How to Become Drug Inspector in India | Sallary, Post, Sallary Pattern 2022

Drug Inspector एक बहुत ही बेहतरीन जॉब है, जो फार्मेसी करने के बाद सर्च किया जाने वाला जॉब है! यह फार्मेसी से सम्बंधित जॉब है, इसमें आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है! इसमें आपको आगे जाकर एक IAS Level की Post मिलती है!

अगर आपको एक Drug Inspector बनाना है तो आपको किस चीज की पढ़ाई करनी होती है, इसमें कौन कौन से आपको एग्जाम देने होते है, इसमें आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए, इत्यादि सभी चीजो के बारे में मैं आप सभी को आज बताने वाला हूँ!

What is Drug Inspector | ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है?

Drug Inspector

Drug Inspector का मतलब होता है औषधि निरक्षक जो Food and Drug Administration, Ministry of Health and Family Welfare Department के अंतगर्त आने वाली एक प्रशासनिक और राज्यस्तरीय प्रशासनिक नौकरी है!

यह एक फील्ड जॉब है, इसमें आपको औषधि जी जाँच करते है, ड्रग इंस्पेक्टर एक एक्सपर्ट होते है! यह ड्रग से बनने से लेकर उसके एक्सपायरी तक उसका निरक्षण करते है! आज के समय में ड्रग फील्ड बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है! इसलिए उनके नकली दवाइयाँ भी बनाई जा रही है! और ड्रग इंस्पेक्टर का मुख्य काम यह भी होता है की वे बाजार में नकली दवाइयां ना आने दे !

What is the job of a Drug Inspector?

अगर हम आसान भाषा में समझे तो एक ड्रग इंस्पेक्टर का काम दवा या उसके कार्य क्षेत्र के अंदर जो भी प्रोडक्ट्स आते है उसे बनने से लेकर ग्राहक के ग्रहण करने तक उसमे गुणवत्ता बनी रहे उसकी जांच और देख रेख उसके कार्यक्षेत्र में आता है!

  • एक Drug Inspector का काम यह भी होता है की ड्रग एक्ट 1940 के अंतगर्त जितने भी नियम और कानून आते है उसे वह अच्छी तरह से परिवहन करे!
  • वह कहीं पर किसी भी दुकान में अगर उसे लगे की किसी भी प्रोडक्ट्स में मिलावट या किसी भी प्रकार की अवैध कार्य हो रहा है तो वहा पर वह छापा मार सकता है, और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजता है!
  • इसके आलावा रिटेलर और होलसेलर को हो लाइसेंस दिए जाते है वह ड्रग इंस्पेक्टर ही देता है!

How to Become a Drug Inspector | ड्रग इंस्पेक्टर कैसे बने

Drug Inspector एक प्रशासनिक सेवा है, जिसका चयन केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों स्तर पर किये जाते है! इसमें आप जिस स्तर पर जाना चाहते है तो आपको उस स्तर की परीक्षा मे बैठना होता है!

अगर आप राज्य स्तर पर ड्रग इंस्पेक्टर बनाना चाहते है तो आपको SPSC (State Public Service Commission) का एग्जाम देने होता है! तथा आप केन्द्रीय स्तर पर ड्रग इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो आपको UPSC का एग्जाम देना होता है!

यह दोनों बहुत ही उच्च स्तरीय एग्जाम है, यह दोनों स्तर पर करवाई जाती है, आपको इसमें से किसी एक एग्जाम को उत्तीर्ण करना होता है, तभी आप एक ड्रग इंस्पेक्टर बन सकते है!

इस एग्जाम में बैठेने के लिए आपके पास फार्मेसी की डिग्री होना बहुत जरुरी है तभी आप इस परीक्षा में भाग ले सकते है!

Drug Inspector Eligibility in Hindi

ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके पास कौन कौन से डिग्री और आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए !

  • Degree in Pharmacy or Pharamaceutical Sciences or Medicine with specialization in Clinical Pharmacology or Microbiology or equivalent from a recognized University;
    • (a) Eighteen Months Experience in the manufacture of at least one of the subtances specified in Schedule ‘C’ to the Drug and Cosmetics Rules 1945.
    • (b) Eighteen Month’s Experience in testing of at leat one of the substances specified in Schedule ‘C’ to the Drug and Cosmetics Rules, 1945. in a laboratory approved for this purpose by the licensing authority.
    • (c) Three year’s experience in the inspection of firms manufacturing any of the substances specified in Schedule ‘C’ to the drug and Cosmetics Rules. 1945 during the tenure of their services as Drug Inspector of any State Government of Central Govenment.

Schedule ‘C’ Biological and Special Products

आपने Eligibility के विकल्प के अंदर आपनेबार बार Schedule ‘C’ का जिक्र किया है! अगर आपको ड्रग इंस्पेक्टर बनाना ही तो आपके पास 18 महीने का अनुभव होना जरुरी है! आपको किस किस क्षेत्र में अनुभव लेना है तो उसका लिस्ट मैंने आप सभी नीचे बता दिया है की आपको किसी एक क्षेत्र में 18 महीने का अनुभव लेना जरुरी है!

अगर आप UPSC के अंतगर्त चयन प्रक्रिया में शामिल होते है तो आपको 18 महीने का अनुभव होना जरुरी है, लेकिन अगर आप राज्य स्तर पर इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो रहे है तो यह राज्य के ऊपर निर्धारित करता है!

  • Sera
  • Solution of serum protenis intended for injection
  • Vaccines for parenteral injection
  • Toxins.
  • Antitoxins
  • Antigen.
  • Neo-arsphenamine and analogous susbtances used for the specific treatment of infective disease.
  • Insulin
  • Pitultary (Posterior Lobe) Extract.
  • Adrenaline and Solutions of Salts of Adrenaline.
  • Antibiotics and preparation therof in a form ti be administered parenterally.
  • Any other preparation which is meant for parenteral administration as such or after being made up with a solvent or medium or any other sterile products and which-
    1. requires to be stored in a refrigerator.
    2. does not require to be stored in a refrigetor.
  • Sterillized surgical ligature and sterilized surgical suture.
  • Bacteriophages.
  • Ophthalmic preparations.
  • Sterile Disposable Devices for single use only.

Drug Inspector Syllabus

Drug Inspector के Syllabus की बात करे तो यह Syllabus Fix नही है, लेकिन उनके सिलेबस का पैटर्न यही होता है! यह आप UPSC या State Government में आप किस Exam में आप शामिल हो रहे है !

Paper 1 Paper 2
  • Forensic Pharmacy
  • Manufacturing Pharmacy
  • Pharmaceutical Analysis
  • Medicinal Chemistry
  • Pharmacognosy
  • Pharmacognosy & Toxicology
  • Hospital & Clinical Pharmacy
  • Anatomy, Physiology

 

  • Math
  • General Knowledge
  • Current Affairs 
  • English
  • General Awareness
  • Geogrtaphy
  • Etc.

 

Exam Pattern of Drug Inspector

अगर हम एग्जाम पैटर्न की बात करे तो इसमें मुख्य रूप से विषय एक सवाल पूछे जाते है!

  1. Pharmacy
  2. General Knowledge

Pharmacy – इसके अंदर आपको सारे Subject से Question आते है, यानी कि Pharmacy का जो भी Syllabus था वो सारा कुछ पूछा जाता है!

General Knowledge – इसमें आपको General Awareness से और Basic English से Question पूछे जाते है! यह किस स्तर पर परीक्षा हो रहा है उसके ऊपर निर्धारित करता है की आपका क्वेश्चन कैसा रहेगा!

इसमें आपके 2 पेपर होते है, इसमें आपको दोनों लिखित में परीक्षा देने होते है, इसमें आपको नेगेटिव मार्क्स भी होते है! लेकिन राज्य स्तर पर होने वाले परीक्षा में नेगेटिव मार्क हो भी सकते है और नही भी हो सकते है !

Paper NameSubject Name Maximum MarksNo. of Obj multiple-choice QuestionDuration of Exam
Paper -1 PharmacyVary1002 Hours
Paper -2 General KnowledgeVary501 Hour

Drug Inspector Salary in India

एक ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन 35 हजार से लेकर 1.51 लाख तक होती है! यह आप जब शुरू में जब ड्रग इंस्पेक्टर के तौर पर पदभार ग्रहण करते है तो शुरू में 35 हजार होती है और समय के साथ धीरे – धीरे यह बढ़कर 1.51 लाख तक हो जाती है!

General FAQ About Become a Drug Inspector

ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है?

Drug Inspector का मतलब होता है औषधि निरक्षक जो Food and Drug Administration, Ministry of Health and Family Welfare Department के अंतगर्त आने वाली एक प्रशासनिक और राज्यस्तरीय प्रशासनिक नौकरी है!

ड्रग इंस्पेक्टर बनाने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?

ड्रग इंस्पेक्टर बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 50 साल है!

ड्रग इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है!

एक ड्रग इंस्पेक्टर की सैलरी 35 हजार से लेकर 1.5 लाख तक हो सकती है! यह उसके अनुभव और पद के हिसाब से तय होती है!

Read More

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment