Mudra Loan के तहत आप सरकार से बिना किसी गारंटी के घर बैठे बैठे 10 लाख रूपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है! यह आपको कैसे करना है, आज हम इसी के ऊपर चर्चा करने वाले है की आप मुद्रा लोन योजना के तहत आप कितना लोन ले सकते है, इसके क्या क्या प्रोसेस है और इसे कैसे अप्लाई करना है!
यह लोन किन लोगो को मिल सकता है, इसके लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट देना पड़ता है, किन्हें कितना तक लोन मिलता है, इस लोन से आप क्या क्या बिज़नस कर सकते है, क्या इसे आप पर्सनल चीजो के लिए इस्तेमाल कर सकते है या नही आज के आर्टिकल में हम इसे जानने वाले है!
What is Mudra Loan Yojna ?
Mudra Loan प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत छोटे -छोटे बिज़नस के लिए दिया जाने वाला लोन है, यह सेक्टर गैर कृषि और गैर -कॉर्पोरेट होना चाहिए ! यानी की आपका बिज़नस अगर छोटा है तो आपको मुद्रा लोन योजना के तहत आपको यह लोन दिया जाएगा !
इस लोन योजना के अंतगर्त आपको 10 लाख रूपये तक ही मिलते है, इसमें कुछ केटेगरी सरकार ने बाँट दिया है, अगर आपको उस केटेगरी के योग्यता को पूरी करते है तो आपको लोन दिया जाता है!
Yojna Name | Pradhan Mantri MUDRA Yojana |
Launch Date | April 8, 2015 |
Providing Loans | Up to 1000000 |
Eligibility | non-corporate, non-farm small/micro enterprises |
इसमें आपको सरकार आपके छोटे कृषि कार्य के लिए, छोटे बिज़नस के लिए तथा अगर आपका कोई छोटा बिज़नस करना चाहते है तो आपको इसके तहत सरकार बिना किसी गारंटी के लोन देने की बात कहती है!
इस योजना मुख्य उद्देश्य था, नागरिको का अपना खुद का बिज़नस को स्टार्ट करना, अगर आप कोई कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको लोन मिल सकता है! जिसमे हम टैक्टर, ई-रिक्शा, ऑटो, ट्राली इत्यादि खरीद सकते है !
अगर हम फाइनेंसियल ईयर 2020 और 21 की बात करे तो इसमें अप्लाई करने वाले लोगो में से 91% लोगो को यह लोन मिल गया था ! जिसमे 68% लोन महिलाओं को मिला है! अभी तक लगभग 2.8 करोड़ लोगो को यह लोन उन्हें अपना बिज़नस शुरू करने के लिए मिल चूका है ! यानी इसमें आपको लोन मिलने की गारंटी होती है बिना किसी गारंटी के!
Feature of Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
इसमें सरकार ने कुछ सीमा निर्धारित किया है, ताकि यह लोन उन व्यक्ति को ही मिल पाए हो इसके योग्य है और जिसे इस योजना के तहत लोन की जरूरत है! ताकि कोई अन्य व्यक्ति इसका गलत दुरूपयोग न कर सके !
इस योजना के अंतगर्त आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रूपये तक के लोन ही मिलते है, इसे सरकार ने 3 भागो में बाँट रखा है !
- Shishu Loan – इस केटेगरी के लोन में आपको 50 हजार तक का लोन मिल सकता है!
- Kishore Loan – इसके तहत आपको 5 लाख रूपये तक का लोन मिलता है!
- Tarun Loan- इसके अंतगर्त आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन मिलता है!
इस लोन को आप आपने जरुरत के हिसाब से अप्लाई कर सकते है की आपको कितनी राशि की जरुरत है, इसमें आपको शिशु और किशोर लोन अप्लाई करने पर कोई भी प्रोससेसिंग फी नही लगती है जबकि अगर आप तरुण लोन के लिए अप्लाई करते है तब आपको 0.5% का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ता है!
Loan Amount | Maximum 10 Lakh |
Category | Shishu, Kishore & Tarun |
Processing Fee | Nill for Shishu & Kishore Loan 0.5% of the Loan Amount for Tarun Loan |
Eligibility Criteria | New and Existing Units |
Repayment Period | 3-5 Years |
Eligibility Criteria of Mudra Loan
अगर आप मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो यह जानना बहुत ही आवश्यक है की इसकी क्या योग्यता है जिन्हें यह लोन मिलेगा ! इसमें आपको तीन प्रकार एक लोन मिलते है जिसमे पहला शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन मिलता है!
इस योजना के तहत सभी सेक्टर के लिए लोन दिया जाता है, इसमें आपके बिज़नस के अनुसार आपको लोन दिया जाता है!
1.Shishu Loan किन्हें मिलता है?
अगर आप अपने किसी भी बिज़नस का शुरुआत करने जा रहे है और आपका कोई छोटा बिज़नस है जिसके लिए आपको 50 हजार तक की रकम की जरुरत होती है तो आपको Mudra Loan Yojna के तहत आपको Shishu Loan बहुत ही आसानी से मिल जाता है! इसमें आपको 1% का ब्याज हर महीने देना होता है यानी की 12 % सालाना लगता है जिसे आप अगले 5 सालो में भर सकते है!
2.Kishor Loan लेने का क्या प्रोसेस है?
अगर आप कोई बिज़नस की शुरुआत करने जा रहे है या फिर पहले से ही आपका कोई बिज़नस है और उसे आगे बढाने के लिए आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख के बीच की राशि की जरुरत है तो आप इस किशोर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है!
इसमें आपका ब्याज बैंक के ब्याज पर निर्धारित होता है, यानी की आप जिस भी बैंक से यह लोन ले रहे है, उस बैंक में जितना ब्याज लगता है उतना ही ब्याज आपको देना होता है ! इसे भी आपको 5 के अंदर लोन को भरना होता है!
