Option Trading करते समय सबके साथ यह प्रॉब्लम आती है की वो Market में Entry कैसे करे ! अगर Traders Market में गलत Entry कर लेता है तो ज्यादातर समय Traders Loss करते है ! लेकिन आज मैं आप सभी को एक ऐसा Setup बता रहा हूँ, जिसमे आपको गलती बहुत हद तक कम हो जाएगी !
यह LDCHL (Last Day Close High and Low ) Strategy Market मे 10 में से 7 से 8 बार काम करती है, यानी की इसकी Success Rate 70 से 80 % तक का है !

Rules of LDCHL Strategy
➤ इस स्ट्रेटेजी में हम पिछले दिन के High, Low और Close को देख के अपनी स्ट्रेटेजी बनाते है !
➤पहले हमें Daily Chart पर Market के Trend को देखना है की वह किस Side को Move दे रहा है !
➤ Market अगर पिछले दिन के High जे ऊपर खुलता है तो मार्किट UP Trend में है, अगर वह पिछले दिन के Low के या Close के नीचे खुलता है तो Market Down Trend है !

👉 अगर Market Last Day के Low के नीचे 50 से 100 Point नीचे खुलता है और Last Day के आस -पास आकर को रेंज बनाता है, और रेंज बनाने के बाद Last Day के Low को Break करता है तो हम उस Break Out पर Entry लेनी है !
👉 ठीक उसी प्रकार अगर Market Last Day के Close के नीचे Market खुलता है और वह Close के आस पास या Low के आस -पास कोई रेंज बनाता है तो और उसके बाद BreakOut करता है तो हमें Entry ले लेनी है !
👉 इसमें अगर ब्रेकआउट मार्किट के ट्रेंड के साइड में हो तो अपने पूरी क्वांटिटी के साथ ट्रेड करना है , अगर वह विपरीत साइड में ब्रेकआउट करता है तो आपको अपनी क्वांटिटी को आधी कर देनी है !