How to Add Download Button in WordPress Website

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी , हमें उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे ! आप हमेशा चाहते है की आपके Website की Speed हमेशा अच्छे रहे ! तो आज हम आपको बतायेंगे की किस तरह से आप अपने वेबसाइट में Download Button को लगाकर Website की Speed को बढ़ा सकते है ! 

Download Demo   Download Demo Download Demo

आप जिस तरह से ऊपर में दिए गये  Download Button को देख रहे है ! ठीक उसी तरह से आप अपने वेबसाइट में भी इस Download Button को लगा सकते है ! आप भी इस तरह के Button को लगाकर आप भी अपने वेबसाइट को खुबसूरत और Speed Loading बना सकते है ! अगर आप इसकी जगह कोई Image का इस्तेमाल करते है तो आपके वेबसाइट का Speed बहुत कम हो जाता है !

कहा कर सकते है Download Button का इस्तेमाल !

अगर आप ब्लॉगर है तो आपको इसकी जरुरत कहीं ना कहीं जरुर पड़ती है ! आप आप एक Movies Website चलाते है या फिर आप कोई YouTube Channel को चलाते है और अपने Website में कोई भी Download Link देते है तो आप वहा पर इसका इस्तेमाल कर सकते है ! इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है ! और आपके पाठको को भी आसानी होती है किस भी चीज़ को download करने में और साथ में आपका ब्लॉग आकर्षण भी लगता है !

इसमें Download Button को कई आकर में बदल सकते है और साथ में उसका रंग उसका स्टाइल और उसके साथ आप किसी भी प्रकार icon भी इस्तेमाल कर सकते है ! ये सोने पर सुहागा हो जाता है ! अगर उसकी जगह पर अगर कोई image का इस्तेमाल करते है तो आपको हर बार एक नया image को Upload करना पड़ता है ! और अगर आप उसे अनुसार डालना चाहते है तो आपको हर बार उसे Edit करना पड़ता है !लेकिन आपको इसमें कोई भी Editing की जरुरत नही पड़ती है !

Download Button को Website में कैसे लगाते है !

Download Button का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास WordPress की Website होनी बहुत जरुरी है ! इसे आप Blogger के Website पर नही कर सकते है ! क्योकि आप Blogger पर कोई भी Plugin का इस्तेमाल नही कर सकते है !

Set Download Button Step by Step

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने WordPress के Dashboard में आपको Login कर लेना है ! और उसके बाद आपको Plugin के Option पर Click करना है !

SStep 2 :- इसके बाद आपको Add New Plugin पर Click करना है ताकि आप New Plugin को Install करना है !

Step 3 :- इसके बाद आपको Uplaod Plugin पर Click करना है ! मैंने Plugin का Download Link नीचे दिया है जहा से आप उसे Download कर सकते है !

इन्हें भी पढ़े :-

Step 4 :- इसके बाद आपको दिए गये Plugin को यहाँ से Click करके Download करना है ! जिसकी मदद से आप अपने Website में Download के Button को लगा सकते है !

Download Plugin

इस Plugin को आपको Download कर लेना है !

Step 5 :- इसके बाद आपको Download किये गये Plugin को Upload करके Install कर लेना है ! Install होने के बाद ये आप जब भी New Post लिखेंगे ! तो ये आपके Tools Bar में दिखने लगेगा !

jजब आप Plugin को Install कर लेते है ! जब आप New Post लिखते है तो आको ऊपर दिए चित्र में जो हाईलाइट है, वहा पर आपको दिख जायेगा ! वहा पर Click करके आप अपने पोस्ट में उसे Insert कर सकते है !

Note :- अगर आपके Tab में Option नही आ रहा है तो आप Ek New Plugin को Install करना है ! जिसका नाम है Classic Editor जिसे आप नीचे Click करके Download कर सकते है !

Download Classic Editor

Step 6 :- जैसे ही आप Insert के Button पर Click करेंगे वहा पर आपका Button Show होने लगेगा !

ऊपर दिए चित्र में आप अपने Download Button को Customize कर सकते है !

किन – किन चीजों को Customize कर सकते है !

  • आप इसमें अपने Text को बदल सकते है
  • इसमें आप Text के Colour को बदल सकते है !
  • Font को Bold और Italic कर सकते है !
  • Download Button के Colour को भी बदल सकते है !
  • Button के आकर को भी बदल सकते है !
  • Button के साथ आप Icon का इस्तेमाल भी कर सकते है !
  • अपने URL New Window में Open करवा सकते है !

तो दोस्तों अगर आप सभी को ये लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

6 thoughts on “How to Add Download Button in WordPress Website”

  1. मेने आपकी वीडियो कुछ दिन पहले देखि थी। यूट्यूब पे बहुत ढूंढा फिर जाके आपकी वीडियो देखने को मिली। धन्यवाद

    Reply
    • धन्यवाद, आप इसी तरह से हमारे विडियो को देखते रहे और साथ में हमारे ब्लॉग को भी पढ़ते रहे, आपको इसी तरह के बहुत से जानकारियाँ मिलने वाली है

      Reply

Leave a Comment