Murliwale Hausla Biography | Age, Height, Contact, Wikipedia

मुरलीवाले हौसला [Murliwale Hausla] पूर्वांचल के एक बहुत ही प्रसिद्ध YouTuber है, जिनका असली नाम आकाश कुमार है, इन्हें लोग खतरों के खिलाडी के नाम से भी जानते है! ये अपने YouTube चैनल पर सांप को पकड़ने और उन्हें जंगल में छोड़ने के विडियो डालने का काम करते है!

आज हम Murliwale Hausla के बारे में पूरा जीवन परिचय जानेगे, ये कहाँ रहते है, इनकी इनकम क्या है और इन्होने अपने जीवन की शुरुआत कहाँ से किया और इनके जीवन का उद्देश्य क्या है! इन्हें आपने कहीं ना कहीं YouTube या Facebook के Videos में सांप को पकड़ते जरुर देखा होगा, लेकिन आज हम Murliwale Hausla के Biography के बारे में बात करने वाले है!

Murliwale Hausla Biography | मुरलीवाले हौसला का जीवन परिचय

Murliwale Hausla Biography

मुरलीवाले हौसला Animal Rescuer, Snake Catcher, Wildlife Protector है, ये Jaunpur, Uttar Pradesh के रहने वाले है! इनका असली नाम “आकाश कुमार” है! साथ में ये बहुत बड़े YouTuber और एक Social Media influencer भी है! इनके YouTube Channel पर 7.76M subscribers है!

मुरलीवाले हौसला का Youtube Channel पुरे देश में प्रसिद्ध है, इनकी विडियो लगभग 40 से 45 देशो में देखी जाती है, इनकी एक पूरी टीम है जो इन्हें Snack Rescue में मदद करती है, साथ में एक एक Murliwale Hausla Foundation भी चलाते है जो गरीबो और जरुरतमंदों की मदद करती है!

Name Aakash Kumar
Nick Name Murliwale Hausla
Home Town Jaunpur, Uttar Pradesh
Date of Birth 03 May 1991
ReligionHindu
NationalityIndian
Current CityJaunpur, Uttar Pradesh

Murliwale Hausla, Date of Birth, Family Backgraound

मुरलीवाले हौसला का जन्म उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के एक गाव में साधारण परिवार में 3 मई 1991 में हुआ था, 2022 में इनकी उम्र 32 साल हो रही है!

इनकी Height 5 फीट 5 इंच है, और इनका weight लगभग 70 किलोग्राम है, इनका Eye Colour Black है और Hair Colour भी Black है! इनके परिवार में इनकी पत्नी Samadhi Kumari है और इनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक प्राप्त नही है!

इनके परिवार के बारे में बात करे तो इनके परिवार एक साधारण परिवार है, इनका परिवार एक छोटी सी दूकान चलाती थी, जिस पर स्वयं मुरलीवाले हौसला भी उसे संचालन करते थे !

Murlivale Hausla Tag Line

मुरलीवाले जब भी सांपो को बचाने के लिए जाते है, या फिर उन्हें आप किसी विडियो में देखते होंगे तो वह अपने विडियो के शुरुआत में हमेशा एक लाइन बोलते है!

नजरे जमाए रखिये,

ऐसे में तो खतरा हो भी सकता है,

और नही भी

Murliwale Hausla Education & Qualification

इन्होने अपनी शुरूआती पढ़ाई जौनपुर जिले के ही Suryabali Singh Public Senior Secondary School से किया था College इन्होने Veer Bahadur Singh Purvanchal University से किया है! और अपनी आगे की पढ़ाई में BBA किया हुआ है! इन्होने अपनी कुछ पढ़ाई Tilak Dhari P.G. College से और Allahabad से भी किया है!

इन्होने Snack Rescue से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई Degree को हासिल नही किया है, बल्कि यह अपने जज्बा और लगन के वजह से सीख पाए है, और बेजुबान जानवरों को बचाने का काम करने लगे !

Murliwale Hausla Life Journey

Murliwale Hausla

मुरलीवाले हौसला का जन्म जौनपुर के एक साधारण परिवारे में हुआ था, इन्होने अपनी शुरूआती शिक्षा दीक्षा जौनपुर जिले से ही किया है, इनका छोटा सा परिवार एक छोटी सी दूकान चलाती थी! उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया की कैसे वे अपने दूकान पर स्वयं जाते थे और ग्राहक के ना आने के कारण लता मगेश्कर के गाने बजाते थे, जिसे सुनकर ग्राहक उनकी दूकान पर आने लगते थे!

इन्होने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद उन्होंने ने नौकरी या पेशा करने के बजाय उन्होंने बेजुबान जनवारो को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया, बचपन से इन्हें सांप को पकड़ने और उन्हें बचाने के कार्य किया था और साथ में इनका मन भी इसी कार्य में लगता था, जिसके कारण इन्होने इसी काम को अपना प्रोफेशन बना लिया !

इन्होने Snack Rescue और बेजुबान जानवरों को बचाने का कार्य इन्होने 2000 में शुरू किया, यह काम वह पहले अकेले करते थे, बाद में वह धीरे -धीरे टीम बनाना शुरू किया, इन्टरनेट के इस दौर में फरवरी 2019 में YouTube पर आये, जिसके बाद उन्हें धीरे -धीरे जानने लगे और आज वे एक सेलेब्रिटी बन चुके है!

आज वे बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए भारत देश के कोने कोने में जाते है, और सांप और अन्य बेजुबान जानवर को पकड़कर जंगल में छोड़ देते है! इनके साथ इनकी पूरी टीम होती है जो इनकी मदद करती है!

Nature of Murliwale Hausla

इनके स्वभाव की बात की जाए तो यह बेजुबान जानवरों को बचाने के साथ ये लोगो के अंधविश्वास से पर्दा भी उठाते और उन्हें जागरूक भी करते है, और सांप काटने पर क्या किया उसके बारे में भी लोगो को बताते है, ताकि समय रहते सबको उचित इलाज मिल जाए और किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो!

Murliwale Hausla Foundation हमेशा से गरीबो की मदद करती आई है, इन्होने कई गरीबो का घर और उनके खाने पीने की व्यवस्था करती है और साथ में बच्चो के शिक्षा का भी ख्याल रखती है, जिसे आप किसी किसी विडियो में देख सकते है! इनका स्वभाव इतना अच्छा है की ये अन्धविश्वाश फैला रहे लोगो को भी जागरूक करते है और उनकी मदद करते है!

मुरलीवाले हौसला के जीवन परिचय से आपको अंदाजा हो ही गया होगा की ये बेहद ही सुलझे हुए इन्सान है और स्वभाविक तौर एक सामाजिक कार्य में बहुत अच्छे प्रकार से रूचि लेते है !

Hobby of Murliwale Hausla

हर किसी सेलेब्रिटी का कोई न कोई हॉबी होता ही है, ऐसे में अगर हम मुरलीवाले की बात करे तो इन्हें सांप को पकड़ने के अलावा इन्हें शायरी का बहुत शौक है, जिसे वे कभी कभी अपने वीडियोस में भी बोलते पाए जाते है!

ये अपने शायरी से सभी लोगो को मोटीवेट भी करते रहते है और इन्हें Vlog बनाने का भी शौक है, इन्होने अपना एक Youtube Channel भी बना रखा है जिसका नाम Murliwale Hausla Vlogs है, जिसपर लगभग 7 लाख सब्सक्राइबर होने वाले है!

Net Worth and Income of Murliwale Hausla

Murliwale hausla के Income की बात करे तो इनका मुख्य जरिया YouTube और Facebook है और साथ में इनके अन्य स्रोत भी जिसकी जानकरी अभी तक हमें प्राप्त नही है !

