OnePlus TV 4K QLED Smart TV Review (Hindi me)

OnePlus ने 5 साल पहले स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखा और उसे हिला केरख दिया इस बात OnePlus TV लांच करके OnePlus ने TV की इंडस्ट्री को भी हिला देने वाली है !

OnePlus की टीवी लांच होने के बाद बिल्कुल तहलका सा मच गया है क्योकि उसकी टीवी है इतनी जबरदस्त है की आप भी बिना ख़रीदे रह नही पाएंगे ! इसने अपना पहला टीवी लांच किया है जो 3 वेरिएंट में लांच हुआ है ! तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है ! आपको इस टीवी में क्या क्या फीचर मिलने वाले है और बाकी टीवी से इसमें अलग क्या है !

OnePlus TV 4K QLED Smart TV Overview

OnePlus TV
OnePlus TV

यह 4K QLED TV है, यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, यह एमोलेड डिस्प्ले की तरह काम करता है लेकिन इसमें एमोलेड डिस्प्ले नही है! इससे आपके टीवी पर दिख रही पिक्चर काफी सही दिखती है अन्य टीवी के मुकाबले में !

इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त है, और साथ में Imagination & Intelligence का इस्तेमाल किया गया है ! साथ में इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त और अन्य टीवी के मुकाबले में अलग है!

यह बिल्कुल बेजललेस है ! जो आपको काफी शानदार अनुभव देती है! इसमें Google Assistance भी दिया गया है! जो इसे और भी Smart बना देती है !

Display

OnePlus TV

इसमें QLED का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको एक शानदार अनुभव देता है, यह एमोलेड टेक्नोलॉजी की तरह ही है,! इसकी डिस्प्ले बिल्कुल बेजललेस है ! OnePlus ने एक शानदार डिवाइस को लांच किया है ! आप ऊपर के दिए गये इमेज में देख सकते है की कितना शानदार यह टीवी दिख रही है ! इसमें आपको 55 इंच की स्क्रीन मिलती है !

Sound

इसमें सबसे ज्यादा बेहतरीन है इसकी साउंड क्वालिटी, इसमें आपको 50 वाट का स्पीकर सेटअप साउंडबार के साथ मिल रही है ! सामान्यतः अन्य टीवी कंपनी अपने टीवी को और पतला बनाने के चक्कर में टीवी के साउंड क्वालिटी से बहुत ज्यादा ध्यान नही देते है ! उसके लिए आपको अलग से कोई स्पीकर लेना पड़ता है !

लेकिन यहा पर आपको अलग से कोई भी स्पीकर की जरुरत नही है, बल्कि आपके घर में यह खुद ही एक स्पीकर की तरह काम करने वाली है ! इसके साउंड का आउटपुट बहुत ही जबरदस्त है! इसकी साउंड काफी लाउड है और इसमें आपको बेस वाला साउंड मिल रहा है !

Smart Feature of OnePlus TV

यह एक Smart TV है तो इसके बहुत से Smart Feature भी होंगे और इसे OnePlus Company ने Launch किया है तो कुछ तो अलग बात होगी तो उसके बारे में भी थोडा सा बात कर लेते है !

OnePlus TV
  • इसमे आपको एक छोटा सा स्मार्ट रिमोट मिल जाता है !इसमे आपको एक ट्रैकपैड मिलता है और इसमें आपको Volume Rocker मिल जाता है ! और साथ में इसमें एक अलग से Google Assistance Button मिल जाती है ! और इसमें आपको YouTube और Netflix के लिए कोई Special Button नही है !
  • इसमें आपको Oxygen Play पैचवाल मिल जाती है जो की OnePlus का है, जैसे आप श्यओमी के टीवी में देखते है ! इससे अलग अलग Video स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म से सभी कंटेंट एक जगह पर मिल जायेंगे !
  • अगर हम इसमें Application की बात करे तो इसमें आपको सभी एप्लीकेशन मिल जाएँगी! Sony Liv, HotStar, Amazone Prime, जैसे सभी एप्लीकेशन आपको इसमें मिल जाएँगी ! इसमें आपको Netflix Apps का support नही मिलता है लेकिन जल्दी ही आ जाएगा!
  • इसे आप अपने फ़ोन से कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल कर सकते है!
  • इसे आप Buletooth की मदद से कनेक्ट करके इसे आप ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है !
  • इसे आप जब गाना सुन रहे तब आप इसे इसका स्क्रीन ऑफ भी कर सकते है !
  • आपको इसके रिमोट में बैटरी लगाने की जरूरत नही है, इसमे आपको चार्जिंग की सुविधा मिलती है, इसे आप USB चार्जर से चार्ज कर सकते है !

ये सारे फीचर आपको इस OnePlus TV के अंदर मिलने वाले है ! मुझे यह TV काफी पसंद आई है ! आपको कैसा लगा उसके बारे में हमें जरुर बताये और आपके घर में कौन सा टीवी है उसके बारे में भी जरुर बताये!

अगर यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपका कोई सुझाव और सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment