How many Types of Insurance in India ?

picsart 11 05 052736781205910352038

आज कल हर व्यक्ति लगभग सभी लोग Insurance कराते है ! अपने गाड़ी का , अपने घर का , और यहाँ तक की लोग अपने फ़ोन और जानवरों तक भी Insurance करवा लेते है ! Insurance Agent आप पर काफी दबाब बनाते है की आप हमसे Insurance करवा लीजिये ! तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी हो जाता है की Insurance कितनी तरह के होते है ! और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान होता है !

What is Insurance ? बीमा क्या होता है !

आसन शब्दों में अगर मैं आपको बताना चाहू तो Insurance का मतलब होता है की  किसी कम्पनी द्वारा  आपके हुए नुकसान , दुर्घटना , या मृत्यु के पश्चात आपके परिवार वालो को सहायता देने की गारंटी होती है ! यानी आपके हुए नुकसान की भरपाई करना ! जैसे अगर आपने अपने लिए जीवन बीमा करवाया है और अगर आपका कोई दुर्घटना हो जाता है ! तो आपने जिस कम्पनी का जीवन बीमा लिया है वो कम्पनी आपके हुए नुकसान में बीमा Policy के तहत आपको कुछ रुपये पैसे दिए जाते है !
आज कल बहुत तरीके के बीमा बाज़ार में आ चुके है , सब में कुछ अलग- अलग प्लान होते है ! आपको बताया जाता है की किस बीमा पालिसी में आपको क्या फायदा होने वाला है और क्या नुकसान होने वाला है !

How many types of Insurance?

Insurance कई प्रकार के होते है ! और सभी के प्लान और पालिसी भी अलग अलग होते है !

  • जीवन बीमा ( Life Insurance ) :- जो भी व्यक्ति इस जीवन बीमा को लेता है , अगर उसकी मृत्यु हो जाती है , तो उसकी परिवार वालो को या फिर जिसे उसने अपना वारिस बनाया होता है ! उसे उसके क्लेम की रकम जीवन बीमा की नियम के अनुसार उसको उसे दे दिया जाता है ! इस तरह की जीवन बीमा लोग अपने परिवार वालो के लिए ही करवाते है की अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके परिवार वालो को कुछ रूपये पैसे मिल जाए जिससे वो अपनी जिंदगी आराम से गुजार सके !
  • स्वास्थ बीमा ( Health Insurance ) :-  इस तरह के Insurance में निर्धारित रकम जमा की जाती है , और उस आदमी को जिस आदमी में ये Policy को लिया है , अगर उसे कोई बीमारी हो जाती है तो उसका सारा खर्चा Insurance Compny उठाती है ! ये Policy हर व्यक्ति के लिए काफी जरुरी होती है ! हर किसी इन्सान का स्वास्थ लगभग हर साल लगभग ख़राब होती ही होती है ! इस तरह के स्वास्थ बीमा में कम्पनी हर साल हेल्थ चेकअप का भी खर्चा देती है ! इस पालिसी में दवा से लेकर ऑपरेशन तक का खर्चा जुड़ा हुआ होता है ! 
  • वाहन बीमा ( Auto Insurance ) :- आज कल लगभग हर किसी के पास दो पहिये या चार पहिये वाहन होता ही है ! और उसकी बीमा करवाना बहुत ही जरुरी होता है ! अगर आपके वाहन का दुर्घटना या चोर हो जाता है तो उस समय पर आपकी बीमा कम्पनी आपके हुए नुकसान की भरपाई करती है ! कुछ गाडियों के लिए थर्ड पार्टी बीमा भी किया जाता है , जिसमे गाड़ी चलाने वाले लोग या पैदल चलने वाले लोग भी क्लेम कर सकते है ! ये बीमा बहुत जी जरुरी होता है क्योकि हम बहुत ही मेहनत करके कोई भी वाहन खरीदते है और अगर कोई दुर्घटना हो जाता है तो उसे ठीक करने के लिए अलग से पैसे चाहिए होते है , तो ऐसे में अगर आपने अपने गाड़ी का बीमा करवाया हुआ तो उसका पूरा खर्चा बीमा कम्पनी देती है !
  • घर सुरक्षा बीमा ( Home Insurance ) :- इस बीमा में आपके घर की बिल्डिंग और आपके घर के सामान के अनुसार बीमा बनाई जाती है ! इसमें बीमा कम्पनी घर और सामान दोनों  चीजो के ख़राब या किसी प्रकार का कोई दुर्घटना होने पर उसका क्लेम देती है ! अगर आपक घर में आग लग जाती है ! या कोई और दुर्घटना हो जाता है या फिर आपका सामान चोरी हो जाता  है किस भी प्रकार की कोई और दुर्घटना घट जाती है तो कम्पनी आपको क्लेम देती है !
  • यात्रा बीमा (Travel Insurance) :-  यदि आप घूमना ज्यादा पसंद करते है , परिवार के साथ , दोस्तों के साथ या फिर कहीं अकेले भी घूमना पसंद करते है तो आप अपने Travel Insurance करवा सकते है ! अगर आप कहीं सफ़र पर जाते है और कहीं आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी भरपाई बीमा कम्पनी करती है ! 
  • फसल बीमा ( Crop Insurance ) :-  ये बीमा मुख्य रूप से किसान के लिए होता है , और किसानो को अपने हर फसल पर जरुर करवाना चाहिए ! क्योकि मौसम का कभी कोई भरोसा नही होता है की कब आपके फसल पर कोई आपत्ति आ जाये !यदि आप अपनी फसल का बीमा करवा लेते है तो आप बिना कोई चिंता किये खेती कर सकते है ! यदि बारिश या किसी और कारण से आपकी फसल ख़राब हो जाती है तो बीमा कम्पनी आपके नुकसान की भरपाई करती है ! 
  • पालतू बीमा ( Pet Insurance ) :- ये बीमा आप अपने घर के किसी भी पालतू जानवर के लिए करा सकते है ! अगर आप अपने घर में गाय या भैस पालते है तो उनका भी बीमा करवा सकते है ! और यदि आप कोई कुत्ता रखते है तो उसका भी बीमा करवा सकते है !

