How to Play Jio TV on PC / Smart TV in Hindi

Jio TV एक Online Streaming Platform है, यह Reliance Jio की तरफ से देने वाला एक फ्री Streaming Platform है, यह सबका पसंदिता टीवी चैनल है! इसमें आप जो चैनल टीवी पर देखते है, उन सभी चैनल को आप इस Jio TV Application पर आसानी से देख सकते है! इसमें आपको बहुत से भाषा में लगभग 600 से ज्यादा टीवी चैनल मिल जाता है, जिसमे आपको 100 से ज्यादा HD चैनल मिलता है !

इसमें आप Movies, Sports, News, और भी मनोरंजन का बहुत से साधन आसानी से मिल जाता है, जिसे आप अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते है, लेकिन आज हम आपको बतायेंगे की किस तरह से आप अपने कंप्यूटर में Jio TV को चला सकते है !

Jio TV Features

Jio TV on PC

Jio TV देखने से पहले आप सभी को इसके स्पेशल फीचर के बारे में जरुर जान लेना चाहिए की यह दुसरे प्लेटफार्म को अपेक्षा क्यों अच्छा है ! तो आइये जानते है इसके मुख्य फीचर के बारे में

  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह पूर्णतः रूप से फ्री है, सिर्फ जिओ इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए ! अगर आपके पास भी Jio का Network है तो आप इसे फ्री में देख सकते है !
  • आप इसपे अपने घर पर आने वाले चैनल को भी फ्री में देख सकते है, इसके लिए आपको अलग से कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नही होती है !
  • इसमें आपको 600 से ज्यादा चैनल और साथ में 100 HD चैनल भी मिलते है जो की बिल्कुल फ्री है !
  • इसमें आपको Play, Pause और Forward का भी Option मिल जाता है !
  • इसमें डाटा की खपत अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले कम होती है !
  • इसमें आप Live Cricket भी देख सकते है, वो भी हिन्दी और इंग्लिश दोनों में
  • इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आग अगर अपने कोई show गलती से मिस कर दिया है तो आप उसे अगले दिन भी देख सकते है, इसमें आप पिछले 7 दिनों तक show आसानी से देख सकते है !
  • इसे आप कही पर भी देख सकते है, इसे आप अपने Mobile, Tablet और अपने PC में भी देख सकते है!

Jio TV Smart App, Smart Features

Read More:- How to watch Live Math 2021

  • Search:- आप पिछले 7 दिनों तक के शो को सर्च करके देख सकते है!
  • Share:- आप अपने पसंदिता टेलीविजन शो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है!
  • Multi-lingual:- इसमें आप हिन्दी, इंग्लिश के साथ साथ अपने क्षेत्रीय भाषा में भी अपने पसंदिता शो को देख सकते है!
  • Set reminder:- अपने आने वाले पसंदिता टेलीविजन शो के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते है, ताकि आप उसे सही समय पर देख सके!
  • Zero disturbance:- इस एप्लीकेशन में आपको कोई भी शो देखते समय में कोई भी परेशानी नही होती है! बिल्कुल स्मूथ चलता है और यह आपके धीमी इन्टरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से चल जाता है!
  • Rewind and forward:- आप प्रोग्राम देखते समय आप उसे 30 सेकंड आगे या पीछे ले जा सकते है!
  • Mini player:- इसे आप मिनी प्लेयर में भी कन्वर्ट कर सकते है! अगर आप अपने स्मार्टफोन में मल्टीटास्क करना चाहते है तो इसे आप मिनी प्लेयर में कन्वर्ट करके अपना काम कर सकते है! आपका प्रोग्राम बिना रुके चलता रहेगा!

How I Play Jio TV on PC | कंप्यूटर में Jio TV कैसे चलाये

Jio TV आपके सभी Device में आसानी से चलता है, लेकिन इसके लिए आपके पास Jio का Sim Card होना जरुरी है! इसके बिना आप इसे ना अपने स्मार्टफोन में चला सकते है और ना ही इसे अपने कंप्यूटर में चला सकते है!

यह स्पेशल स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है, इसे आप अपने Smart TV, Laptop और Computer पर नही चला सकते है! इसके लिए आपको पास एंड्राइड या फिर एप्पल स्मार्टफोन होना जरुरी है ! तभी आप इस सुविधा का मजा ले सकते है! या फिर आपके पास कोई एंड्राइड प्लेटफार्म पर रन करने वाला कोई डिवाइस हो!

अपने लैपटॉप में इसे चलाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरलेस किट होना चाहिए, जिससे आप अपने मोबाइल को स्क्रीनकास्ट कर सके अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर ! यह सुविधा आपको लैपटॉप में आसानी से मिल जाती है ! लेकिन आपको कंप्यूटर के लिए वायरलेस डिवाइस को खरीदना पड़ता है !

Play Jio TV on PC Through Jio Gigafiber

ऊपर में दोस्तों हमने जाना की किस तरह से सिम कार्ड की मदद से इसे चलाना है, लेकिन jio में अपना ब्रॉडबैंड को लांच कर दिया है, जिसमे आपको बहुत सी सुविधा मिलने वाली है! इसमें आप डायरेक्ट अपने लैपटॉप, कंप्यूटर और अपने टीवी को केबल से कनेक्ट करके इसका मजा ले सकते है ! Jio Gigafiber के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे

तो दोस्तों आज हमने जाना की कैसे Play करना है Jio TV on PC ! आप बिना किसी Jio Sim Card के कभी भी Jio TV को नही चला सकते है !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment