भगवान शिव शंकर और माँ गौरी की विशेष कृपा पाने के लिए Mangla Gauri का पाठ किया जाता है | Mangla Gauri का पाठ करने से घर सुख शान्ति रहता है ! सुहागन लडकियाँ मंगला गौरी श्रोत्र का पाठ करती हैं !
आज के इस अर्टिकल में आपको मंगला गौरी के पढने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा और साथ ही इससे होने बाले लाभ को पूरी जानकारी देने वाला हूँ तथा साथ में आप सभी को मैं Mangla Gauri Pdf भी देने वाला हूँ जिसे आप डाउनलोड करके पढ़ सकते है और उसका लाभ ले सकते है !
What is Mangla Gauri ?
हमारे भारतीय संस्कृति में कोई भी व्रत का बहुत ही महत्व दिया जाता है , हमारे ग्रन्थ में कई ऐसे व्रत है जो सिर्फ पुत्र या पति के लिए किया जाता है लेकिन मंगला गौरी श्रोत्र ऐसा है जो पति और पुत्र दोनों के लिए किया जाता है ! इसमें पति एवं पुत्र की लम्बी उम्र का कामना किया जाता है !
मंगला गौरी का नित्य पाठ करने से कोई भी व्यक्ति मनवांछित फल प्राप्त करता है ! मंगला गौरी स्त्रोत को पद्नने सके किसी भी लड़की के कुंडली में वैवाहिक रुकबट दूर हो जाता है ! इसके अलावा मंगलिक दोष , सुख में कमी इत्यादि !
Proccess of Mangla Gauri Stotra
- इस श्रोत को पढने से पहले अछे तरीके से साफ सफाई कर लें ,
- इस दिन सुबह जल्दी उठ जाये !
- स्नान अदि करके नए वस्त्र पहन लें !
- माँ मंगला गौरी के तस्वीर को लाल वस्त्र पर आसन लगा दें !
- फिर धुप अगरबती , अक्षत इत्यादि माँ पर चढ़ा दें !
- तत्पश्चात माँ Mangla Gauri strotra पढना प्रारम्भ करें !
Mangla Gauri Stotra In Hindi
ॐ रक्ष-रक्ष जगन्माते देवि मङ्गल चण्डिके।
हारिके विपदार्राशे हर्षमंगल कारिके।।
हर्षमंगल दक्षे च हर्षमंगल दायिके।
शुभेमंगल दक्षे च शुभेमंगल चंडिके।।
मंगले मंगलार्हे च सर्वमंगल मंगले।
सता मंगल दे देवि सर्वेषां मंगलालये।।
पूज्ये मंगलवारे च मंगलाभिष्ट देवते।
पूज्ये मंगल भूपस्य मनुवंशस्य संततम्।।
मंगला धिस्ठात देवि मंगलाञ्च मंगले।
संसार मंगलाधारे पारे च सर्वकर्मणाम्।।
देव्याश्च मंगलंस्तोत्रं यः श्रृणोति समाहितः।
प्रति मंगलवारे च पूज्ये मंगल सुख-प्रदे।।
तन्मंगलं भवेतस्य न भवेन्तद्-मंगलम्।
वर्धते पुत्र-पौत्रश्च मंगलञ्च दिने-दिने।।
मामरक्ष रक्ष-रक्ष ॐ मंगल मंगले।
।।इति मंगलागौरी स्तोत्रं सम्पूर्णं।।
Mangla Gauri Stotra Benefits !
- इस श्रोत्र को पड़ने से स्त्री को सुख-शांति प्राप्त होती है !!
- धन-समृद्धि में बढ़ावा होता है !
- उत्त्म संतान प्राप्त होता है
- अखण्ड़ सौभाग्य की प्राप्ति होती है !
- मनवांछित फल प्राप्त होता है !
Download Mangla Gauri Stotra
डिस्क्लेमर :- Hindi gyanकिसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !
- Batuk Bhairav Stotra Pdf Download in Hindi
- Monocef : Uses, Side Effects, Price and Composition
- Shukra Stotra Pdf Download in Hindi
- Laxmi Suktam PDF Download in Hindi