नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी , हमें उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे ! आज मैं आप सभी को एक स्पेशल इफ़ेक्ट के बारे में बताने वाला हूँ ! Blogger Special Widgets Scrolling Text जिस तरह का स्पेशल इफ़ेक्ट आप नीचे पिक्चर में देख रहे है ! ठीक उसी तरह से अपने ब्लॉग में ये इफ़ेक्ट अपने आर्टिकल के कैसे लगा सकते है !
ये इफ़ेक्ट नीचे से ऊपर टेक्ट स्क्रॉल होता है जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है ! तो आइये देखते है की किस तरह से इस इफ़ेक्ट को लगते है !
Blogger Special Widgets Scrolling Text?
इस स्पेशल इफ़ेक्ट को लगाने के लिए हमरे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे !
- सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के c Panel में जाना है और उसके बाद आपको Layout option पर जाना है !
- इसके बाद आपको HTML /JAVA Script पर क्लिक करना है , जैसे की पिक्चर में बताया गया है !
- HTML/Java Script पर क्लिक करने के बाद हमारे दिए गये कोड को पेस्ट कर देना है !
- उसके बाद आपको उस कोड में 2 बदलाव करने है !
<div class=”sub-blk2″><h2><span class=”red”>Latest</span> Post</h2><marquee height=”240″ behavior=”scroll” scrollamount=”2″ direction=”up” onmouseover=”this.stop();” onmouseout=”this.start(); “><ul> <li><a href=”http://www.dealindiaexam.com/2018/01/ugc-net-books-for-paper-1.html”>——— Text 1 ——–</a></li><li><a href=”http://www.dealindiaexam.com/p/cbse-ugc-net.html” >——- text 2 ———–</a></li><li><a href=”http://www.dealindiaexam.com/p/ugc-net-syllabus.html” >—————- text 3 ———- </a></li><li><a href=”http://www.dealindiaexam.com/2017/12/ugc-net-paper-1-syllabus.html” >——– Text 4 ——–</a></li></ul> </marquee></div>
- सबसे पहले आप Special Widgets Scrolling Text में आप कौन कौन सा आर्टिकल चाहते है ! जो उसमे दिखे उस URL को बदलना है !
- और उसके बाद हर सही URL के साथ उसका टाइटल Text की जगह पर बदलना है ! जैसे की नीचे दिए गये चित्र में बताया गया है !
- उसके बाद आपको सेव कर देना है ! बस आपका काम हो गया आप जैसे ही अपने वेबसाइट को खोलेंगे वैसे ही आपका Special Widgets Scrolling Text आपके वेबसाइट पर दिखने लगेगा !
यह आपके वेबसाइट को और भी आकर्षण बना देगा ! दोस्तों अगर आप सभी को ये लेख पसंद आया तो इसे जरुर शेयर करे !
आप इस विडियो को देखकर भी आप अपने ब्लॉग में Special Widgets Scrolling Text को लगा सकते है !