Quran PDF Download in Hindi, Benefits

Quran मुस्लिम धर्म का पवित्र ग्रन्थ माना जाता है , मुस्लिम धर्म का संस्थापक हजरत मुहमद साहव को माना जाता है ! ऐसा माना जाता है की Quran अल्लाह के द्वारा भेजा गया सबसे आखिरी किताब है जो हजरत मुहमद साहब को मिला था ! इससे पहले अल्लाह के द्वारा बहुत सारा किताब आया लेकिन मुस्लिम धर्म में कुरान को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है !

Quran
Quran

What is Quran?

कुरान अल्लाह के द्वारा पहली बार और आखरी पैगंबर मुहम्मद को मक्का की एक हीरा नमक गुफा में सुनाया गया था ! कुरान में 30 पाठ दिया गया है, इसमें 114 अध्याय है (जिन्हें सूरत कहते हैं), हर अध्याय में श्लोक हैं जिन्हें आयत कहते हैं, कुरान में 6666 आयतें हैं, कही कही पर 6238 आयतें दर्शाया गया है ! पूरे 22 साल 5 महीने और 14 दिन लगे थे कुरान को पूरी तरह उतरने में ! कुरान एक ऐसा ग्रन्थ है जिसे न तो घटाया जा सकता है और न ही बढाया जा सकता है !

Who is Hazrat Muhammad Sahav?

मुहम्मद को इस्लाम धर्म के संस्थापक माने जाते हैं ! इस्लामिक धर्म के अनुसार, वह एक भविष्य का वक्ता और ईश्वर के संदेशवाहक माने जाते थे, जिन्हें इस्लाम धर्म के पैग़म्बर भी कहा जाता हैं !

हजरत मुहमद का जन्म 570 ई को अरब के शहर मक्का में हुआ था ! मुहम्मद साहव जब छह साल के थे तब उनके माता-पिता का देहांत हो गया था ! जब उनका माता पिता का देहान्त हो गया तब पैतृक चाचा अबू तालिब और अबू तालिब की पत्नी फातिमा बिन्त असद उनकी देख भाल किया !

History of Quran

पैगंबर मुहम्मद की 632 ईसवीं में निधन के बाद खलीफा हजरत अबु बकर ने 934 ईसवीं के पश्चात् कुरान को एक ग्रन्थ का रूप दिया गया ! जैद बिन साबित कुरान को इकट्ठा करने वाला पहला आदमी था ! क्योकि अल्लाह के द्वारा सुनाया गया आयत और सुर को लिखा करता था और बाद में उसे एक ग्रन्थ का रूप दे दिया !

कुरान रमजान में आसमान से उतारी गई

कुरान की सुरह अलबकरा की आयत 185 में अल्लाह ने दर्शाया हैं कि रमजान वो महीना है जिसमें कुरान को आसमान से उतारा गया ! मुस्लिम धर्म में ऐसा माना जाता है की कुरान रमजान के महीने में अल्लाह के द्वारा मुहमद साहब के माध्यम से उतारा गया था ! लेकिन इसका तिधि साफ साफ कही भी दर्शाया नहीं गया है !

ऐसा मानना है की रमजान के आखिरी 10 दिनों के अन्दर अल्लाह केर द्वारा सुनाया गया था वो तिथि कुछ इस प्रकार है २१, २३, २५, २७, इत्यादि इनमे से कोई भी दिनांक हो सकता है !

Quran Orders

कुरान में दी गई कुछ महत्वपूर्ण सिख जो हमें ज़रूर जनना और जीवन में उतारना चाहिए –

  • अपने आसपास सभी के साथ मुहब्बत/प्रेम से रहे।
  • मां बाप का सम्मान करें, अगर उनके द्वारा तकलीफ पहुंचती है तो उफ्फ तक ना करें, उसका बदला या इनाम आपको दुनिया में और मृत्यु के बाद, दोनों में मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि आपका पड़ोसी भूखा ना सोए, वरना मुस्लिम होने के तौर पर यह आपकी हार होगी।
  • किसी बेकसूर का कत्ल ना करें।
  • बिना वजह पानी ना बहाए।
  • जो भी आपको इस पृथ्वी पर इस जीवन में दिया गया है, उस पर ईश्वर का धन्यवाद कहें, कमियां ना निकाले। जितना ज्यादा धन्यवाद कहेंगे, उतना अधिक अल्लाह/ईश्वर कृपा करेंगे और कमी निकालने पर छीन लेंगे।
  • औरत पर्दे में रहे, अपने शरीर को ढककर रखें, खास तौर पर सिर का ढ़कना जरूरी है, चेहरे को ढ़कना जरूरी नहीं है।
  • मर्द के लिए यह पर्दा है कि वह जब भी किसी महिला के पास हो तो अपनी नजर नीची करके रखें।
  • मां बाप को प्रेम की दृष्टि से देखना भी एक पुण्य का काम है।
  • हमारे कंधों पर फरिश्ते बैठे रहते हैं, जो कि अच्छे काम/नेकी को 10 गुना करके लिखते हैं तथा ईश्वर तक पहुंचाते हैं और 4 गलतियों को एक गलती करके लिखते हैं।
  • साफ सफाई को इस्लाम धर्म में आधा ईमान/भरोसा/विश्वास कहा जाता है तथा मुस्लिम को अपने शरीर की साफ सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए।

Quran Benefits

  • कुरान पढने वाला को कव्र में न तो मिटटी खाते हैं और न ही कीड़ा लगता है !
  • कुरान जनत का रास्ता है
  • कुरान से आपको व्याव्शय में तरकी मिलेगा !
  • कुरान गरीबी को दूर करता है
  • कुरान पढने वाला मौत के दिन हजरत साहब के सबसे करीब होते हैं
  • कुरान पढने वाला मौत से पहले जन्नत देख लेता है !
  • कुरान पढने वालो का हर दुआ काबुल होता है !

Download Quran pdf

डिस्क्लेमर :- Hindigyan किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !


I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment