Ram Raksha Stotra Pdf Download in Hindi

Ram Raksha Stotra Pdf

Ram Raksha Stotra Pdf को अगर आप Download करना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है!

अगर आपके जीवन में बहुत सारा कष्ट है तो उसका एक ही निवारण है और वो राम रक्षा स्तोत्र है! जो राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करता है उसे संसार का कोई भी कष्ट छू नही सकता है! जिस मनुष्य को राम नाम का सहारा मिल जाए उसे फिर दुनिया की कोई भी चीज परेशां नही कर सकती है!

राम रक्षा स्तोत्र की महिमा

राम नाम की महिमा आज पुरे संसार में है, जिसके भक्त बजरंग बलि हो उनके महिमा का क्या बखान! राम रक्षा का मात्र पाठ करने से ही जिसके सारे कष्ट दूर हो जाते हों उसके महिमा का बखान सारा संसार करता है!

राम रक्षा स्तोत्र की रचना तब हुयी जब भगवान् शंकर इ बुद्ध कौशिक ऋषियों को स्वप्न दर्शन देकर उन्हें यह राम रक्षा स्तोत्र को सुनाया, उसके बाद उन ऋषियों ने राम रक्षा स्तोत्र को लिख लिया!

राम रक्षा काफी शक्तिशाली और तीव्र मन्त्र माना जाता है, यह कम समय में सिद्ध हो जाता है और यह मन्त्र आपको हर प्रकार से आपकी सुरक्षा करती है जिससे इसकी महिना काफी बढ़ जाती है!

Ram Raksha Stotra benefits

इस मन्त्र का रोजाना पाठ करने से आपको अनेको लाभ मिलते है जैसे – जीवन की सभी मनोकामना पूर्ण होने लगती है, पूर्ण जन्म में किये गये पापो का और दोषों का नाश होने लगता है! शत्रु का भय समाप्त होने लगता है! वाद – विवाद और लड़ाई झगडे का डर समाप्त होने लगता है!

इसके जाप मात्र से भुत पिचाश से छुटकारा मिल जाता है, दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद मिलता है! आज्ञाकारी पुत्र की प्राप्ति होती और कोर्ट कचहरी में आपको विजय होती है, घर में सारे क्लेश समाप्त हो जाते है, और धन मान सम्मान में वृद्धि होने लगती है!

राम रक्षा स्तोत्र का जाप कैसे करे

राम रक्षा स्तोत्र का जाप करने के लिए एकांत जगह पर आप ढीले ढाले कपडे पहनकर एक जमीन पर बैठ जाए ! अगर आप जमीन पर नही बैठ सकते है तो आप किसी कुर्सी पर या सोफे पर बैठ जाये ! आप 10 बार सामान्य प्राणायाम करे यानी की गहरी सांस ले और छोड़े !

उसके बाद आपको अपने आग्रय चक्र को यानी आपको अपने दोनों नेत्रों के बीच में ध्यान देते हुए राम रक्षा मन्त्र का जाप करना है ! यह जाप आपको प्रतिदिन करना चाहिए और कम से कम आप इसे २७ दिन तक करे !

इसका जाप करने के बाद आपको अपने आस – पास और घर में बदलाव का अनुभव होगा ! आप अगर राम रक्षा मन्त्र का जाप २७ दिन कर लेते है तो आपको 28 वें दिन आपको किसी मंदिर में जाकर या किसी जरुरत मंद को फल या अन्न का दान जरुर करे !

अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे है तो आप इस मन्त्र का २७ बार जाप करे और उसके बाद आप घर से निकले , आपको सफलता जरुर मिलेगी !

Download Ram Raksha Stotra Pdf

Ram Raksha Stotra को आप यदि डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप नीचे दिए गये लिंक से खरीद सकते है!

Ram Raksha Stotra PdfDownload
Ram Raksha Stotra PdfDownload