MSW Course (Master of Social Work) Jobs, Full Form, College, salary

आज की पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं MSW Course का। जिसका फुल फॉर्म Master of social work होता है। MSW, सोशल वर्क  के क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स या master degree होती है। जोकि students  की basic तथा advance practical skills  को develop करता है।

 Students इस कोर्स को करने के बाद social work मे सीमित संसाधनों का इस्तेमाल करके  लोगों की social problems को दूर करने का प्रयास करते हैं। इन social problems मे जैसे कि poverty, unemployment, inadequate health, education facilities, alcoholism, drug abuse इत्यादि से उत्पन्न हुई सामाजिक समस्याएं है।

 इसके अलावा social worker disable persons, orphans ( अनाथ)  तथा womens की लाइफ से संबंधित समस्याओं को भी solve करने का काम करते हैं।

MSW Course  किसे करना चाहिए

 वैसे तो कोई भी व्यक्ति इस course को कर सकता है। लेकिन जिनको society या समाज  के लिए कुछ करना है, अपने समाज को कुछ देना है तो उन लोगों को अनिवार्य रूप से यह Master of social work course करना चाहिए। इसके अलावा अगर आपमें निम्नलिखित qualities है तो भी आप यह कोर्स कर सकते हैं।

  •  जिसकी communication skills काफी अच्छी हो। यानी लोगों से अच्छा संवाद करने में माहिर हो। लोगों को अपनी बातचीत के जरिए attract करते हो।
  •  जिन लोगों को दूसरे लोगों की help करना अच्छा लगता हो। यानी दूसरे के emotions की वैल्यू रखते हो।
  •  जो difficult conditions मे काम कर लेते हो। जिनका  काम के प्रति dedication level अच्छा हो। वे सभी लोग यह MSW course कर सकते हैं।

 MSW course क्या है?

MSW course

 जैसा कि हमने ऊपर बताया MSW course एक मास्टर डिग्री लेवल का कोर्स है। जिसके course की अवधि 2 साल या 4 semester होती है। यह कोर्स केंद्र अथवा राज्य सरकार की विभिन्न universities या institutes द्वारा कराया जाता है। आप regular mode या distance mode दोनों में से किसी भी तरीके से यह कोर्स कर सकते हैं।

 Master of social works की eligibility क्या है?

 मास्टर ऑफ सोशल वर्क का कोर्स करने के लिए आपको निम्न प्रकार की eligibility criteria को पूरा करना होगा।

CourseEligibility criteria
Master of social workउम्मीदवार के द्वारा Bachelor of social work या Humanities, social science, science, management या किसी भी field से graduation की डिग्री कर रखी हो।
  •  इसके अलावा यह Institute या University पर निर्भर करता है कि वे graduation degree  मे न्यूनतम कितना प्रतिशत मांगते हैं। सामान्यता 50 या 55 परसेंट आपके graduation मे होने जरूरी है। हालांकि reserved category के उम्मीदवारों को इसमें छूट भी दी जाती है।

 MSW course के लिए admission process क्या है

 Master of social work कोर्स के लिए आपका entrance exam लिया जाता है। इस course मे direct admission बहुत कम देखने को मिलता है। विभिन्न universities द्वारा आपका entrance exam निम्न रूप से लिया जाता है।

  •  Delhi University skill assessment test
  •  BHU PET
  •  TISS NET
  •  Christ University entrance test
  • MS University written test

 यह University या Institute पर निर्भर करता है कि आपका online exam ले या offline exam.

Entrance exam syllabus For MSW course

 Master of social work course मे admission लेने के लिए आपके entrance examination मे निम्नलिखित सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

  •  General awareness
  •  Reasoning
  •  Social work
  •  Verbal ability

 इन सभी subjects की जानकारी आपको सामान्य रूप से होनी चाहिए। आपका exam MCQ based होगा। जिसमें चार ऑप्शन मे से आपको सही का चुनाव करना होगा। जिसको solve करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वैसे यह समय कुछ institutes मे अलग भी हो सकता है।

 MSW course मे specialisations क्या क्या है।

 MSW course करते समय उम्मीदवारों को अलग-अलग University या institutes से इस कोर्स में भी कई सारे fields मिलते हैं। आइए देखते हैं मुख्यता कौन-कौन सी specialisation इसमें शामिल है।

  •  Human Resource Management
  •  Criminology and correctional administration
  •  Family and child welfare
  •  Medical and psychiatric social work
  •  Rural and urban community development
  •  Disaster management
  •  Mental health and substance abuse social work
  •  Social work with military members and veterans
  •  Social Work administration
  •  Eldercare
  •  Domestic violence counseling इत्यादि।

 MSW course fees कितनी है

 यह college या Institute पर निर्भर करता है कि आपकी पूरे कोर्स की fees क्या होगी। वैसे सामान्यता देखा जाए तो आपके पूरे MSW course की फीस 1-1.5 लाख रुपए पडती है। जिसको आप semester wise या annually भी दे सकते हैं।

  Top institute जोकि Master of social work course करवाते हैं।

 आइए अब जानते हैं भारत के उन top institute के बारे में जोकि MSW course करवाने में प्रसिद्ध है।

  •  Tata Institute of Social Science ( Mumbai)
  •  Delhi University ( du )
  •  Madrasa School of social work ( Chennai)
  •  Jamia Millia Islamia ( New Delhi )
  •  Banaras Hindu University( Varanasi )
  •  Aligarh Muslim University( Aligarh )
  •  Central University ( Ajmer )

 इनके अलावा भी भारत तथा राज्यों में social work के लिए मास्टर डिग्री करवाते हैं। अगर आपके आसपास भी कोई इंस्टिट्यूट MSW course करवाता है जो आपके लिए suitable हो। आप वहां पर भी यह कोर्स कर सकते हैं।

 Distance mode मे MSW course कहां से करें।

 ऊपर हमने regular mode मे MSW course करने के बारे में बताया है। लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है तो आप distance mode मे भी Master of Social Work course कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्न Institute  मे admission ले सकते हैं।

  •  IGNOU
  •  Bhoj Open University ( Madhya Pradesh )
  •  Dr Babasaheb Ambedkar Open University
  •  The Global Open University

 MSW course करने के बाद job opportunity कैसे मिलेगी।

 Master of social work कोर्स करने के बाद आप government  या private sector मे आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ employment  areas के बारे मे बता रहे हैं, जहां पर social worker की भारी डिमांड है।

  •  Clinics
  •  Correction cells
  •  Counseling centres
  •  Disaster manager
  •  Departments
  •  Education sector
  •  Gender issues
  •  Association or groups
  •  Health industries
  •  Hospitals
  •  Human Rights agencies
  •  Mental hospital
  •  Natural resources
  •  Management companies
  •  Old age homes
  •  Prisons
  •  Program manager
  •  Senior human resources(hr)
  •  Public welfare manager
  •  Consultant
  •  Professor
  •  Program coordinator
  •  Training coordinator
  •  NGOs इत्यादि।

 इसके अलावा कुछ International job opportunity भी social worker के लिए होती हैं। जिसमें :

  • CINI
  •  Department of rural development
  •  UNESCO
  •  UNICEF
  •  Helpage India
  • CRY इत्यादि शामिल है।

 MSW course करने के बाद Salary क्या बनेगी।

 यह कोर्स करने के बाद social worker के रूप में salary कई सारे फैक्टर पर निर्भर होती है। जिसमें आपका Institute, आपकी profile  इत्यादि शामिल होते हैं। लेकिन अगर सामान्यता बात की जाए तो आपकी average annual salary 3.5 – 4 लाख होती है।

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment