Google Hindi Input Tool Download करना चाहते है तो आप यहा से Download कर सकते है! यह बहुत ही कमाल का Software है, जिससे आप अपने Computer में बिना हिन्दी सीखे आप आसानी से हिन्दी में लिख सकते है !
आप अभी जो यह लेख पढ़ रहे है, यह भी Google Hindi Input Tool की मदद से लिखा गया है वैसे मुझे Hindi Typing भी आती है, लेकिन मुझे यह अच्छा और आसान लगता है, इसलिए मैं Google Hindi Input Tool से लिखना पसंद करता हूँ !
Google Hindi Input Tool क्या है?
यह एक Computer Software है, जिसे आप अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करके हिन्दी में लिख सकते है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई हिन्दी टाइपिंग सीखने की जरूरत नही होती है! इसमें आप जो इंग्लिश में टाइप करते है , वह इसमें आपको हिन्दी में टाइप होता है!
जैसे आपने अपने KeyBoard पर English में Type किया “Raam aam khaata hai” तो यह सेंटेंस आपके कंप्यूटर में टाइप होगा “राम आम खाता है!” तो इसमें आपको किसी भी प्रकार से कुछ सीखने की जरुरत नही होती है !
इसमें आप आसानी से और सीधे- सीधे टाइप कर सकते है जो आप टाइप करना चाहते है! इससे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी सॉफ्टवेयर पर लिख सकते है ! आप इससे MS Word, Notepad, WordPress, Blogger सारे प्लेटफोर्म पर इसका इस्तेमाल कर सकते है!
Google Hindi Input Tool Download करे!
यह सॉफ्टवेयर आपके सभी तरह से कंप्यूटर पर ऑफलाइन काम करती है, यह आपके Windows 7, Windows 8 और आपके Windows 10 पर भी आसानी से काम करती है !
इसे आप ऊपर के दिए गये बटन पर क्लिक करके Download कर सकते है ! यह अगर आपको Download करने में कोई परेशानी आती है तो आप हमे जरुर बताये !
इसे Download करने के बाद इसे आपको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना है, इसके बाद यह आपके कंप्यूटर में अपने आप सेट हो जायेगा ! आप जब भी में हिन्दी में टाइपिंग करना चाहे तो बाद आपको कंप्यूटर के राईट साइड में “हिन्दी” लैंग्वेज का लोगो दिखेगा, उस पर क्लिक करके हिन्दी सेलेक्ट कर ले !
इसके बाद आप इसे आसानी से अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है ! इसमें आपको किसी भी प्रकार कोई परेशानी नही आती है! पहले यह Google का Product था, लेकिन इसे Google ने इसे ऑफिसियल तौर पर हटा दिया है !
तो दोस्तों अगर आप सभी को यह सॉफ्टवेयर और यह लेख पसदं आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ! और दोस्तों अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे जरुर पूछे आपको तुरंत जबाब मिलेगा ! हिन्दी ज्ञान आप सभी के सहायता के हमेशा तत्पर है !