नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी हमें उम्मीद है आप सभी ठीक है ! मैंने इससे पहले एक आर्टिकल लिखे था की IAS ऑफिसर कैसे बनाते है ! उसे बहुत ही लोगो ने पढ़ा तो उसके बाद आज मैं आप सब को बताऊंगा की किस तरह से आप एक CID Officer बन सकते है ! उसके लिए कितनी पढाई करनी चाहिए और हमे क्या करना चाहिए एक CID Officer बनने के लिए !
CID Officer कैसे बने?
बहुत से लोग डॉक्टर या इंजिनियर बनाना चाहते है , लेकिन बहुत से लोग कुछ हटकर सोचते है ! CID officer बनाना चाहते है ! CID Officer , CID Dipartment भारत सरकार के Detective Agency का काम करती है ! बहुत सारे स्टूडेंट इस क्षेत्र में जाना चाहते है ! इस क्षेत्र में जाने के लिए आपके पास तेज दिमाग और किसी भी काम को करने और खोज निकालने की क्षमता होनी चाहिए !
अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपको बचपन से ही तैयारी करनी चाहिए ! कहने का मतलब ये है की आपको 10th क्लास के बाद ही इसकी तैयारी में लग जाना चाहिए ! CID Officer बनना कोई आसान काम नही है ! लेकिन आप लगन से मेहनत करते है तो ये नामुनकिन भी नही है !
हमारे बहुत से CID Officer है , जो अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचे है ! CID दरसरल पुलिस का ही एक ख़ुफ़िया विभाग होता है ! जो गुप्त तरीको से अपराधियों का पता लगते है !
CID Officer बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होने चाहिए ?
- CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना जरुरी है !
- उम्मीदवार ने कम से कम 12th पास कर रखा हो !
- अगर कोई उम्मीदवार CID के ऊचे पद पर जाना चाहता है तो उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए !
- CID के नौकरी के लिए पुरुष और महिला दोनों लोग अप्लाई कर सकते है !
CID Officer बनने के लिए आपकी उम्र क्या होनी चाहिए ?
- यदि आप जनरल कैटेगरी के है तो आपकी उम्र 20 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए !
- यही आप OBC कैटेगरी में आते है तो आपकी उम्र 20 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए !
- और यदि आप SC/ST कैटेगरी में आते है तो आपकी उम्र 20 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए !
कोई उम्मीदवार कितनी बार CID Officer की परीक्षा दे सकता है ?
- जनरल कैटेगरी के लोग इस परीक्षा को सिर्फ 4 बार प्रयास कर सकते है ! उसके बाद इस परीक्षा में नही बैठ सकते है !
- OBC कैटेगरी के लोग इस परीक्षा में 7 बार प्रयास कर सकते है ! उसके बाद इस परीक्षा में नही बैठ सकते है !
- और यदि आप SC/ST कैटेगरी में आते है तो आप जितनी बार चाहे उतनी बार प्रयास कर सकते है ! इसके लिए कोई निर्धारण सीमा तय नही की गयी है !
CID Officer का Selection कैसे होता है?
इस परीक्षा में उम्मीदवार को काफी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है ! इसका मतलब ही होता है , गुप्तचर , जासूस , पता लगाने वाला आदमी ! कभी कभी परीक्षा में ऐसे प्रश्न भी आते है जो बहुत अनसुलझे होते है , जिनका आज तक कोई जबाब ही नही दे पाया है !
सिलेक्शन के लिए उम्मीदवार को 3 चरणों से गुजरना पड़ता है ~
- Written Exam
- Physical Effective Test
- Personal Interview
- CID Officer की परीक्षा हर साल UPSC या फिर SSC Board द्वारा करायी जाती है ! CID Examination के पेपर को दो भागो में बाटा जाता है !
- पहले भाग में 200 मार्क्स का प्रश्न पत्र आता है ! जिसको हल करने किये आपके आप 2 घंटे का समय होता है !
- और दुसरे भाग में 400 मार्क्स का प्रश्न पत्र आता है , जिसे हल करने के लिए आपके पास 4 घंटे का समय होता है !
- उसके बाद 100 मार्क्स का एक इंटरव्यू होता है !
CID Officer की सैलरी कितनी होती है ?
CID Officer की सैलरी उनकी रैंक के हिसाब से होती है ! उनकी सैलरी लगभग 24 से 40 हजार के बीच में होती है ! जैसा की दोस्तों मैंने आप सभी को बताया की इसमें भी बहुत से Rank होते है तो आइये जानते है की क्या क्या Rank होती है एक CID विभाग में !
Ranks for CID’s:
- Additional Director General of Police (ADGP)
- Inspector General of Police (IGP)
- Deputy Inspector General (DIG)
- Superintendent of Police (SP)
- Deputy Superintendent of Police (DSP)
- Inspector
- Superintendent
- Sub Inspector
- Sub Inspector
- Constable
CID Officer का काम बहुत ही कठिन होता है
- आपको अपने आप को बहुत ही मजबूत बनाना होगा ! चाहे जैसे भी हालत आये आपको टूटना नही है !
- आपको अपने दिमाग को बहुत ही तेज बनाना होगा ! 24 घंटे आपको अपना दिमाग खुला रखना होगा, कहने का मतलब ये है की 24 आपके दिमाग में आपके काम से सम्बंधित बाते ही चलनी चाहिए !
- अच्छी तयारी के लिए आप CID से जुडी TV SHOW भी देख सकते है ! उसे देखने के बाद आपकी तैयारी अच्छी होगी !
- और आपको अपने आवाज़ में थोडा कडकपन लाना होगा तभी आप एक CID Officer लगेंगे !
- इसके परीक्षा की तैयारी के लिए अपने से बड़ो की हेल्प लेनी चाहिए , जिन्होंने CID के परीक्षा को दिया है !
CID Officer का Syllabus क्या होता है?
जैसा की मैंने दोस्तों आप सभी को बताया की इसमें आपको 3 परीक्षा देना होना होता है!
1. Tier 1 – Written examination
2 Tier 2 – Written examination
3. Tier 3- Personality test cum interview and document verification.
Tier -1 का Exam Syllabus कुछ इस प्रकार से है !
- General Intelligence
- General Awareness
- Quantitative Aptitude
- English Comprehension
इसमें आपको कुल 2 घंटे का समय मिलता है और यह 200 नंबर का होता है !
Tier-2 का Exam syllabus कुछ इस प्रकार का है !
- Quantitative Ability
- English Language and Comprehension
इसमें आपको कुल 4 घंटे का समय मिलता है और यह 400 नंबर का पेपर होता है !
अगर दोस्तों आप इन दोनों परीक्षाओ को पास कर जाते है तो आपको 100 नंबर का इंटरव्यू होता है और पेर्सोनाल्टी टेस्ट होता है ! अगर ये भी आप पास कर जाते है तो आप एक Cid Officer बन जाते है !
- BSW Course Details | Bachelor of Social Work Admission, Jobs in Hindi
- How to Become Drug Inspector in India | Syllabus | Exam Pattern
तो दोस्तों आज के इस इस आर्टिकल में जाना की किस तरह से के CID Officer बनते है ! और उसके बारे में भी हमने बहुत कुछ जाना ! अगर आप सभी को यह लेख पसंद आया तो दोस्तों आप सभी इस लेख को जरुर शेयर करिए !
Super
kis exam k under ye cid ki post aati he …reply me plz..