How to Recover Deleted Photos from Phone | 2 मिनट में फ़ोन से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये

अपने फ़ोन से करे आसानी से Recover Deleted Photos बहुत ही आसानी से , आज के समय में सभी लोग अपने फ़ोन से फोटो क्लिक करना पसंद करते है और वे अपने सभी फोटो और विडियो को अपने फ़ोन में सेव करके रखते है!

किसी गलती से के वजह से अगर आपके फ़ोन से आपका सारा फोटो डिलीट हो जाता है तो आप बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है, क्योकि उसमे आपकी यादे जुडी होती है, इसमें आपके परिवार के फोटो, दोस्तों के फोटो, शादी विवाह की फोटो, या फिर आप कहीं घुमने जाते है सभी फोटो को आप पाने फ़ोन से क्लिक करके उसमे सेव करते है!

अगर ये सभी फोटो अचानक से Delete हो जाये तो बहुत ही बुरा लगता है, लेकिन आज मैं आप सभी के समस्या का समाधान लेकर आया हूँ, आज मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने फ़ोन से आसानी से Deleted Photo Recover कर सकते है ! साथ में आपको मैं कुछ टिप्स भी बताऊंगा की जिससे आप अपने फोटो को सुरक्षित रख सकते है!

Recover Deleted Photos in Phone Gallery?

Recover Deleted Photos

Deleted Photo को Recover करने के कई तरीके है, जिसे आप आसानी से अपने Delete हुए Picture को आसानी से अपने Gallery में ला सकते है! आज के समय के नये फ़ोन में आपके Delete किये गये फोटो सेव रहते है, जिसे आप बिना किसी परेशानी के उन्हें अपने Phone Gallery में वापस ला सकते है !

इन स्टेप्स को फॉलो करे :-

  • सबसे पहले आपको अपना SmartPhone की Gallery Open कर लेनी है !
  • उसके बाद आपको Screen के ऊपर में Right Side में 3 डॉट्स [ ⋮ ] दिख रहे है, उसपर क्लिक करे !
  • उसके बाद आपको Recently Deleted के आप्शन पर क्लिक करने है !
  • अगर 3 डॉट्स [ ⋮ ] के अंदर आपको Recently Deleted का Option न दिखे तो आपको Albums के आप्शन पर जाना है, या फिर आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाना है, वहा पर आपको यह आप्शन मिल जायेगा !
  • Recently Deleted के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके Deleted Photos की लिस्ट आपको मिल जाएगी ! वहा से आपको जिस भी Deleted Photo को Recover करना है, उसे सेलेक्ट करके Restore पर क्लिक कर देना है!
  • इससे आपके जितने भी Photo Gallery से डिलीट हुए थे वे सभी फिर से वापस Phone Gallery में वापस आ जाएगी !

Phone से Deleted Photos को कैसे Recover करे ?

अगर आपके फ़ोन से Permanently Photos Delete हो गये है तो, ऐसे में आपको Recently Deleted में या Recycle Bin में भी वह फोटो नही होती है! ऐसे में आपके फोटो को Recover करना बहुत ही मुश्किल सा काम लगता है, लेकिन आज के समय में Smartphone में ऐसे Function है, जिससे आपके Photos Automatic Backup बन जाता है,

Google के तरफ से आपको बहुत सारी ऐसी सुविधा दी जाती है, जिससे आपकी जिन्दगी बहुत ही आसन हो जाती है, उसी में से एक Google Photos नाम की एक एप्लीकेशन आपके फ़ोन के अंदर Install होती है, जो आपके Mobile के द्वारा खिची गयी पिक्चर को अपने आप वह एक फोल्डर के अंदर बैकअप बना देती है! अगर आपके फ़ोन से फोटो डिलीट भी हो जाते है तो आपके गूगल फोटोज के अंदर उसका बैकअप बना रहता है !

इन स्टेप्स को फॉलो करे :-

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल Google Photos के एप्लीकेशन को ओपन करिए!
  • अगर आपके फ़ोन में यह एप्लीकेशन नही है तो आपको Google Play Store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये !
  • उसके बाद उसे ओपन कर लीजये, उसके बाद वहा पर आपको बहुत से फोटो अगर बैकअप बने होंगे तो आपको वहा पर आपका Deleted Photo मिल जायेगा, जिसे आप क्लिक करके उसे अपने Gallery में Download कर सकते है !

इसं स्टेप्स को फॉलो करके आप आसनी से फ़ोन में Recover Deleted Photos कर सकते है! अगर गूगल फोटो का बैकअप का आप्शन नही on है तो उसे On कर लीजिये, ताकि भविष्य में आपके Deleted Photo को वापस ला सके !

Permanently Deleted Photos Recover | परमानेंटली डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाये

अगर आपके फ़ोन से सारे Photos Permanently Deleted हो जाते है, तो आप उसको रिकवर करने के लिए भी बहुत सारे तरीके है, लेकिन बहुत सारे लोगो को नही पता होता है, इसलिए उन्हें वो फोटोज कभी नही मिलती है, लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने Permanently Deleted Photos को आसानी से वापस ला सकते है !

इसके लिए Google Play Store पर बहुत सारे Photos Recovery Application है जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए फोटो को Recover कर सकते है! लेकिन उन सभी एप्लीकेशन से सारे फोटोज रिकवर नही हो सकते है!

आज मैं जिस एप्लीकेशन के बारे में आप सभी को बताने वाला हूँ, उस एप्लीकेशन के मदद से आप सभी पुराने डिलीट हुए फोटो और रिसेंटली डिलीट हुए फोटो को आसानी से Recover कर सकते है !

इन्हें भी पढ़े :

Recover Deleted Photos follow these Steps :-

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Play Store ओपन करना है!
  • उसके बाद आपको DiskDigger Photo Recovery एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है!

DiskDigger Photo Recovery से करे Recover Deleted Photos

यह DiskDigger Photo Recovery के Play Store पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और इसकी 3.6 की रेटिंग है और इस एप्लीकेशन की साइज़ सिर्फ 4.5 MB की है, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है,जिसकी मदद से आप अपने फोटो को सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Photos को Recover कर सकते है!

सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है, उसके बाद आपको वहा पर 2 आप्शन दिखाई देंगे !

photo 2023 07 14 09 56 46

आपको पहले वाले आप्शन Search for Lost Photos के आप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको Allow access to manage all files की permission मांगेगा उसको आपको allow कर देना है!

photo 2023 07 14 09 56 48

जैसे ही आप allow access करेंगे वैसे ही आपके फ़ोन से सारे photos scaning शुरू हो जायेगी, आपको1 से 2 मिनट तक फोटो स्कैन होने तक इन्तजार करना है!

आपके फ़ोन में जितनी भी फोटो क्लिक की गयी होंगी वो सभी फोटो आपके सामने आ जाएगी, वहा पर आपको वो सभी डिलीट फोटो भी दिख जायेगा, जिसे आप Recover करना चाहते थे, उसके बाद आपको उन सभी फोटो को सेलेक्ट करके Recover के Button पर क्लिक कर देना है ! उसके बाद आपका सारा सिलेक्टेड फोटो आपके फ़ोन गैलरी में रिकवर हो जायेगा ! आप आसानी से 2 मिनट में करे Recover Deleted Photos कर सकते है!

Computer से Delete हुए Photos को कैसे Recover करे?

अगर आपके कंप्यूटर से कोई भी फोटो या विडियो डिलीट हो जाते है तो आपको सही तरीका पता न हो पाने के कारण आप उन सभी फोटोज को रिकवर नही कर पाते है, लेकिन आज मैं आपको Computer / Laptop के कुछ ऐसे Software के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसनी से उन सभी फोटो को रिकवर कर सकते है जो डिलीट हो चुके है !

अगर आपके कंप्यूटर से डिलीट हो गई फोटोज़ को रिकवर करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले, जब आपको यह पता चलता है कि फोटोज़ डिलीट हो चुकी हैं, तो आपको तुरंत उन्हें रिकवर करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि जितनी जल्दी आपका कंप्यूटर उन्हें ओवरव्राइट करेगा,यानी की जितना ज्यादा आप देर करेंगे उतनी ही कम आपके पास रिकवरी के लिए मौके होंगे।
  2. सबसे पहले, डिलीट हुए फोटोज़ को रिकवर करने के लिए आपको एक फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होगा। कंप्यूटर पर कई फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जैसे EaseUS Data Recovery Wizard, Recuva, Stellar Photo Recovery, आदि। आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक सॉफ़्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हैं।
  3. अगर आपके पास पहले से ही फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर है, तो आपको उसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना होगा। सॉफ़्टवेयर की वेबसाइट पर जाएं और उसे डाउनलोड करें। फिर, इंस्टॉलेशन प्रक्रिया का पालन करें और सॉफ़्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।
  4. सॉफ़्टवेयर को खोलें और Photo Recovery का विकल्प चुनें। सॉफ़्टवेयर में आपको अपने कंप्यूटर के सभी Drives दिखाई देंगे। चुनें कि किस ड्राइव से आप फोटोज़ को रिकवर करना चाहते हैं।
  5. सॉफ़्टवेयर अब आपके चयनित ड्राइव को स्कैन करेगा और डिलीट हुई फोटोज़ की सूची प्रदर्शित करेगा। इसके लिए आपको थोडा समय इन्तजार करना होगा !
  6. स्कैनिंग पूरी होने के बाद, सॉफ़्टवेयर आपके डिलीट हुए फोटोज़ की सूची प्रदर्शित करेगा। आप इस सूची में से फोटोज़ को चुनकर रिकवर कर सकते हैं। सॉफ़्टवेयर आपको भी दिखाएगा कि कौन सी फोटोज़ संभावित रूप से संपूर्ण रूप से रिकवर की जा सकती हैं और कौन सी फोटोज़ केवल आंशिक रूप से रिकवर की जा सकती हैं।

Deleted Photos Recover करने के बाद क्या करे ?

आप अगर सफलता पूर्वक सभी डिलीट किये गये फोटो को रिकवर कर लेते है तो आपको कुछ जरुरी टिप्स बताने वाला हूँ, जिसे आप जरुर फॉलो करे, ताकि आपको भविष्य में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े:-

  • सबसे पहले आप रिकवर किये गये फोटो की क्वालिटी और उसकी साइज़ को जरुर देख ले की आपने जो भी फोटो को रिकवर किया है वे सभी फोटो सही है या नही, अगर उसका डुप्लीकेट फाइल बन गये है तो आप उन सभी डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट कर दे!
  • सारे रिकवर किये गये फोटो को आप एक फोल्डर में रखे, ताकि आप उन्हें आसानी से चेक कर पाए और उसे देख पाए ! और उन्हें आसानी से खोज सकते है!
  • आप सभी फोटो को कहीं पर External Hard-Disk में या फिर आपको ऑनलाइन क्लाउड पर उसका बैकअप जरुर बना लेना चाहिए, ताकि भविष्य में फिर से इस प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ! इसके लिए आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन क्लाउड वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है!
  • आप अपने फोटो को Google Photos पर Uplaod कर सकते है, इससे आपका सारा फोटो ऑनलाइन डेटाबेस में सेव हो जाता है, अगर आपके Gallery से Photo दोबारा डिलीट हो जाती है तो आप उसे Google Photos में देख सकते है!

डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के फायदे ?

डिलीट हुए फोटो के वापस रिकवर के बहुत सारे फायदे है, अगर इसमें कोई फायदा नही होता तो आप फोटो को रिकवर करने के लिए इतना परेशान नही होते , क्योकि इन फोटो से आपकी यादे जुडी हुयी होती है! इसमें से कुछ मुख्य फायदे :-

  • जाने अनजाने में बहुत से ऐसी फोटोज और विडियो डिलीट हो जाती है जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है, इसमें हमारे मार्कशीट्स, द्स्तावेज्स या कई ऐसे भी फोटोज होते है जो आपके लिए बहुत जरुरी होते है! Photos के Recover होने पर वह सभी फोटोज मिल जाते है!
  • हम अपने जीवन में कई यात्रायें करते है और उस दौरान हमारी कई यादे होती है जो हम फोटो और विडियो के माध्यम से उसे सहेज कर रखते है! अगर वो फोटो डिलीट होती है तो हमारे यादें भी खो जाती है!
  • आप रिकवर किये फोटो को अपने परिवार के साथ अपने मित्र के साथ और उसे आप अपने Social Media पर भी शेयर कर सकते है!

Recover Deleted Photos लेख का निष्कर्ष ?

“Recover Deleted Photos” लेख का निष्कर्ष यह यह है कि फोटो को डिलीट हो जाने पर भी हम उन्हें रिकवर करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह लेख फोटो डिलीट होने के कारणों को विस्तार से बताता है और इसके बाद विभिन्न तकनीकों का वर्णन करता है जिनका उपयोग करके फोटो को रिकवर किया जा सकता है। इसके फायदों के बारे में भी बताया गया है,

इस लेख में आपको Recover Deleted Photos से लेकर उसके Backup करने के सुझाव तथा भविष्य में ऐसी कोई भी समस्या आपके साथ ना घटे उसके लिए आपको हमने सुझाव दिया !

अंततः आपके डिलीट हुये फोटो को पुनः प्राप्त किया जा सकते है, जिसके कई माध्यम हो सकते है, लेकिन इसके लिए आपको अपने डिलीट हुए फोटो को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी रिकवर करने की कोशिश करनी चाहिए, नही तो देर करने पर आपको बहुत सारे फोटो को रिकवर करने में परेशानी हो सकती है और हो सकता है की वो फोटो आपको कभी नही मिले !

Recover Deleted Photos Short F.A.Q

प्रश्न 1: फोटो डिलीट हो जाने के बाद क्या मैं उन्हें रिकवर कर सकता हूँ?

उत्तर: हां, आप फोटो को डिलीट होने के बाद भी उन्हें रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 2 : क्या बहुत पुराने फोटो को रिकवर कर सकते है?

उत्तर: यह आपके डिलीट हुए फोटो समय पर निर्भर करता है, वह कितने दिन पहले डिलीट हुआ है, आपको कोशिश करनी चाहिए की जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी फोटो को रिकवर करने की कोशिश करनी चाहिए ! समय बीत जाने पर रिकवर करना बहुत ही मुश्किल काम होता है!

Leave a Comment