आप जब लैपटॉप को चला रहे होते है तो आपका फैन चालू रहता है, जिससे डस्ट बाहर निकलता रहता है! लेकिन जब आप इसे स्लिप मोड में डालकर चले जाते है तो वो वैसे ही पड़ा रहता है! और उसमे बहुत सारे पोर्ट है और फैन के लिए छिद्र होते है! जिसमे से डस्ट आसानी से लैपटॉप में चली जाती है और वहा पर बैठ जाती है !
Laptop Cover क्या है ?
Laptop Cover एक प्रकार का प्रोटेक्टर होता है, जिससे आप अपने लैपटॉप को गन्दा होने और उसके अंदर डस्ट जाने से बचा सकता है! लैपटॉप को डस्ट से बचाना बहुत जरुरी होता है, क्योकि उसके अंदर में बहुत से छोटे – छोटे कोम्पोनेनेट्स होते है!
किसी भी कंपोनेंट्स के ऊपर अगर गन्दगी जमा हो जाती है तो वह बहुत ही ज्यादा गर्म होने लगती है ! Laptop Cover आपके पुरे लैपटॉप को अच्छे तरीके से कवर कर लेता है, जिससे उसके अंदर डस्ट जाने से बचाया जा सकता है !
यह अच्छी क्वालिटी के कपडे का बना होता है, इसे खास कर के लैपटॉप के साइज़ का बनाया जाता है, इससे कपडा बहुत ही मुलायम होता है , जिससे आपके लैपटॉप पर स्क्रैच नही पड़ता है !
Laptop Sleeve 15 to 15.6 inch Pouch Reversible Bag
यह आपके लिए सबसे बेस्टस लैपटॉप पाउच हो सकता है, इसमें आप अपने लैपटॉप को आसानी से कवर करके रख सकते है! यह 15.5 इंच तक के लैपटॉप के लिए है! यह Polyester से बना हुआ है!
यह आपको बहुत ही सस्ते में मिल जायेगा, इसे आप अमेज़न से ख़रीद सकते है! इसकी कीमत लगभग 200 रूपये है ! इसके बारे में ज्यादा जानकरी चाहते है तो नीचे वाले बटन पर क्लिक करे !
Nostaljia Multicolor Laptop Sleeve
यह भी बहुत ही अच्छा लैपटॉप कवर है, यह 13.5 इंच तक एक लैपटॉप के लिए है ! इसमें आपको साइड चैन मिल जाता है, जिसे आप आसानी से खोल कर उसमे लैपटॉप को रख सकते है ! इसमें आपको बहुत सारे कलर मिल जाते है ! इसे आप अमेज़न से खरीद सकते है !
Gizga Essentials Laptop Bag Sleeve Case Cover
दोस्तों अगर आप कोई अच्छा और बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी का Laptop Sleeve Cover को खोज रहे है तो यह आपके जरुरत को पूरा कर देगा! यह खास कर Apple laptop के लिए बनाया गया है !
इसमें सभी साइज़ के लैपटॉप के कवर उपलब्ध है! इसे भी आप अमेज़न से खरीद सकते है ! इसमें आप चैन मिल जाता है, जिसे आप आसानी से खोल सकते है और बंद कर सकते है! यह लगभग आपको 500 रूपये के रेंज में मिल जाता है !
अगर आप बहुत ही ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी के कवर को खरीदना चाहते है तो आप हमारे दिए इस लिंक पर क्लिक करे, यहाँ से आपको बहुत सारे प्रीमियम लैपटॉप कवर मिल जायेंगे और आपको सभी साइज़ के कवर मिल जायेंगे !
इन्हें भी पढ़े :-
- Best Novels of Chetan Bhagat
- Best Digital Marketing Books | Beginners to Professional
- Best Gaming Chairs in India buy Online | GreenSoul Chair List
- The art of war Pdf Download
- Best Books for Android Development | Beginner to Professional