YouTube से ये हर महीने लगभग 30 लाख रूपये और साथ में वह Facebook से भी इतना ही कमाते है, इसकी जानकारी हमें Youtube के Tool से पता चला है, यह कमाई ज्यादा और कम भी हो सकती है ! साथ में इनके कमाई के स्रोत में आने वाले डोनेशन भी है जिसे वे Murliwale Hausla Foundation में जमा करते है और लोगो के मदद के लिए इस्तेमाल करते है!

How to Contact with Murliwale Hausla

अगर आप मुरलीवाले हौसला के किसी भी रेस्क्यू के लिए सम्पर्क करने चाहते है तो इन्हें आप आसनी से सम्पर्क कर सकते है, इन्होने सम्पर्क के लिए अपने अपना और अपने टीम का नंबर दे रखा है, ताकि किसी को भी इनके मदद की जरुरत हो तो आप आसानी से इन्हें सम्पर्क कर सके !

Mobile Number - +919889884890

आप इस मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते है जो इनकी टीम के पास होता है, उन्हें अपन जगह का नाम तक किस चीज का रेस्क्यू करना है और उसकी फोटो आपको इन्हें whatsapp पर भेजना होता है, उसके बाद वे अपनी टीम के साथ आपके बताये हुए जगह पर पहुच जाते है!

वे Rescue के लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा या चार्ज नही लेते है, वे एक सामाजिक कार्य करते है और लोगो को जागरूक करते है और मदद करते है, इसकी वजह से वे लोगो के बीच काफी पोपुलर होते जा रहे है!

Murliwale Hausla Foundation Details

मुरलीवाले हौसला ने अपने नाम पर एक संस्था की शुरुआत की जिसका नाम Murliwale Hausla Foundation है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगो की मदद करना है!

इनके इस फाउंडेशन के साथ मिलकर बहुत से लोग काम कर रहे है, इनके फाउंडेशन के मदद से लोगो की मदद की जाती है, तथा वे अपने विडियो के जरिये भी लोगो से अपील करते है की वे उनके फाउंडेशन से जुड़े और फाउंडेशन में कुछ सहयोग करे ताकि जरुरत मंद लोगो को मदद की जा सके !

अगर आप भी इस Murliwale Hausla Foundation में अपना कुछ योगदान देना चाहते है तो आप नीचे दिए बैंक डिटेल्स और अन्य माध्यम से सहयोग कर सकते है!

Account Name –Murliwale Hausla Foundation
Account Number–089001002255
Swift code -ICICINBBXXX
IFSC CODE- ICIC0000890
Bank Name -ICICI Bank

UPI ID–[email protected]
Google Pay– 9170774864
Phone Pay– 9170774864
Paytm – 9170774864
Whatsapp Number– 9451204200

General Question About Murliwale Hausla

आप सभी के मन में कुछ न कुछ ऐसे सवाल होते है जिसे आप लोग बहुत ही बेसब्री से जानना चाहते है तो आज मैं मुरलीवाले (आकाश कुमार ) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जबाब आपको बता देता हूँ !

Murliwale Hausla Real Name?

मुरलीवाले हौसला का असली नाम आकाश कुमार है!

Murliwale Hausla Wife Name

मुरलीवाले हौसला की पत्नी का नाम Samadhi Kumari है!

Murliwale Hausla Net Income

मुरलीवाले हौसला की हर महीने की कमाई YouTube और Facebook से मिलाकर कुल 50 लाख रूपये तक की है !

Murliwale Hausla Contact Number

+91 9889884890

Who is Murliwale Hausla

मुरलीवाले हौसला [Murliwale Hausla] पूर्वांचल के एक बहुत ही प्रसिद्ध YouTuber है, जिनका असली नाम आकाश कुमार है, इन्हें लोग खतरों के खिलाडी के नाम से भी जानते है! ये अपने YouTube चैनल पर सांप को पकड़ने और उन्हें जंगल में छोड़ने के विडियो को डालने का काम करते है!

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment