आप भी बेरोजगारी की समस्या से परेशांन है तो अब उसे छोडिये और LIC Agent बनिये और पैसे कमाइए ! आप चाहे एक विद्यार्थी हो या या हाउसवाइफ हो , बिज़नस मैन है या फिर कोई नौकरी करते है या फिर आप बेरोजगार है तो आप LIC Agent बन सकते है ! आप इसे खाली समय में या पुरे समय में कर सकते है !
इसमें आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे उससे कई गुना ज्यादा फल मिलेगा ! और कैसे आपको मेहनत से जयादा फल मिलेगा वो मैं आपको आगे बताऊंगा !
LIC Agent का काम क्यों करना चाहिए ?
Contents
LIC Agent का काम आपको इसलिए करना चाहिए की , इस काम को आप कहीं से भी कर सकते है ! और ये खास कर उन लोगो को करना चाहिए जो बेरोजगार है , और बाकी के वो लोग भी कर सकते है जो ज्यादा पैसे कमाने की चाहत रखते है ! और मैं आपको कुछ LIC Agent के नाम बता रहा हूँ जो साल में लाखो रूपये सिर्फ LIC Insurance को बेचकर कमाते है !
LIC Agents
-
Shri V Venkateswara Rao
-
Smt Sangita Maheshwari
ये इंदौर से है और इन्होने भी 2015 में सिर्फ LIC Insurance Agent बनकर 17758368 रूपये कमाए थे !
-
Shri Bharat V Parekh
ये नागपुर से है और इन्होने भी वर्ष 2015 में 10952152 रूपये कमाए थे !
इन लोगो ने LIC Agent बनकर करोडो रूपये कमाए ! ऐसे बहुत से लोग है जो करोडो रूपये कमा रहे है ! आइये बात करते है अब LIC DEMAND के बारे में !
LIC Policy DEMAND
आज कल हर कोई अपने लिए कोई ना कोई LIC Policy या Insurance करवाता ही है ! उनको अपने से ज्यादा अपने परिवार की चिंता होती है ! जो कल को अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो उनके परिवार को कौन देखेगा , इसलिए हर कोई अपने लिए और अपने परिवार के लिए कोई ना कोई LIC Plan को लेता ही लेता है ! जैसे की आपने भी कोई Plan ले रखा होगा ! या फिर आप भी कोई Plan लेने के बारे में सोच रहे होंगे ! और बहुत सारे लोग कोई भी LIC Planया Insurance नही लेते है क्योकि उनको इसके बारे में अच्छे से जानकारी नही होती है ! अगर उन्हें भी LIFE INSURANCE की महत्व्पुर्नता बताई जाए तो गारंटी है की वो भी अपने लिए और अपने परिवार के लिए एक Policy जरुर लेंगे ! जो अभी बहुत ही ज्यादा Demand है Market में और आने वाले कल में भी होंगी !
LIC Agent बनने के लिए क्या योग्यता / प्रमाण पत्र होना चाहिए ?
- LIC Agent बनने के कम से कम `10th क्लास का पास होना जरुरी है !
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए !
Documents
LIC Agent बनने के लिए आपके पास ये प्रमाण पत्र का होना जरुरी है !
- PAN Card
- 10th Pass Certificate
- Six Passport Size Photograph
- Aadhar Card / Driving Licence
LIC Agent बनने का प्रोसेस क्या होता है ?
LIC Agnet बनने के लिए आपको अपने नजदीकी LIC Branch में जाना होगा ! वहा पर आपको डिविजनल ऑफिसर से मिलना होगा ! वो आपसे आपके बारे में कुछ जानकारी लेंगे ! और आपसे शायद ये भी पूछा जाए की आप LIC Agent क्यूँ बनाना चाहते है ! आप इसे किस तरह से करना चाहते है ! और उसके बाद वो आपको उसका पूरा प्रोसेस समझा देंगे की किस तरह से आपको LIC Agent बनाना है !
Procedure
- Registration — Fee 150 Rs .
- Online Training — Fee 150 Rs . ये ट्रेनिंग 50 घंटे की होती है ! इसमें आपको कुछ किताबे दी जाएगी , जिसमे आपको अगले परीक्षा से जुड़े Question और Answer होते है !
- IRDA ( Insurance Regulatory and Development Authority ) इसकी परीक्षा लेती है ! और इसकी परीक्षा शुल्क 425 रूपये होती है ! ये परीक्षा बिल्कुल ही आसान होती है ! अगर आपने किताब को अच्छे से पढ़ लिया तो इसे आसानी से पार कर सकते है ! इसमें आपको 50 नंबर में से 17 नंबर लाने होते है !
- अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते है तो आपको Agent Licence दे दिया जाता है ! और आपको 15 दिन बाद LIC Agent Code और साथ में Appointment Letter भी दे दिया जाता है !
तो दोस्तों ये था पूरा प्रोसीजर की आप किस तरह से एक LIC Agent बन सकते है !