आज का आपने टाइटल देखकर आप समझ ही गये होंगे की आज हम आप सभी के लिए क्या बताने वाले है ! ऐसा क्या करे की आपके पास कभी भी कस्टमर की कभी भी कमी ना हो ! सोचिये आज मैं आपको कुछ ऐसा बता दूँ की आपके पास जो कस्टमर की लिस्ट हो जो ख़त्म ही ना हो ! कुछ ऐसा हो जाए की आपकी जो डायरी है वो लोगो के नंबर से हमेशा भरे तो कैसा होगा ! और रोजाना नये कस्टमर आते ही रहे ! तो आइये बात करते है कुछ ऐसे ही टॉपिक के ऊपर ! जो हर किसी नये LIC AGENT के लिए बहुत ही जरुरी है !
How to Find LIC Customer ?
ऐसे तो बहुत सारे तरीके है , जिससे हम बहुत सारे नये – नये क्लैंट्स , नये – नये कस्टमर को ढूंढ सकते है ! उसमे बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आज सिलसिलेवार तरीके से बताऊंगा की किस तरीके से एक नया एजेंट शुरुआती दौर ने जो अभी अभी काम शुरू किया हो या फिर कोई ऐसा एजेंट जो बहुत ही पुराना हो वो भी रोजाना नये कस्टमर को खोज सकता है !
LIC SERVICING CAMP
यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है , सर्विसिंग कैंप दो तरीके हो सकते है , जो की एक इंडिविजुअल के कही पर भी लगाया जा सकता है ! जैसे :- इस तरह के सर्विसिंग कैंप को लगा सकते है !अपने आस पास के किसी भी सोसायटी में , अपने किसी आस पास के कॉलोनी में , किसी मार्किट में या अपने आस पास उपस्थित किसी भी कम्पनी में जहाँ से लोग गुजरते है ! और उनका डाटा आपके पास आ जाता है !
और दोस्तों दुसरे तरह का जो सर्विसिंग कैंप जो होता है वो होता है कॉर्पोरेट सर्विसिंग कैंप ! यानी की ऐसा सर्विसिंग कैंप इसका मतलब ये है , जब आप किसी कम्पनी में जाते है तो उसके डायरेक्टर से , HR मैनेजर से , उसके एडमिन मैनेजर से आप कांटेक्ट करते है ! और आप उनको कहते है की हम आपके कम्पनी के बहुत ही एडिशनल ऑफर लेकर आये है ! क्या की जो बाहर से लोग आये है कम्पनी में और वो यहीं पर स्थायी तौर पर रहने लगे तो उनको वहा के ब्रांच को ट्रान्सफर करना होगा ! तो उनकी सर्विसिंग कैंप एक विकल्प हो सकता है , क्योकि ये उनके नजदीक और सुविधाजनक है ! और यहाँ पर उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध है ! जैसे
- Branch Change
- Nomination Change
- Assignment
- Surrender Facility
- Loan Against Policy
- Maturity Benifits
ये सारी सुविधा आप अपने सर्विसिंग कैंप में दे सकते है ! इसके लिए आप सिलसिलेवार वार तरीके एक बैनर बनवा सकते है , की आपके इस सर्विसिंग कैंप में ये सुविधा मिलेगी ! इसके लिए आप वहां के मैनेजर से आपको बात करनी है की हम आपका ज्यादा समय नही लेंगे हम लंच के समय में लोगो से मिल कर उनकी समस्या का समाधान कर दूंगा ! तो सोचिये इससे आपके बिज़नस पर क्या प्रभाव पड़ेगा !
दोस्तों इन सब में एक ध्यान देने वाली बात ये है की आप हमेशा अपने कस्टमर का नाम, पता और उसका पूरा एड्रेस अपने एक डायरी में जरुर नोट कर लिया करे ! और आप हर महीने कम से कम 1 सर्विसिंग कैंप जरुर लगाये ! इस तरह आपके पास बहुत सारे लोगो का डाटा जमा हो जायेगा!
और अगर आप अगले पुरे साल उन कस्टमर को कोन्टक्ट करते है तो आपको क्या लगता है उनमे से 10 % लोग भी आपके LIC Policy को नही खरीदेंगे ! जरुर खरीदेंगे ! उन्हें आप उनकी जरुँर्ट के हिसाब से उनके लिए policy के बारे में बताये !
- How to Force an App Update Using the Google Play In-App Update API: A Step-by-Step Guide
- Mention not meaning in Hindi
- LLB Course: Eligibility, Duration, Top 10 College, Entrance Exams
- Mahatma Gandhi Biography, Life, Roles, 10 Inspiring Achievements and Legacy
- India’s Top 10 Bloggers : List of The Most Famous Bloggers Earning and Website
HEALTH CHECKUP CAMP
अब दोस्तों ये समझिये की ये हेल्थ चेकअप कैम्प क्यों लगाये जाते है ! आपने देखा होगा कि आपके आस पास हमेशा हेल्थ चेकअप कैंप फ्री में लगाया जाता है ! अगर वहां पर 200 लोग भी हेल्थ चेकअप के लिए आते है तो आपके पास 200 लोगो का डाटा जमा हुआ ! और आपने 200 लोगो के ब्लड सैंपल को लिया ! उसमे से 20 लोग भी ऐसे निकलते है , जिन्हें कोई ना कोई प्रॉब्लम है तो उससे हॉस्पिटल का बिज़नस तो बढ़ेगा ही बढेगा क्योकि लोग और भी टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ही जायेंगे ! इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी नर्सिंग होम से कांटेक्ट करना है और उन्हें यही बात समझनी है की फ्री हेल्थ चेकअप से क्या फायदा होने वाला है ! इससे आपको भी फायदा होता है और नर्सिंग होम वाले को भी फायदा होता है ! इसमें आपको उनका हर तरीके का डाटा मिल जाता है , जिससे आप उन्हें कांटेक्ट कर सकते है और उनके हिसाब से उनको policy समझा कर बेच सकते है !
