Number Series Pdf Download Free (Latest)

Number Series Pdf

आज का आर्टिकल बहुत ही खास होने बाला क्योंकि आज के आर्टिकल में जिस टॉपिक का pdf देने वाले हैं उसका उपयोग हर एक स्टूडेंट्स कर सकते हैं ! बहुत सारे स्टूडेंट्स के साथ ऐसा होता है कि एक्जाम के समय सारे प्रश्न के जवाब तो दे देते हैं लेकिन Number Series के प्रश्न में फंस जाते हैं, Number Series के प्रश्न उनसे हल ही नहीं हो पाता है ! तो आज मै उसी का Number Series Pdf फाइल देने वाले हैं !

Importance of Number Series

Number Series के प्रश्न लगभग अधिकतर एक्जाम पूछा जाता है ! अब मान लिए कि एक एक्जाम में ३-४ प्रश्न ही पूछा गया Number Series से, तो वो स्टूडेंट्स तो इसका जवाब नहीं पाएंगे ! और अगर आप स्टूडेंट हैं, कॉम्पटीशन का तैयारी करते हैं तो आपको ये तो पता ही होगा कि किसी भी एक्जाम में मेरिट लगाने के लिए मात्र १-२ अंक का ही अन्तर रहता है ! और जो लोग हल नहीं पाते हैं , इस वजह से परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं ! तो आज के बाद आपसे Number Series के कोई भी प्रश्न नहीं छूट पाएगा , बस पीडीएफ देने वाले हैं उसका अच्छे से तैयारी कर लेना है ! क्योंकि Number Series के प्रश्न लगभग प्रत्येक सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता एक्जाम में पूछे जाते हैं !

Addition Series ( जोड़ श्रृंखला ) –


इस Series में संख्या का क्रम धीरे – धीरे आगे बढ़ते रहता है जो शायद नाम से ही पता लग रहा है
यानी :- 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16,18,…….

Difference Series ( घटाना श्रृंखला ) –

पिछले Series में जिस प्रकार जोड़ कर हल किए थे उसी प्रकार इस Series घटा कर प्रश्नों को हल किया जाता है !
यानी – 50, 46, 42, 38, 34,…….

Multiple Series ( गुणज श्रृंखला ) –

इस प्रकार की श्रेणी में दिए हुए नंबर का अंतराल अचानक से तेजी से बढ़ते हुए क्रम में दिखेंगे !
यानी – 3, 6, 12, 18, 24, 72,  ……….

Division Series –

जिस प्रकार से Multiple series बढ़ते रहता है, ठीक उसी प्रकार ही है Multiple series में संख्या बढ़ते क्रम में रहता है , जबकि इस श्रेणी में संख्याओं का भाग होता है अतः इसमें संख्या बहुत बड़े अंतराल में घटते क्रम में होता है !

यानी –   5000, 1000, 200, 40, 20, 5 ………

Square series-  

इस Series में मूल रूप से एक निश्चित संख्या के वर्ग होते हैं यानी 2 का वर्ग 4 , अगली संख्या को ढूंढना होगा
यानी – 4, 9, 16, 25 … 

Cube Series-

 इन सीरीज़ में कुछ निश्चित संख्याओं के घन ( cubes ) होते हैं यानी 3का घन 27 आपको अगली संख्या को ढूंढना होगा,
यानी- 27, 64, 729, ……

Two Stage Series-

 इस सीरीज़ में दो सीरीज़ एक साथ चलती हैं एक बाद एक मैच करते हैं, जिन्हें इस तरह से हल करना होता है,
यानी – 2, 3, 4, 6, 6, 9, 8, 12, ….

Download Number Series Pdf

Hindi Gyan किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !

Number Series Pdfbuy on amazon

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.