Google Hindi Input Tool Offline! Download Now

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी हमे उम्मीद है की आप सभी लोग अच्छे होंगे ! तो आप भी ब्लॉग्गिंग करते है , और आप भी हिंदी में अपने आर्टिकल लिखना चाहते है ! तो ये लेख आपके लिए ही है ! आज मैं आप सभी को Google Hindi Input Tool Offline के बारे में बताने वाला हूँ !
Google Tool Offline
 Google Hindi Input Tool Offline की मदद से आप अपने कंप्यूटर से आप सीधे हिंदी में टाइप कर सकते है ! इसके लिए आपको हिदी फॉण्ट की जानकारी जरुरी नही है  आप जो भी English में Type करोगे वो सीधे हिंदी में टाइप हो जायेगा ! और ये बिल्कुल सही तरीके से काम करता है !
ये टूल आपको गूगल पर ऑनलाइन में भी उपलब्ध है ! जिसे आप यहा पर क्लिक करके देख सकते है ! इसके लिए आपके पास इन्टरनेट  का होना जरुरी है ! इसके बिना आप इसका इस्तेमाल नही कर पाएंगे ! गूगल में हाल ही में Google Hindi Input Tool Offline को अपने वेबसाइट से हटा दिया है ! जिससे बहुत सारे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है !

Google Hindi Input Tool Offline ! Download Now

तो आज मैं आप सभी के Google Hindi Input Tool Offline का Offline SETUP लाया हूँ ! जिसे आप यहाँ से Click करके डाउनलोड कर सकते है !  या फिर यहा पर क्लिक करके डाउनलोड करे !  
इसे डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करले इसके बाद आप जहा चाहे वहा पर इस tool की मदद से आप हिंदी में कुछ भी लिख पाएंगे ! और इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है !  और ये सॉफ्टवेयर बिल्कुल ही सही तरीके से कम करता है ! आप English में लिखते है उसे यह आसानी से हिंदी में बदल देता है !

दोस्तों आप इस टूल का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है ! दोस्तों मैं चाहता हूँ की मेरी ये वेबसाइट भारत कि सबसे बड़ी हिंदी टेक वेबसाइट बने इसके लिए मुझे आप सभी की मदद की जरुरत है ! हो सके तो आप हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमारे ब्लॉग पर कमेंट करके कोई भी सवाल पूछ सकते है ! उसकी जानकारी आपको जरुर दी जाएगी ! 

2 thoughts on “Google Hindi Input Tool Offline! Download Now”

Leave a Comment