और अगर आप किसी भी एक सोसायटी में 4 से 5 बार आपने फ्री सर्विसिंग कैंप लगाया है तो उस सोसायटी के लोग आपको पहचानने लगते है ! वहा से के सभी लोगो से आप घुल मिल जाते है और आप वहां पर कभी कोई भी एक्टिविटी कभी भी कर सकते है ! और लोग आप पर भरोसा करने लगते है ! इससे आप अपने LIC CUSTOMER को ज्यादा समझाना नही पड़ता है और बड़े आसानी से Policy Sell कर सकते है !
Festival Campaigns
दोस्तों अभी दीपावली आने वाली है दशहरा आने वाली है ! तो जहां – जहा पर दुर्गा पूजा के स्टॉल लगते है ! आप कोशिश करे की आपको भी वहां पर एक स्टॉल लगाने की परमिशन मिल जाये ! इससे होगा क्या की आप वहा पर बहुत सारे लोगो से मिल सकते है ! और साथ में आप एक टॉफी और चाकलेट जरुर रखे ! क्योकि वहा पर जो लोग आते है वो अपने बच्चो के साथ ही आते है ! वहां पर लोग एन्जॉय करने आते है ! किसी के पास इतना समय नही होता है की कोई आपके policy को समझे ! और वहा पर अपनी डायरी जरु रखे ताकि आप उन सभी आने वाले लोगो का डाटा जमा कर सके ! और आप बाद में उन्हें कांटेक्ट कर सकते है ! और उन्हें मिल कर आप उन्हें policy को समझा सकते है !
- How to Force an App Update Using the Google Play In-App Update API: A Step-by-Step Guide
- Mention not meaning in Hindi
- LLB Course: Eligibility, Duration, Top 10 College, Entrance Exams
- Mahatma Gandhi Biography, Life, Roles, 10 Inspiring Achievements and Legacy
- India’s Top 10 Bloggers : List of The Most Famous Bloggers Earning and Website
Pamphlet Distribution
पैम्पलेट डिस्ट्रीब्यूशन एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है और बहुत समय से लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते हुए आ रहे है ! आपने सुबह के अख़बार में जरुर देखा होगा , हो सकता है आपने भी पैम्पलेट डाले हो ! पर मैं यहाँ पर आपको एक बहुत ही जरुरी बात बताने वाला हु ! पैम्पलेट डिस्ट्रीब्यूशन कभी भी शनिवार और रविवार को नही करना चाहिए ! ज्यादातर लोग यही गलती करते है ज्यदातर लोग पैम्पलेट की डिस्ट्रीब्यूशन शनिवार और रविबार को करते है ! और ये सोचते है की छुट्टी के दिन आदमी घर पर होता है और वो अख़बार को पढता है ! तो ऐसा बिल्कुल भी नही है दोस्तों आज के समय में ऐसा नही होता है ! आप कोशिश करिए किसी वोर्किंग के दिन भी लोग जो अख़बार को लगवाते है वो समय निकल कर अख़बार को जरुर पढ़ते है ! और उस दिन अख़बार में एक या डी पैम्पलेट ही होते है तो वो आपके पम्पलेट पर भी ध्यान देता है ! और एक ध्यान ये भी देने वाली है की आपको हमेशा पैम्पलेट का क्वालिटी का भी ध्यान रखना चाहिए ! क्योकि लोग हमेशा अच्छी क्वालिटी के पैम्पलेट ही देखना पसंद करते है ! और ये आपके प्रभाव को और बढती है !
और साथ में आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए की पैम्पलेट्स बटवाने के बाद आपको जो कॉल्स आते है उसे आप अपने डायरी में नोट करते जाये ! बहुत सारे लोग इसको समझ नही पाते है और इसको मेंटेन न करने की गलती कर बैठते है , तो आपको बिल्कुल भी ऐसा नही करना है दोस्तों आपको हमेशा उनका डिटेल्स को नोट करते जाना है !
Social Media Campaing
आज के समय में लोग स्मार्ट होते जा रहे है और किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है ! तो इसका फायदा जरुर उठाइए ! इसके लिए फेसबुक , व्हात्सप्प , या फिर बल्क मैसेज का सुविधा लीजिये ! दोस्तों आप किसी ऐसे वेंडर को पकडिये जो आपको कम कास्ट में ज्यादा लोगो को टेक्स्ट मैसेज कर सके ! आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना चाहिए की लोग ज्यादर टार टेक्स्ट मैसेज को ही पढना पसंद करते है ! तो आपको कम से कम 10 हजार लोगो टेक्स्ट मैसेज को भेजिए ! और उसे पढने के बाद उन्होंने आपसे कांटेक्ट किया ! जिन लोगो ने आपको रिवर्ट किया है वो कहीं न कहीं आपके Policy को लेने में दिलचस्पी रखते है ! तो उनका डिटेल्स आप नोट कर ले ! तो आपको ये करना है की आप उन लोगो के किस तरह से Policy को Sell करना है !
तो दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर ! और कैसे लगा हमे कमेंट करके जरुर बताये ! हम आगे भी इस तरह के आर्टिकल आप सभी के लिए लाते रहेंगे !
Best idea for new business
Yes, best idea for new business