इनके आलावा बहुत प्रकार की बीमा होती है ! मैंने यहाँ पर कुछ मुख्य बीमा पालिसी के बारे में बताया है ! आप ने कौन कौन सा बीमा प्लान ले रखा है ! हमे कमेंट करके जरुर बताये !

  • General Liability
  • Product Liability
  • Medical Expenses
  • Building
  • Business and Personal Property
  • Equipment Breakdown Protection Coverage
  • Business Income and Extra Expense
  • Bailee Coverage
  • Commercial Crime
  • Employee Theft and Forgery
  • Spoilage Coverage
  • Liquor Liability Coverage
  • Hired Auto and Non-owned Auto Liability
  • Barber Shops and Hair Salons Professional Liability
  • Pharmacists/Druggists
  • Beauty Salons Professional Liability
  • Directors and Officers Liability
  • Ordinance or Law Coverage
  • Utility Services

इत्यादि प्रकार के बीमा होते है !

बीमा लेने के क्या फायदे होते है ?

लोग बीमा इस लिए करवाते है की अगर उनका कोई नुकसान हो तो कम्पनी उसका भरपाई करे ! जिस चीज़ का भी बीमा करवाया जाता है , अगर वो चीज़ खराब हो जाती है या चोरी हो जाती है तो बीमा कम्पनी उसकी भरपाई करती है ! इसी तरह से आप कोई भी जीवन बीमा करवाते है तो आपके साथ कोई दुर्घटना घट जाती है या फिर मृत्यु हो जाती है और आपके परिवार के साथ आय का  कोई स्त्रोत नही रह जाता है तो उस स्थिति में जीवन बीमा काफी फायदेमंद होता है ! इसी तरह से अगर आपके पास कार या बाइक है अगर उसका दुर्घटना हो जाता है और उसमे जितना भी नुकसान होता है तो उसकी भरपाई कम्पनी करती है ! और बीमा लेने का एक फायदा ये है की आप पालिसी के लिए कोई भी लोन लेते है तो वो इनकम टैक्स फ्री होगा ! उस पर कोई भी इनकम टैक्स नही लगता है !

बीमा लेने के क्या क्या नुकसान होते है ?

जहां बीमा लेने के काफी सारे फायदे है वही बहुत सारे नुकसान भी है ! इसमें सबसे पहला नुकसान ये है की आपको पालिसी के ख़त्म होने तक पैसे भरने पड़ते है तभी आप क्लेम कर सकते है ! और दूसरा नुकसान ये है की आप किसी भी पालिसी को बीच में बंद करते है तो आपको पुरे पैसे नही मिलेंगे जितने आपने दिए है ! और तीसरा नुकसान ये है की जीवन बीमा में आपको पैसे रिटर्न नही मिलते है ! चौथा नुकसान ये है की आपने कोई स्वास्थ बीमा लिया है तो उसको आपको हर साल रेनुअल करवाना पड़ता है !

तो दोस्तों आज हमने जाना की Insurance क्या होता है और कितने प्रकार के होते है ! और यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

2 thoughts on “How many Types of Insurance in India ?”

Leave a Comment