नमस्कार दोस्तों ,
आज के इस लेख में आपको Bhavisya Puran के बारे में बताने बाले है ! ऐसा मन जाता है की , वेद भारत की आत्मा हैं, जो ज्ञान वेदों में है , वह ज्ञान संसार के किसी भी पुस्तक में नहीं है ! Bhavisya Puran को ज्ञान का भंडार माना जाता हैं जिसे ब्रह्मा जी के द्वारा लिखा गया है !

Bhavisya Puran क्या है ?
महर्षि वेदव्यास जी द्वारा रचना की गयी 18 महापुराणों में से एक बहु चर्चित ‘पुराण’ भविष्य पुराण है ! यह पुराण और सभी पुराणों में से भिन्न है !
ये पुराण भारतीय संस्कृति ज्ञान-विज्ञान,परंपरा के सबसे बढ़िया स्तोत्र हैं ! महर्षि वेदव्यास ने जनमानस के कल्याण हेतु ब्रह्मा द्वारा रचित,पुराण का पुनर्लेखन और सम्पादन करके इसके श्लोकों की संख्या सौ करोड़ से घटाकर चार लाख तक कर दिया !
विद्वानों के अनुसार इस पुराण में मूलतः पचास हजार श्लोक थे, लेकिन वर्तमान में केवल 129 अध्याय और अठ्ठाइस हजार (28000) श्लोक ही उपलब्ध रह गये हैं !
Bhavisya Puran का सामाजिक व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली
यह भविष्य पुराण में पंच देव में परिगणित सूर्य की महिमा, उनके स्वरूप, परिवार, उपासना पद्धति आदि का बहुत ही बढ़िया से वर्णन किया गया है !
यह भविष्य पुराण में बहुत सरे चीजो को वर्णन किया गया है जैसे -भारतीय संस्कृति , संस्कार, तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली पर विस्तार रूप से वर्णन किया गया !
इस पावन पुराण में सुनने योग्य बहुत ही अद्भूत कथायें, वेदों एवं पुराणों की उत्पत्ति, गुरूमहिमा, काल-गणना, युगों का विभाजन, सोलह-संस्कार, गायत्री जाप का महत्व, यज्ञ कुण्डों का वर्णन, मन्दिर निर्माण आदि विषयों का विस्तार रूप से वनित है !
2000 वर्षों की भविष्यवाणियाँ
इस पुराण को कई हजार साल पहले रचे गये थे , लेकिन इस पुराणमें लिखा गया बात सत्य शावित हुआ ! ईसा मशीह के 2000 वर्षों की अचूक भविष्यवाणियाँ हैं ! जो sach हो गया !
भविष्य के गर्भ में दबे घटना्क्रम और राजाओं, सन्तों, महात्माओं और मनीषियों के बारे में इतना सटीक वर्णन अचम्भित कर देता है।
इस पुराण में नन्द वंश एवं मौर्य वंश के साथ-साथ शंकराचार्य, तैमूर, बाबर हुमायूँ, अकबर, औरंगजेब, पृथ्वीराज चौहान तथा छत्रपति शिवाजी के बारे में बताया गया है , जो वेहद ही आर्स्चार्य जनक बात है !
भविष्य पुराण का आधुनिक भविष्यवाणियाँ
सन् 1857 में इंग्लैण्ड की महारानी विक्टोरिया के बारे में लिखा गया और आंग्ल भाषा के प्रसार से भारतीय भाषा संस्कृत के विलुप्त हो जायेगा ऐसा भविष्यवाणी भी इस भविष्य पुराण में की गयी थी ! जो सत्य हो गया !
महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित इस पुराण को इसीलिए भविष्य का दर्पण भी कहा गया है !
रविवारे च सण्डे च फाल्गुनी चैव फरवरी।
षष्टीश्च सिस्कटी ज्ञेया तदुदाहार वृद्धिश्म्।।
निम्नलिखित श्लोक में बताया गया है की भविष्य में जब संस्कृत भाषा का लोप होंगे ! तो रविवार को ‘सण्डे’, फाल्गुन महीने को ‘फरवरी’ और षष्टी को सिक्स कहा जाएगा !
Bhavishya Purana ki katha
एक बार सूर्य भगवान के दर्शन के लिये कुमार कार्तिकेय गये ! कुमार नें बड़ी श्रद्धा से उनकी पूजा कीया, फिर भगवान सूर्य की आज्ञा से वे वहीं बैठ पर गये ! कुछ क्षण हुआ ही था की उन्होंनें देखा कि एक दिव्य विमान को आते हुए देखा और उस विमान में कोई पुरूष आया था ! उसे देखकर भगवान सूर्य खड़े हो गये, फिर उसके अंग को स्पर्श किया ,उन्होंनें अपने भक्त वत्सलता प्रकट की एवं मीटी-मीटी बातें करते हुये उन्हें अपने पास बैठा लिया !
ठीक उसी समय दूसरा विमान आया, उसमे से जो व्यक्ति भगवान सूर्य के पास आया उसकी भी भगवान सूर्य ने उसी प्रकार से उसका भी सम्मान करते हुये अपने पास बैठा लिया ! जिनकी वन्दना स्वयं भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश किया करते हैं, उन भगवान सूर्य ने दो साधारण व्यक्तियों का इतना सेवा सत्कार क्यों किया ! यही बात कार्तिकेय कुमार के लिये आश्चर्य का विषय हो गया ! कुमार ने अपना आश्चर्य की बात भगवान सूर्य के सामने रखते हुये पूछा, भगवन्, इन दोनों सज्जनों ने ऐसा कौन-सा कर्म किया जो आप इन्हें सम्मान दे रहे हैं !
भगवान सूर्य बोले, ये सज्जन जो पहले विमान से आये, वो अयोध्या में पुराण की कथा कहा करते थे ! कथा सुनाने और सुनने वाले दोनों ही मुझे बड़े प्रिय लगते हैं ! मुझे धूप, दीप आदि से भी पूजा करने पर इतनी खुशी नहीं होती जितनी की कथा सुनाने से होती है ! और ये सज्जन कथा वाचक हैं , इसलिये मैं इन पर इतना प्रसन्न हूँआ हूँ !
भगवान सूर्य ने आगे कहा कि ये सज्जन जो दुसरे विमान से मेरे पास आये, उन्होंनें बड़ी श्रद्धा से अनेकों पुराणों एवं गीता की कथा करवायी एवं सुनी है ! इसीलिए मै इनलोगों पर इतना प्रस्सन हूँ !
Download Bhavisya Puran
डिस्क्लेमर :- Hindi Gyan किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !
Download Bhavisya Puran | Buy on Amazon |
- Lord Venkateswara Tirupati Temple Full Details in Hindi
- Zincovit Tablet Uses, Side-Effects, Price in Hindi
- Zerodol SP Tablet Uses, Side Effect and Price Full Details in Hindi
- What is OSIE vision effect? Full Details in Hindi
- Budi Kaki Pdf Download – Premchand
- Dehati Ladke Pdf Download in Hindi (Latest)
- Suheldev Pdf Download in Hindi(Latest)
- 7 Secret Tricks of Google Search Engine
- The Secret Book Pdf Download (Latest)
- The Laws of Human Nature by Robert Greene Pdf Download