपको कंपनी के द्वारा रिपेयर करके या फिर आपको नया यूपीएस दे दिया जाता है ! अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

2. Numeric UPS Digital 600EX-V

यह भी एक ब्रांडेड UPS है , जिसकी ऑनलाइन कीमत 2195 रूपये है ! जो की आपको काफी कम कीमत में मिल रहा है !

BrandNumeric
Item Weight4.25 Kg
Package Dimensions27.9 x 14.2 x 10.1 cm
Item model numberDigital 600EX-V

यह एक माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड डिजाईन है ! इसमें आपको ओवरलोड प्रोटेक्शन भी मिल जाता है ! इसमें आपको 20 से 30 मिनट का बैटरी बैकअप मिल जाता है ! इसमें आपको 3 आउटपुट मिलता है ! इसमें आपको 2 साल की कार्ड की गारंटी और 2 साल की बैटरी की गारंटी मिलती है !

Best UPS for Gaming PC

यह आपके Gaming PC के लिए एक Best UPS है ! इसका नाम APC BX600C-IN 600VA/360W UPS System for Personal Computers, Home Entertainment है ! इसमें आपको बहुत से अच्छे फीचर मिल जाते है ! इसमें आपको 4 से 6 घंटे की बैटरी बैकअप मिलती है ! यह आपको लगभग 3 हजार रूपये के आसपास पड़ती है ! यह Best UPS for PC है !

  • APC by Schneider Electric is the world’s leading Brand in UPS
  • Ideal Power Protection & Backup for up to 0 Watt of load for Desktop PC, LED TV, Router, Home Entertainment, etc
  • Wide input voltage window (V to 90V)
  • Inbuilt AVR (Stabiliser) & smoothly run equipment at high as well as low voltage
  • Three battery-backed outlets with continuous surge protection
  • Contemporary design, Compact size with High-speed charging (- Hrs)
  • BIS Certified
  • Battery Saver: Increases battery life up to two times Experience consistent runtime through the battery life
  • Two Years Warranty(Replacement)

इसे खरीदने के लिए या इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहा पर क्लिक करे !

इसमें आपको इस्त्ने फीचर मिल जाते है , इसमें आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है ! अगर दोस्तों आपको यह आर्टिकल Best UPS for PC अगर पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! और अगर आपको Best UPS for PC के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment