Full HD TV or HD Ready TV में क्या अंतर है?

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी लोग, हमे उम्मीद है की आप सभी लोग अच्छे होंगे! आज हम आप से Full HD TV और HD Ready TV के बारे में बात करने वाले है, इन दोनों TV में क्या अंतर होता है! और आपको कौन सा TV खरीदना ज्यादा अच्छा रहेगा, उसी के बारे में आप सभी से बात करने वाले है!

दोस्तों आप जब भी मार्किट में कोई सा टीवी खरीदने जाते है तो आप बहुत सारे टीवी को देखते है और अपने बजट में आने वाले टीवी को खरीद कर अपने घर ले आते है! लेकिन आप आपको ये नही पता होता है की आपने कौन सा टीवी खरीद कर लाया है, क्योकि आपको अलग अलग प्राइस में आपको एक ही कंपनी का टीवी और एक ही साइज़ का टीवी आपको अलग – अलग प्राइस में देखने को मिलता है, इसके पीछे क्या कारण होता है ये आपको पता नही चलता है और आप सस्ता वाला टीवी अपने घर ले आते है, और आपको बाद में पता चलता है की आपने के गलत टीवी खरीद लिया है! लेकिन आज हम आपको दोनों के बीच में क्या अंतर है और क्यों है उसी के बारे में आप सभी को बताने वाले है!

Full HD TV or HD Ready TV

ये आपको टीवी के स्क्रीन पर देखने वाला इफ़ेक्ट है या कहे तो यह आपे टीवी के स्क्रीन की क्वालिटी है, इसमें आपको HD Ready, Full HD और Ultra HD (4K) मिलता है! आपको मार्किट में एक बराबर टीवी में सिर्फ तो अंतर देखने को मिलते है एक तो इसके स्क्रीन क्वालिटी और एक इसके प्राइस में अंतर देखने को मिलता है, बाकी चीजे आपको एक जैसा देखने की मिल सकता है !

HD Ready TV

इसमें आपको पिक्चर क्वालिटी उतनी अच्छी नही मिलती है, अगर आने छोटे साइज़ की टीवी को ख़रीदा है तो आपके लिए ये अच्छा है, लेकिन अगर आप एक बड़े स्क्रीन साइज़ की एक टीवी खरीदने की सोच रहे है तो आपको HD Ready TV को नही खरीदना चाहिए, क्योकि इसका पिक्स़ल बहुत कम होता है, इसमें आपको 720 * 1280 पिक्स़ल का रिलोज्युशन देखने को मिलता है, जिससे आपकी पिक्चर क्वालिटी फटने लगती है! अगर आप दूर से टीवी को देखते है तो यह आपको अच्छा दिखा सकता है लेकिन अगर आप पास से टीवी को दखते है तो यह आपको फटी – फटी दिखाई पड़ती है ! इसमें आप 32 इंच तक की टीवी को खरीद सकते है!

Full HD TV

आपको FULL HD में आपको 1920*1080 का रिलोज्युशन देखने को मिलता है यह आपको HD Ready से बहुत ज्यादा महंगा मिलता है ! इसमें आपको पिक्चर क्वालिटी आपको अच्छी देखने को मिलती है, इंडिया में यह स्मार्ट टीवी में यह सबसे ज्यादा बिकने वाला टीवी है ! अगर आप इसमें 32 इंच का टीवी खरीदते है तो आपको एक अच्छी क्वालिटी की पिक्चर का आनंद ले सकते है !

तो आपको आसानी से समझ में आ गया होगा की आपको कौन सा टीवी खरीदना चाहिए और कौन सा टीवी नही खरीदना चाहिए ! दोस्तों अगर आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment