Endura Mass Weight Gainer Review in Hindi

Endura Mass Gainer जिसे आज हर दूसरा व्यक्ति इसके बारे मे जानता है! इस कम्पनी की शुरुआत 1996 में हुयी थी! इस कंपनी ने हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट बनाने शुरू किये थे ! और उस समय से लेकर आज के समय तक ये प्रोडक्ट को बेच रही है! इसके रिजल्ट और कीमत को देखकर आज बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है! इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल शाकाहारी लोग करते है, क्योकि यह प्रोडक्ट 100% वेज है! आज हम Endura Mass Weight Gainer के बारे में पूरा सच बताने वाले है, क्या यह आपके Weight को बढाता है और इसके क्या फायदे है और इसके क्या नुकसान है, इन सभी चीजो को आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है!

हमारे शरीर का ग्रोथ कई सारे चीजो पर निर्भर करता है, इसमें आपका खान-पान, व्यायाम, प्रॉपर रेस्ट, और वातावरण कई सारे चीजो पर निर्भर करता है! जब हम ओने खान- पान को सही नही कर पाते है तो हम इस Product Endura Mass Weight Gainer के जरिये बढाने की कोशिश करते है!

क्या Endura Mass हमारे वजन को बढाता है

Endura Mass Weight Gainer सच में हमारे वजन को बढाता है, क्योकि यह हमारी शरीर को उसके हाइट के अनुसार कैलोरी प्रोवाइड कराता है! और जब हमारे बॉडी को हाई कैलोरी मिलती है तो हमारे शरीर का वजन बढ़ने लगता है ! इसकोल लेने से आपके शरीर में जिन विटामिन की कमी होती है, उन सभी विटामिन और कैलोरी की कमी को पूरी कर देता है!

इसमें आपको Supplement List कुछ इस प्रकार से है

Endura Mass Supplement Facts

Endura Mass इस्तेमाल करने का सही तरीका

आप जब भी किसी Products का सेवन करते है तो उसे लेने के कुछ नियम होते है, और खास कर जब कोई वजन बढाने वाले प्रोडक्ट को लेते है तो उसे लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए, की उसे आपको कैसे लेना चाहिए, अगर आप उसे सही ढंग से नही लेंगे तो वह उतना असरकारक नही होता है, जितना उसको होना चाहिए! इसी वजह से बहुत से लोग यह समझने लग जाते है की यह प्रोडक्ट काम नही कर रहा है! तो आज हम आपको इसके इस्तेमाल करने का तरीका बता देते है, जिसे आप अपना कर इसका असर अपने शरीर के ऊपर देख सकते है!

इसका इस्तेमाल आप शुरू में दिन में 2 बार करिए, आप इसको ब्रेकफास्ट और डिनर के बाद दूध में 2 केले डालकर और 2 चम्मच Endura Mass डालकर मिला लीजिये और फिर उसको पीजिये ! इसमें आप ज्यादा से ज्यादा 3 चम्मच से ज्यादा कभी ना ले क्योकि इसमें शुगर की मात्रा कुछ ज्यादा होती है, जिससे आपको नुकसान हो सकता है!

Advantage of Endura Mass | Endura Mass लेने के फायदे

Endura Mass Weight Gainer लेने के बहुत सारे फायदे है, अगर आप इसका इस्तेमाल रोजाना करते है तभी आपको इसका फायदा मिलता है, अन्यथा आपको इसका फायदा नही मिलता है!

  • यह आपके बॉडी के स्टेमिना को बढ़ा देता है!जिससे आप कोई भी काम करते है जल्दी नही थकते है! और आप अपने काम लगातार करते रहते है! अगर आप जिम जाते है तो इसे ले सकते है, इससे आप लम्बे समय तक जिम कर सकते है, जिससे आपका बॉडी सेप बहुत जल्दी आ जाता है!
  • यह आपके वजन को नैचुरल तरीके से बढाता है, इसमें किसी भी प्रकार का स्ट्रेरोइड या किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नही किया जाता है!
  • इसमें ऑर्गेनिक प्रोटीन का इस्तेमाल होता है! इस पाउडर में सोया प्रोटीन का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी अन्य पाउडर से बहुत अलग है!
  • ये प्रोडक्ट 100% शाकाहारी है! ये उन लोगो के लिए भी है जो नॉनवेज नही खाते है!
  • इस प्रोडक्ट में कम से कम शुगर का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है!
  • जब आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू करते है तो रोज ली जाने वाली कैलोरी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से आप पुरे दिन एनर्जी से भरे रहते है! और अपने आप को कभी सुस्त महसूस नही करते है!
  • इसमें उपस्थित मिनरल्स हमारे बॉडी को तंदरुस्त रखता है और साथ में यह हमारे मेंटल हेल्थ को भी सुधारता है!

Disadvantage of Endura Mass | Endura Mass के नुकसान

  • अगर आप Endura Mass को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने लगते है, तो यह आपको फायदा करने के बजाय नुकसान करने लगता है!
  • इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल अगर आप लम्बे समय तक करते है तो आपको सेक्स से जुडी समस्या हो सकती है! क्योकि इसमें सोया प्रोटीन का इस्तेमाल किया जाता है और इसे लम्बे समय तक सेवन करने से स्ट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, और सेक्स की इच्छा में कमी जैसे समस्या आने लगती है!
  • अगर आप इसका सेवन लम्बे समय तक करते है तो आपको हार्मोन इमबैलेंस की समस्या आने लगती है! इसमें आपको उत्तावलापन, तनाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है!
  • यह हमारे लीवर को भी इफ़ेक्ट करता है,
  • Glycemic Index High Level पर चला जाता है!
  • इस Product में मिनरल्स तो होते है, लेकिन उतनी मात्रा में नही होते है की ये हमारे हड्डियों को पोषण दे सके! और इसके लम्बे समय तक इस्तेमाल से हमारे हड्डियों की डेंसिटी कम हो जाती है! और इससे हमारे हड्डी कम दबाब में टूट सकती है!
  • जो लोग मधुमेह रोग के शिकार है, उन्हें ये प्रोडक्ट कभी भी इस्तेमाल नही करना चाहिए, क्योकि इसमें शुगर की मात्रा पाई जाती है!
  • अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे है तो यह आपके फैट को बढ़ा देती है, इसलिए आपको रोजाना दौड़ लगानी चाहिए या फिर आपको जिम जाना चाहिए !

Disclaimer

अगर आप कितना भी खा पी रहे है लेकिन आपका वजन बिलकुल भी नही बढ़ रहा है तो आप किसी डॉक्टर की सलाह से ले सकते है, ये आपके वजन को तेजी से बढाता है, अगर आप इसे इस्तेमाल कर रहे है, तो इसे आप सिमित मात्रा में ही इस्तेमाल करे, और आप ये ध्यान रखे की आप इसका सेवन लम्बे समय तक कभी भी ना करे, इससे आपके शरीर को काफी नुकसान हो सकता है!

Tags :- endura mass for female, endura mass 250gm price, endura mass price 1kg, endura mass review by doctor, endura mass side effects, endura mass flipkart, endura mass amazon, endura mass price in india 500gm, endura mass price in medical store, endura mass strawberry flavour, endura mass how to use, endura mass image, endura mass quora, endura mass free sample, endura mass company name, endura mass 100 gm price, accumass price, www.endurasupplements.com hindi, endura mass free, endura kidkilos, endura mass customer care number, endura mega lean mass gainer 4000,
endura lean mass, endura mass banana, endura mass 3kg vanilla, compare endura mass and protinex, endura mass review by guru mann, endura mass review quora,

Leave a Comment