HP Dual Screen Laptop Review in Hindi

HP के लैपटॉप के बारे में तो आपके सुना ही होगा और देखा भी होगा लेकिन आज हम आपको HP Dual Screen Laptop की बात करने वाले है ! इसे HP ने हालहि में लांच क्या है और यह बहुत ही Latest Model Laptop है !

इसे HP ने पहली बार लांच किया है इसका Model No : HP Omen X 2S है ! यह Dual Screen Gaming Laptop है, जो आपको एक बेहतरीन परफॉरमेंस देता है ! यह गेमिंग के लिए बहुत ही अच्छा लैपटॉप हो सकता है !

इसी खरीदना और ना खरीदना एक अलग बात है, लेकिन आपको इसेक बारे में आप सभी को जरुर जानना चाहिए ! क्योकि इस समय आपको हर तरह की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ! इससे आपको जरुरत पड़ने पर बहुत काम आ सकती है, आपके लिए और आपके दोस्तों के लिए भी !

HP Dual Screen Laptop के फायदे?

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको 2 Screen मिलता है ! जिसका इस्तेमाल आप गेमिंग के समय में कर सकते है ! अगर आप गेमिंग खेल रहे है और आप उसी कंप्यूटर पर चैटिंग करना चाहते है तो यह मुमकिन नही होता है की आप दोनों काम एक साथ कर सकते है !

तो आप इस लैपटॉप के जरिये अब दोनों काम संभव है! इसमें आप गेमिंग के समय में दुसरे स्क्रीन पर चैटिंग भी कर सकते है ! और यह आपके बजट में भी आसानी से आ जाता है !

इसमें आप देख सकते है की इस लैपटॉप में आपको दो स्क्रीन दिख रही होगी ! इसमें आपको एक मेन स्क्रीन तथा आपको दूसरा स्क्रीन छोटा सा नीचे में दिख रहा होगा !

आप मेन स्क्रीन पर काम करते हुए दुसरे स्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकते है ! आप दुसरे स्क्रीन पर वो सभी काम कर सकते है जो आप मेन स्क्रीन पर करते है और साथ में आप अपने लैपटॉप से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है! जैसे की आप आपका लैपटॉप की बैटरी कितनी है, वो कितना हीट हो रहा है, CPU कितना इस्तेमाल हो रहा है! इत्यादि प्रकार की जानकरिया आप दुसरे स्क्रीन पर ले सकते है !

यह आपको अभी लगता है की महंगा है लेकिन आप आने वाले दिनों में इसे आसानी से खरीद सकते है, क्योकि शुरू में आपको हर चीज महंगी लगती है, लेकिन वो समय के अनुसार सस्ती हो जाती है !

यह लैपटॉप बहुत ही ज्यादा पतला 20 mm का है ! इसकी परफॉरमेंस भी बहुत गज़ब की है! यह अन्य लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा बैटरी बैकअप भी देती है, जबकि इसमें आपको दो स्क्रीन देखने को मिल रहा है !

इसमें आपको नया WiFi टेक्नोलॉजी मिलने वाली है और साथ में इसमें आपको Dual Fan भी मिलने वाला है ताकि लैपटॉप ज्यादा गर्म ना हो ! इसमें आपको Back Light Keyboard भी मिलता है !

HP Dual Screen Laptop Specification

BrandHP
Model15-dg0020TX
Model NameOmen X 2S
Model Year2019
Item Weight2.34 Kg
Product Dimensions36.2 x 26.1 x 2 cm
Batteries:1 Lithium ion batteries required. (included)
Item model number15-dg0020TX
RAM Size16 GB
Flash Memory Installed Size512.0
Ram Memory Installed Size16 GB
Ram Memory TechnologyDDR4
Hard Drive Size512 GB
Hard Disk TechnologyFlash Memory Solid State
Optical Drive TypeNone
Operating SystemWindows 10
Processor Brand Intel
Processor Speed2.60 GHz
Processor TypeCore i7
Graphics Card Ram Size8 GB
Graphics CoprocessorNVIDIA RTX 2070
Included ComponentsLaptop, Battery, AC Adapter, User Guide, Manuals
Screen Size15.6 Inches
Display TypeLED-Backlit
Display Resolution Maximum1920 x 1080 (Full HD)
Batteries IncludedYes
Batteries RequiredYes
Battery Cell CompositionLithium Ion
Connector TypeWireless
Device TypeGaming laptop

इसेक बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहा पर क्लिक करे

यह आपको ₹ 2,04,990.00 की पड़ती है ! जो की आम आदमी के बजट से कही ज्यादा है, लेकिन अगर आप इस बजट में लैपटॉप खरीद सकते है तो यह आपके लिए एक नया अनुभव होगा !

क्योकि HP ने पहली बार HP Dual Screen Laptop को लांच किया है ! यह आने वाली यूथ को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है ! आपको कैसी लगी यह लैपटॉप हमें कमेंट करके जरुर बताये !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment