Intraday Option Trading Rules Make Profitable Trader in 2023

Option Trading Rules :- अगर आप शेयर मार्किट से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी कभी न कभी Option Trading को जरुर किया होगा, शुरू में आपको Profit तो हुआ होगा लेकिन उसके बाद आपको बहुत से Loss भी हुए होंगे !

आज मैं आपको Option Trading में कैसे Profitable Trader बना जाता है, उसके बारे में बताने वाला हूँ! आज मैं Option Trading Rules के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप एक Profitable Trader बन सकते है !

Option Trading Rules

Option Trading को Share Market का सट्टा बाजार भी कहा जाता है, लेकिन यह सट्टा बाजार नही है, यहा पर आप अपने मेहनत, अनुभव और नियम से पैसे कमाते है ! आज जितने भी ट्रेडर पैसे कमा रहे है वो सभी एक Option Trading Rules को फॉलो करते है तभी वे पैसे कमा पाते है !

Option Trading क्या है ?

मैं आप्शन ट्रेडिंग के बारे में इतना विस्तार से नही बता रहा हूँ क्योकि हम यहाँ पर Option Trading से सम्बंधित नियम को जानने आये है ! लेकिन उससे पहले Option Trading क्या है और इतना कठिन क्यों है यहा से पैसे कमाना !

Option एक Share Market Index के Contract Base Share Price को trade करना होता है, इसमें Option Seller और Option Buyer के बीच में Weekly Contracts होते है ! इसकी Volitility बहुत ही ज्यादा होती है ! इसलिए सभी लोग इसे पैसा बनाने का Shortcut समझते है !

Option Trading पूरी तरह से भावनाओं का खेल है, और Trade आपके भावनाओं की परीक्षा

आप अपने भावनाओं को एक दिन में कण्ट्रोल तो नही कर सकते है लेकिन आप Option Trading Rules को फॉलो करते है, तो आप जरुर एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते है !

What is Share Market in Hindi ! By Rohit Kumar

Option Trading Rules – CHANGE Your life

  • किसी एक SETUP को बनाकर उसे TEST करके उस पर विश्वास करके TRADE लेना है!
  • किसी भी SETUP को RESULT को 2-4 TRADE लेकर नहीं देख सकते है, या COMPARE कर सकते है ! आपके उस SETUP पर पुरे महीने TRADE लेना होगा, तब आपको उसकी अच्छाई और बुराई पता चलेगा !
  • कभी भी HOPE TRADING नहीं करना है , मुझे लगता है SETUP है पर TRADE नहीं करना है!
  • कभी भी REVENGE TRADE नहीं करना है!
  • DOW THEORY कभी नहीं भूलना है!
  • LOSS में जल्दी निकलना है और PROFIT को RIDE करना है!
  • किसी के भरोसे TRADING नहीं करना है, खुद से सीखकर करना है !
  • हमेशा EXTRA पैसे से TRADE करना है , क्योंकि MARKET उसी को पैसे देगा जिसके पास पैसे होंगे !
  • बड़ा PROFIT चलेगा , छोटा PROFIT चलेगा, छोटा LOSS चलेगा, बड़ा LOSS नहीं चलेगा !
  • TRADE लेने के बाद सिर्फ INDEX का चार्ट देखना है, नहीं तो MARKET आपको बाहर निकाल देगा !
  • हमेशा बड़े TIME FRAME में  चार्ट को देखना है की MARKET क्या कर रहा है!
  • छोटा STOP LOSS न लेने के चक्कर में आप बड़ा PROFIT खो देंगे, इसलिए STOPLOSS को अपना दोस्त मानो !
  • यदि अंगूठा कटने से हाथ बच रहा है तो अंगूठा कटवा लो !
  • SIDE WAYS MARKET में कोई भी STRATEGY काम नहीं करता है! उस समय शांत बैठना है !
  • OVER TRADE नहीं करना है क्योंकि CHARGES बड़ा हो जाएगा !
  • LOSS COVER करने के लिए TRADE नहीं करना है !
  • SETUP हर दिन काम नहीं करता है, तो अपने SETUP का इन्तजार करना है !
  • POOR TRADER MARKET का पीछा करते है, जबकि PRO TRADER MARKET को अपने LEVEL पर आने का Wait करते है !
  • MARKET को PREDICT करना छोड़ दो को MARKET कहा जाएगा, आप सिर्फ SETUP पर TRADE करो !
  • बिना LOGIC के TRADE मत लो !
  • STOPLOSS या TARGET का नियम FOLLOW करो !
  • हर दिन के TRADE को Details में लिखो !
  • Setup को Daily Follow करना होगा तभी Result मिलेगा !
  • कभी भी सीखना बंद मत करो, और पुराने नोट्स को पढो !

Option Trading Rules के निष्कर्ष

आज मैंने आपको Option Trading Rules के बारे में बताया, अगर आपने इसे Follow किया तो आप जरुर एक Profit making Trader बन जायेंगे ! आज तब आपने जो नियम को फॉलो किया है आपको Loss ही हुआ है !

आप आज से ही इन Option Trading Rules को Follow करना शुरू करिए और आप देखेंगे की एक ही महीने में प्रॉफिट करना शुरू कर दिया है ! इसे आपको कम से कम 1 महीने तक जरुर फॉलो करे तभी आपको पता चल पायेगा और अच्छे रिजल्ट आएगा !

Leave a Comment