ब्लॉग्गिंग करना चाहते है आप लेकिन आप कोई भी टॉपिक्स नही खोज पा रहे है की किस टॉपिक्स पर काम किया जाए जिससे अच्छे पैसे कमा सके ! तो आज हम आपको बतायेंगे की किस टॉपिक्स के ऊपर काम करे ताकि आप जल्द से जल्द सफलता पा सके ! आज हम आपको 6 Profitable Niches/Topics के बारे में बतानें वाले है जिस पर आप काम कर सकते है !
दोस्तों हम जो आपको टॉपिक्स आपको बताने वाले है उसपे आपको अच्छा ट्रैफिक और टॉपिक्स दोनों है! तो आइये देखते है की वे कौन से Profitable Niches/Topics है !
Profitable Niches/Topics to Start Blogging
Contents
Fitness and Health
सबसे पहला टॉपिक फिटनेस और हेल्थ का है , आप पूरी इंडस्ट्री ही उठा कर देखो तो इस इंडस्ट्री में बहुत पैसा है ! अगर आप मार्किट में कोई एक छोटा सा भी प्रोडक्ट खरीदने जाते हो तो उसकी कीमत कम से कम 300 से 500 के बीच होती है ! कोई कोई प्रोटीन की सप्लीमेंट तो 60 से 70 हजार तक भी आती है ! तो दोस्तों अगर आप इस टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाते हो तो आप बहुत पैसा कमा सकते है ! आपको स्पांसर शिप भी मिल जाती है जिससे आपका प्रॉफिट दुगुना हो जाता है !
Make Money Online
आप ने भी कभी ना कभी तो सर्च किया ही होगा की “How to Make Money Online” , ये टॉपिक बहुत सारे लोग रोजाना सर्च करते रहते है ! तो अगर आप इस टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाते है और लोगो को बताते है की आप किस तरह से ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कैसे कमा सकते है ! तो इस टॉपिक के ऊपर भी आपको बहुत सारा ट्रैफिक मिलता है ! यहा पर बस आपको अपने यूजर के साथ विश्वास बना कर रखना होता है ! तो हमेशा आपको ही फॉलो करते है ! अगर आपने उस टॉपिक से पैसे कमाए है तभी आप उस टॉपिक को अपने यूजर को बताये ताकि उन्हें कोई भी नुकसान का सामना ना करना पड़े ! जिससे आपके यूजर को आपके ऊपर उसका विश्वास बना रहता है ! इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा कम्पटीशन भी है और बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल भी है !
Travel & Beauty Blog
अगर आप देखो तो आप Travel और Beauty Blog को दोनों बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल है ! इसमें आपको सबसे ज्यादा प्रॉफिट एफिलिएट मार्केटिंग से होती है और स्पोंसरशिप से होती है ! इसमें आपको बहुत ही आसानी से स्पोंसरशिप मिल जाती है ! इसमें आपको बड़ी बड़ी कम्पनी इन्ही लोगो को ज्यादा तर अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करने के लिए चुनती है ! इसमें आपको थोड़ी मेहनत करके Google के पहले Page पर आना है ! क्योकि जो कम्पनी होती है ऐसे ही लोगो को खोजती है ! जो Google के पहले Page पर होते है ! या फिर जो प्रसिद्ध होते है !
- Significance of Electronic voting and challenges e-voting ?
- Uma Maheswara Stotram Lyrics with Meaning – Namah Shivabhyam Lyrics with Meaning
- Santan Gopal Mantra Pdf Download in Hindi
- TDPG College Jaunpur Entrance Form Online Apply 2022-23
- Student Credit Card online Resistration
- MSW Course (Master of Social Work) Jobs, Full Form, College, salary
Blogging
आज भी लोग Blogging के बारे में अच्छी तरीके से नही जानते है तो आपको उन उस्ब्को ब्लॉग्गिंग के बारे में बताना है ! की आपको किस से ब्लॉग्गिंग करनी है ! और उसमे क्या क्या चीजे रहती है ! लेकिन इसमें बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है, इसमें बहुत सारे लोग है जो Google के पहले Page पर अपना दबदबा बनाये हुए है ! ऐसे में आपको थोड़ी मेहनत हो करनी पड़ेगी ! लेकिन ये बहुत ही ज्यादा पॉपुलर इंडस्ट्री है ! अगर आप इसमें सफलता पा लेते है तो आप बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते है !
Affiliate Marketing
बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे की इससे क्या ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है ! तो दोस्तों मैं बता दूँ की बहुत आज बहुत से लोग इस टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे है ! अगर आप इस टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाते है और सिर्फ Affiliate marketing के बारे में ही बताते है लोगो को तो भी इससे काफी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है ! क्योकि इस क्षेत्र में अभी कॉम्पटीशन बहुत ही कम है !
Digital Marketing
ये भी एक अच्छा टॉपिक है ब्लॉग बनाने के लिए , लेकिन इसमें भी कॉम्पटीशन बहुत बढ़ता चला जा रहा है ! क्योकि जिस तरीके से लोगो की जानकारी मिल रही है ! किस तरीके हम इसमें शुरुआत करे किस तरीके से इसको सेटअप करे ! इसमें भी बहुत से लोग जुड़ रहे है और कॉम्पटीशन बढ़ रहा है !
दोस्तों आज के ये कुछ Profitable Niches/Topics थे ! जिसपे आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है , और साथ में स्पोंसरशिप से भी पैसे कमा सकते है ! इसमें आप किसी भी एक टॉपिक के भी ब्लॉग बनाकर लोगो को जानकारी दे रहे है तो भी आप बहुत जल्दी सफलता पा लेते है ! इसमें आप Google Adsense , Sponcer Ship , Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है !