3. Tarun Loan किसे और कब मिलता है?
अगर आप एक बिज़नसमैन है और आपको अपने बिज़नस को बढाने के लिए लोन की जरुरत है तो इस तरुण लोन के तहत आप 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है!
इसमें भी आपका ब्याज बैंक के ब्याज दर पर निर्धारित होता है, इस लोन को भी आपको 5 साल के भीतर ही भरना होता है!
Imortant Document for Mudra Loan Yojna
अगर आप भी Pradhan Mantri Mudra Loan योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो कौन कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास होने चाहिए, जिससे की आपको बहुत ही आसानी से आपको लोन मिल जाए!
आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए, कुछ बैंक में आपसे कुछ एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते है, यह आप बैंक जाकर भी पता कर सकते है!
- Valid photo identity proof
- Current address proof
- Proof of income – Latest ITR Financial Docs of Income
- Last 6 months Bank statement
- Loan application form
- Ownership proof of residence/office
- Proof of continuity of business
- Trade references
Identity and Age proof:
- Aadhaar Card
- Pan card
- Driving license
- Voter’s ID
- Passport
- Any identity proof certificate issued by the state or central government.
Address proof:
- Applicants need to provide the following documents as their home address proof.
- Aadhaar card
- Voter’s ID
- Driving Licence
- Passport
- Utility bill of the last 3 months from the date of the Mudra Loan application
Business proof:
- Applicants need to provide the following documents for the verification of their business.
- Proof of ownership such as deed documents
- Business address proof includes the utility bill of the previous 6 months at the time of loan application.
- Proof of business establishment can be shown in a business deed or any document mentioning the business venture
How to Apply for Mudra Loan Yojna
mudra loan के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है, इसके लिए सबसे पहले आपको उद्यमी मित्रा के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा है! जिसमे आप अपने आवश्यता अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है!
इसके बाद अगर आप नये नया व्यवसाय करना चाहते है, या पहले से कर रहे है या फिर आप खुद से ही बिज़नस कर रहे है तो आप दिए गये केटेगरी को चुनकर और सारे सही जानकारी भरकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
Apply Mudra Loan Yojna with Jansamarth
अभी हाल ही में भारत सरकार ने मुद्रा लोन के लिए नया पोर्टल जनसमर्थ के साथ लांच किया है, जिसमे आपको ऑनलाइन अप्लाई करके ही लोन मिल जायेगा, इसके लिए आपको बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे !
इसके लिए सबसे पहले आपको Jan Samarth के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है! साथ में इसमें मुद्रा लोन से जुडी सभी जानकारी भी आपको मिल जायेगी!
जन समर्थ पोर्टल की सबसे खास बात यह है की आप पानी eligibility भी चेक कर सकते है की आपको कितना तक का लोन मिल सकता है ! इसके लिए आपको कुछ निजी जानकरियां भरनी होती है और submit करना होता है ! उसके बाद यह वेबसाइट आपको चेक करके बता देती है की आपको कितना लोन मिल सकता है और आपको ब्याज के रूप में कितना रकम चुकाना पड़ेगा !
उसके साथ आपको उस राशि के लिए और कौन कौन सी लोन मिल सकती है, और उसका EMI कितना बनेगा उसके बारे में भी आपको तुरंत पता चल जाता है! उसके बाद आप डायरेक्ट लॉग इन कर के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है!
निष्कर्ष
आज हमें Pradhan mantri Mudra Loan Yojna के बारे में जाना, अगर आप कोई बिज़नस शुरू करना चाहते है, और अगर आपके पास पर्याप्त पैसे नही है तो आप इस मुद्रा लोन योजना का लाभ अवश्य ले! इससे आपको बहुत मदद मिलती है साथ में आपको 5 साल का वक्त भी मिल जाता है पैसे चुकाने का!
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्यूरिटी देने की जरूरत नही होती है, बस आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ही अप्लाई करके घर बैठे लोन ले सकते है!
General Question for Pradhan mantri Mudra Loan Yojna
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जबाब, जिसे लेकर लोगो के मन में बहुत शंका रहती है!
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?
यह प्रधानमंत्री के तरफ से चलाया जा रहा एक छोटे व्यवसाय और बिज़नस को शुरू करने में सहायता देने के लिए एक छोटी राशि है, जिसे आप बिना किसी गारंटी के ऑनलाइन अप्लाई करके प्राप्त कर सकते है!
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन किसे मिलता है?
इस योजना मुख्य उद्देश्य था, नागरिको का अपना खुद का बिज़नस को स्टार्ट करना, अगर आप कोई कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको लोन मिल सकता है! जिसमे हम टैक्टर, ई-रिक्शा, ऑटो, ट्राली इत्यादि खरीद सकते है !
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पर कितना ब्याज लगता है?
मुद्रा लोन योजना में कोई निर्धारित ब्याज नही है, यह ब्याज उस बैंक के ब्याज दर के ऊपर निर्भर करता है, जिस बैंक से आप लोन ले रहे है! इसके बारे में आप लोन लेने से पहले अवश्य पता कर ले!
मुद्रा लोन कौन कौन से बैंक देती है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को सभी बैंक देती है चाहे वो बड़े बैंक हो या छोटे बैंक हो, सभी बैंक को यह निर्देश प्राप्त है की वो बिना किसी झंझट के मुद्रा लोन को ग्राहकों को उचित दस्तावेज देने पर दे दिया जाए !
क्या मुद्रा लोन पर सब्सिडी मिलती है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना पर किसी भी प्रकार की कोई सब्सिडी नही दी जाती है!