अगर आप भी Credit Card से पैसे कमाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से Cradit Card से CashBack के साथ पैसे भी कमा सकते है और बचा सकते है! आज मैं CRED App के बारे में बताने वाला हूँ जो ढ़ेरों कैशबैक देता है!
आज के समय में लगभग इंडिया में ही 62 million credit cards इस्तेमाल किये जाते है! इससे आपको पता चल रहा होगा की कितने लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करते है! अगर मैं कहूँ की आप Credit Card से Payment करते हुए भी पैसे कमा सकते है!
What is Credit Card ?
सबसे पहले तो हमें यह जानना जरुरी है की क्रेडिट कार्ड होता क्या है और लोग इसका इस्तेमाल क्यों करते है, लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल क्यों नही करते है!
Credit Card को किसी बैंक के द्वारा अपने विश्वशनीय ग्राहकों को दिया जाता है, जिनका Credit Score अच्छा रहता है! Credit Card भी ATM Card / Debit Card के जैसा ही होता है, ATM Card से आप तभी पैसे निकाल सकते है या खर्च कर सकते है, लेकिन जब आपको क्रेडिटकार्ड दिया जाता है तो आपको एक राशि भी मिलती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर और आपके खर्च के ऊपर मिलती है! जो की निर्धारित होती है, जिसे आप एक महीने में खर्च कर सकते है!
क्रेडिट कार्ड में दी जाने वाली एक निश्चित राशि को आपको १ महीने में खर्च करने के लिए पहले से ही दे दी जाती है, उसके बाद आपको 45 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है, जिसमे आपको खर्च किये गये पैसे को जमा करना होता है! अगर आप नही जमा करते है तो आपसे उसके बाद एक ब्याज लिया जाता है जो की बहुत ज्यादा होता हो!
Credit Card का बहुत सारे लोग इसलिए इस्तेमाल करते है की उन्हें बहुत सारा कैशबैक मिले, लेकिन आज मैं आपको कैशबैक के साथ आपको पैसे बचाने और कमाने के बारे में भी बताने वाला हूँ!
What is Cred Application?
यह एक Credit Card Bill Payment Application है, अगर आप Credit Card का payment Direct Credit App से ही कर देते है या फिर आपको कोई Third party एप्लीकेशन जैसे की Paytm, Phone Pay जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ भी नही मिलता है!
अगर आप CRED APP के साथ अपने Credit Card का Bill Payment करते है तो आपको बहुत सारा Cashback मिलता ही है साथ में आपको Coins और Vouchers भी मिलता है, जिससे आप shopping या पेमेंट करने लिए इस्तेमाल कर सकते है !
इस एप्लीकेशन से अभी तक 9 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ चुके है, इससे आप इसके Populirity का पता लगा सकते है, मैं खुद इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हूँ! इसे Play Store पर 4.7 की रेटिंग मिलती है जबकि इसे Apple Store पर 4.8 की रेटिंग मिली है !
How to Earn Money Cashback and Vouchers
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को एंड्राइड यूजर इसे Google Play Store से और iPhone User इसे Apple Store से download कर सकते है!
यह एप्लीकेशन बिलकुल सिक्योर एप्लीकेशन है, इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से इसपर आपको रजिस्टर करना होगा, उसके बाद आपको अपने Credit Card को ऐड करना होगा! उसके बाद आप जब भी अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करेंगे आपको कुछ ना कुछ कैशबैक पैसे के रूप में मिल जायेंगे !
Money Cashback के साथ आप कुछ ब्रांड्स के vouchers भी मिलता है और coins भी मिलता है जिसे आप किसी shoping के पेमेंट के समय इस्तेमाल कर सकते है! अगर आप फेस्टिवल के समय इससे शॉपिंग करते है तो कभी कभी आपको 80% तक discount मिल जाते है!
How many Brands work with CRED
Cred application के साथ आज के समय में बहुत सारे बड़े बड़े ब्रांड्स काम कर रहे है, जिससे आपको shoping करने में आसानी होती है साथ में यहाँ पर आपको 50% से ज्यादा के Vouchers मिल जाते है और हर shopping पर आपको कुछ ना कुछ कैशबैक भी मिल जाता है! इसे आपको प्रोडक्ट्स बहुत सस्ता हो जाता है! इससे आपकी बहुत बचत भी होती है!
अगर आप CRED के member है तो आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ 400 से ज्यादा ब्रांड्स के साथ खरीददारी कर सकते है साथ में इसमें 5000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को भी खरीद सकते है!
BoAt, Noise, Lifelong, Hammer, Wingreens, Raw Pressery, Yogabar, 4700BC, Vahdam, Blue Tokai, Sleepy Owl, The Man company, Man matters, Moms Co. WOW science, Beardo, Bombay Shaving company, Damensch, Almo, Myntra and many more जैसे बहुत सारे ब्रांड्स इसके साथ जुड़े हुए है !
Features of CRED Application
अगर हम इस एप्लीकेशन के फीचर के बारे में बात करे तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते है, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सके!
- इसमें हम सिर्फ अपने मोबाइल नंबर और OTP के साथ लॉग इन कर सकते है!
- इसका इंटरफ़ेस बहुत साधारण है, जिससे लोगो को इस्तेमाल करने में आसानी होती है!
- इस एक ही एप्लीकेशन के अंदर आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड को जोड़ सकते है और सभी के रिकॉर्ड को भी चेक कर सकते है और उनके पेमेंट आप इसी एक एप्लीकेशन से कर सकते है!
- इसे आप UPI पेमेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है और उस पर भी आपको कैशबैक मिलता है!
- इसमें आपको हर रोज कुछ ना कुछ बोनस कॉइन और पैसे मिलते है!
- इसमें रोजाना कुछ ब्रांड्स के वाउचर मिलते है, जिससे आप शॉपिंग कर सकते है!
- इसमें आपको refferal program भी मिलता है, इसमें आपको अपने दोस्त को reffer करने तथा उसके एक पेमेंट के बाद आपको 500 से 1000 रूपये तक कैशबैक मिल जाता है! साथ में आपके दोस्त को भी 250 रूपये मिलते है!
- आपके हर utility bills payment पर 25 % तक का कैशबैक मिल जाता है!
- इसमें आप अपने बैंक अकाउंट को भी जोड़ सकते है, और उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है !
- इसमें आप अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते है!
Conclusion of CRED APP
आज हमने इस लेख यह जाना की क्रेड एप्लीकेशन क्या है, इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है! अगर आप भी एक क्रेडिट कार्ड यूजर है तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे की बचत कर सके! इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है और साथ में आपकी हर महीने अच्छी खासी बचत भी हो जाती है!
इसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में आराम से इस्तेमाल कर सकते है, मैं आशा करता हूँ की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, और आज से ही आप अपने पैसे को बचाने की शुरुआत कर देंगे !