LIC Insurance Selling Tips in India in Hindi?

आप भी एक LIC Agent है और इस फील्ड में नये है तो आपको किसी को भी LIC Insurance Policy को बेचने में बहुत ही परेशानी होती है ! तो अब आप परेशान मत होइए ! आज हम आपको LIC Insurance Selling Tips बताने वाला हूँ , जिसकी मदद से आप भी LIC Insurance Policy को किसी को भी Sell कर सकते है और आप भी पैसे कमा सकते है !

LIC Insurance Selling Tips in India?

Tips No 1 :-  सबसे पहले आपको Dressing Sence पर काम करना होगा ! आपका Look बहुत ही आकर्षण होना चाहिए ! Personality आपकी बहुत अच्छी होनी चाहिए ! आपके बियर्ड क्लीन सेव होने  चाहिए !  फॉर्मल सर्ट और पैंट और बाल  छोटे होने चाहिए ! और किसी से मिलने जाए तो अपना Attitude, व्यवहार अच्छा जरुर रखे ! यह आपकी सक्सेस की पहला तरीका होगा ! ये सक्सेस पाने का कला है !
Tips No 2 :-  आप कोशिश करे की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिले ! उनके साथ अच्छे सम्बन्ध बनाये ! जैसे :- आप एक दिन में अगर 50 लोगो से मिलते है तो कम से कम 10 लोग तो आपके Policy को जरुर खरीदेंगे ! और जो लोग नही खरीदते है ! उनसे आप हमेशा मिलते रहिये ! हो सके तो आप उनके कांटेक्ट डिटेल्स को एक डायरी में लिखे !  और उनसे  विश्वाश के साथ मिले , उन 40 लोगो में से 20 और लोग जरुर आपके Policy को खरीद लेंगे !  ये कुछ बेसिक तरीका होता है LIC Insurance Selling का !
Tips No 3 :- LIC Insurance Selling Tips का तीसरा और सबसे अच्छा तरीका है , Consept Selling ! जैसे :- आप किसी को ये बताये की आपको सिर्फ 100 रूपये रोज जमा करना है , 10 साल तक और 16 साल के बाद पाए 7 लाख रूपये ! ये होता है Consept ये लोगो को बहुत ही जल्दी समझ में आता है ! और साथ में लोगो की जरुरत को देखे की उनकी जरुरत क्या है ! उनकी जरूरत के हिसाब से आप उनके सामने अपना Consept रखे ! जैसे उनका आय , उनके परिवार में कितने लोग है , उनके बच्चे कितने बड़े , उनकी बेटी कितनी बड़ी है , और उनके पढाई , शादी , और अन्य जरूरत को  ध्यान में रखते हुए, अपने Consept को बताये तो वो आपके LIC Insurance Policy को जरुर खरीद लेंगे !
Tips No 4 :- अगर आप अपने Policy Holder को अच्छी Service देते है तो वो आपको और भी ग्राहक देगा ! आप हमेशा उससे मिलते जुलते रहे ! और उसे उसकी Policy से जुडी हर Update देते रहे ! इससे वो आपके ऊपर विश्वाश करने लगता है ! और वो आपको कई अन्य कस्टमर भी देता है !  ये सारी छोटी – छोटी बाते होती है जो आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए ! अगर आप LIC Agent है आपको हमेशा लोगो से मिलना जुलना बहुत ही जरुरी होता है वो उनसे अच्छे बात करना चाहिए और साथ में उन्हें अपना विजटिंग कार्ड भी जरुर दे ! पता नही उन्हें कब आपकी जरुरत पड़ जाये ! तो LIC Insurance Selling Tips में से एक है !
Tips No 5 :- अगर आप एक बड़े LIC Agent है तो आप अपने नीचे 2 स्टाप जरुर रखे , ताकि आपके छोटे मोटे कामो वो पूरा कर सके ! जैसे आपके ऑफिस में कोई काम हो , कोई प्रीमियम भरना हो तो आप खुद मत जाइये  उन्हें भेजिए ! और आप अपने कस्टमर के साथ हमेशा अच्छे सम्बन्ध बना के रखे , उनके सुख दुःख में हमेशा साथ रहे ! इससे आपका मार्किट और बढता है !
Tips No 6 :- आजकल हर कोई कुछ नया करना चाहता है ! तो आपको भी कुछ अलग करने की जरुरत है , इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद से आप अपने मार्किट को बढ़ा सकते है ! इसके लिए आप फेसबुक पर पेज बनाकर अपने Business को Promote कर सकते है ! इससे आपसे नये नये जुड़ते है और नये नये लोगो को उनके जरूरत के अनुसार LIC Policy के बारे में बता सकते है और उसे बेच सकते है ! वहां पर आप विज्ञापन दे , व्हात्सप्प ग्रुप में इसके बारे में बताये ! कुछ ना कुछ लोग इसके बारे में जानेंगे तो उसे जरुर खरीदेंगे !

हम आशा करते है की  हमने जितने LIC Insurance Selling Tips  के बारे में बताया , अगर आप उसमे कुछ Tips को भी Follow करते है तो आप Sucess को जरुर पा सकते है ! और दोस्तों अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment