नमस्कार, आज मैं आप सभी को मैं वेबसाइट की कमाई को बढाने के तरीका बताने वाला हूँ, आज के समय में वेबसाइट से बहुत सारे जरिये से कमाई की जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई आप Adsense के जरिये ही करते है!
अगर आपके वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक है और रैंक भी कर रही है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट से कमाई नही हो रही है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नही है! आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसके जरिये आप वेबसाइट की कमाई को आप 3 से 4 गुना तक बढ़ा सकते है!
How to Boost Adsense Income
Adsense के कमाई को बढ़ाने का तरीका है की आप अपने वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक लाये और अच्छे टॉपिक पर अपने वेबसाइट को बनाए, लेकिन अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी हो और अच्छे टॉपिक पर आपकी वेबसाइट भी हो लेकिन आपकी कमाई बहुत ही कम हो , ऐसे आप अपने वेबसाइट पर Adsense के Ads Placement को ठीक करते है!
Ads Placement सबसे जरुरी इसलिए होती है क्योकि User को जब तक Ads नही दिखेगा तब तक उस पर क्लिक करने के चांस भी बहुत कम होते है! इसलिए अगर आप सही तरीके से Ads का Placement करते है तो आपकी कमाई बिलकुल बढ़ जाएगी!
अगर हम Ads Placement की बात करे तो हमें सबसे ज्यादा क्लिक उन विज्ञापन पर देखने को मिलता है जो हमारे सामने होता है, यानी को पहले ही पैराग्राफ में और साइडबार में, और Footer में, आप आसानी से पैराग्राफ और साइडबार में आप विज्ञापन को लगा सकते है!
अगर आप Footer में विज्ञापन को लगाना चाहते है तो आपको WordPress में किसी Plugin की जरुरत होती है, लेकिन वो आपके वेबसाइट को स्पीड को कम कर देती है और अगर आप Auto Ads को चालू करते है तो वह विज्ञापन ऊपर के तरफ दिखाई पड़ता है जिस पर क्लीक होने के चांस बहुत ही कम होते है!
आज हम आपको बिना किसी भी प्लगइन के वर्डप्रेस की वेबसाइट के फूटर में विज्ञापन को लगा के दिखाने वाले है, जिससे आपके वेबसाइट के स्पीड पर कोई भी इफ़ेक्ट नही पड़ता है और आपकी कमाई 3 से 4 गुना तक बढ़ जाएगी !
हम वर्डप्रेस के वेबसाइट में Footer Ads को डालने के लिए हम कुछ CSS Code और HTML Code का इस्तेमाल करने वाले है, जिसकी मदद से हम फूटर में विज्ञापन को लगाने वाले है!
CSS CODE
.NR-Ads { position: fixed; bottom: 0px; left: 0; width: 100%; min-height: 70px; max-height: 90px; padding: 5px 5px; box-shadow: 0 -6px 18px 0 rgba(9,32,76,.1); -webkit-transition: all .1s ease-in; transition: all .1s ease-in; display: flex; align-items: center; justify-content: center; background-color: #fefefe; z-index: 20; }
.NR-Ads-close { width: 30px; height: 30px; display: flex; align-items: center; justify-content: center; border-radius: 12px 0 0; position: absolute; right: 0; top: -30px; background-color: #fefefe; box-shadow: 0 -6px 18px 0 rgba(9,32,76,.08); }
.NR-Ads .NR-Ads-close svg { width: 22px; height: 22px; fill: #000; }
.NR-Ads .NR-Ads-content { overflow: hidden; display: block; position: relative; height: 70px; width: 100%; margin-right: 10px; margin-left: 10px; }
Step1. – सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस के वेबसाइट में लॉग इन कर लेना है उसके बाद आपको Appearance के Option पर जाना है और उसे बाद Additional CSS के आप्शन पर जाना है और ऊपर दिए गये CSS CODE को आपको Copy करके PASTE कर देना है उसके बाद आपको उसे Publish कर देना है!
Step 2.- उसके बाद आपको अपने वेबसाइट के Appearance पर जाना है और उसेक बाद आपको Theme Editor के आप्शन पर जाना है उसके बाद आपको अपने वेबसाइट के PHP File में से आपको footer.php के File को Select कर लेना है!
Step 3- उसके बाद आपको उस फाइल में सबसे नीचे जाना है और वहा पर जहा </body> टैग बंद हो रहा है ठीक उसके ऊपर आपको नीचे दिए HTML Code को Paste कर देना है !
HTML CODE
<div class='NR-Ads jhfdiuh0' id='NR-Ads'>
<div class='NR-Ads-close' onclick='document.getElementById("NR-Ads").style.display="none"'><svg viewBox='0 0 512 512' xmlns='http://www.w3.org/2000/svg'><path d='M278.6 256l68.2-68.2c6.2-6.2 6.2-16.4 0-22.6-6.2-6.2-16.4-6.2-22.6 0L256 233.4l-68.2-68.2c-6.2-6.2-16.4-6.2-22.6 0-3.1 3.1-4.7 7.2-4.7 11.3 0 4.1 1.6 8.2 4.7 11.3l68.2 68.2-68.2 68.2c-3.1 3.1-4.7 7.2-4.7 11.3 0 4.1 1.6 8.2 4.7 11.3 6.2 6.2 16.4 6.2 22.6 0l68.2-68.2 68.2 68.2c6.2 6.2 16.4 6.2 22.6 0 6.2-6.2 6.2-16.4 0-22.6L278.6 256z'/></svg></div>
<div class='NR-Ads-content'>
<center>
Your Ads Code Here....
</center>
</div>
</div>
Step4 – उसके बाद आपको HTML Code के अंदर में आपको Your Ads Code Here… देखने को मिलेगा, उसे हटा कर आप अपना ads code को पेस्ट कर दीजिये, आपका ads code fix mode में 720*90 का होना चाहिए, इससे आपका विज्ञापन आपके पुरे वेबसाइट को नही घेरेगा, उसके बाद सेव कर देना है! सेव करने के बाद आपको आपका फूटर में विज्ञापन दिखने लगेगा !
निष्कर्ष –
इसे अपने वेबसाइट पर लगाने के बाद आपको कम से कम 7 दिनों तक डाटा को देखना है, इससे आपको पता चल जायेगा की आपके वेबसाइट की इनकम बढ़ी है या घटी है, लेकिन मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूँ, इससे आपकी कमाई बढ़ने ही वाली है घटने वाली नही है!
आप अपने वेबसाइट की इनकम को बढाने के लिए तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहे, इससे आपके वेबसाइट पर कहा पर विज्ञापन लगाने है और कहा पर नही लगाने है, इससे आपको पता चलता है और आपकी इनकम बढ़ जाती है!