नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी ! आज मैं PACL Registration Number not Found का Popup आ रहा है ! उसी के बारे में आप सभी को बताने वाला हूँ की किस तरह से इस समस्या को सुलझाया जाये ! और कई प्रकार की Problems आ रही है ! उन सभी चीजों के बारे में आप सभी को विस्तार से बताऊंगा !
PACL Registration Number not Found क्यों दिख रहा है !
दरअसल दोस्तों यह मैसेज हमें तब दिखता है ! जब हमारा Documents उनके Record में जमा नही होता है !और यह प्रॉब्लम बहुत सारे लोगो को आ रहा है ! ऐसे उनका रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा है ! और परेशांन हो रहे है !
All Problem’s and Solution’s
PACL Registration Number not Found
अगर आपको इस तरह की समस्या आ रही है तो PACL Refund के Official Website पर दिए गये FAQ में आप Point No . 13 देख सकते है ! इस समस्या पर SEBI के Helpline पर बात करने पर पता चला की जिन logo को इस तरह की समस्या आ रही है ! वो हमारे दिए गये ईमेल nodalofficerpacl@sebi.gov.in पर अपना सभी Documents को स्कैन करके Send कर दे !
Documents
- Passbook Photo Copy / Bank Verification Letter
- PanCard Photocopy
- PACL Certificate
- PACL ALL Recept
- Passport Size Photo
in सभी चीजों को आपको इस Email nodalofficerpacl@sebi.gov.in पर भेजना है ! उसके बाद आपको 2 से 3 दिन के बाद Reply किया जायेगा ! अगर आपको कोई Reply नही मिलता है !आप इस 1800 266 7575 नंबर पर बात कर सकते है !
Json Paired Failed Problem
यह समस्या तब आती है जब आपका सर्वर सही तरीके किसी भी सर्वर से जुड़ नही पता है तो यह मैसेज हमें दीखता है ! इस समस्या का समाधान है की आप दोबारा से प्रक्रिया को दोहराए ! या फिर किसी दुसरे Browser का इस्तेमाल करे ! इस प्रकिया में आप Mozila FireFox Browser का इस्तेमाल करे !
ज्यादातर लोगो इस तरह की समस्या आ रही है ! अगर आपको और भी किसी तरह का समस्या आ रही तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे ! इसे शेयर जरुर करे !