S-400 Missile System के बारे में आज हम बात करने वाले है , जिसे आज तक का Best Air Defence System भी कहा जाता है ! हम बात कर रहे है रसिया के S-400 Missile System की , तो चलिए जानते है की ये Best Air Defence System क्या है ?
What is the S-400 Missile System?
S-400 Missile System रसिया का Next Generation Anti Aircraft Weapon System है , जिसे 1990 में रसिया की MKB Fakel कंपनी ने तैयार किया था ! ये एक Mobile Surface to Air Missile System है , जिसमे Airan Target को नष्ट करने के लिए चार अलग- अलग मिसाइल का इस्तेमाल किया जाता है !
Missile Used By S-400 :
- Very Long Range 40N6 (400 Km)
- Long Range 48N6 (250 Km)
- Medium Range 9M96E2 (120 Km)
- Short Range 9M96E (40 Km)
के लिए इस्तेमाल किया जाता है ! इस Air System को रसियन मिलिट्री में 28 अप्रैल 2007 में शामिल किया गया था !
OPERATIONAL RANGE :
इस एयर डिफेन्स सिस्टम का ऑपरेशनल मारक क्षमता , इस मिसाइल की अधिकतम मारक 400 किलोमीटर है और न्यूनतम मारक क्षमता 40 किलोमीटर है !
Types of Target :
ये मिसाइल दुश्मन के
- Aircraft – FighterJets – Stealth Aircraft
- Strategic Bombers
- Electronic Warfare Airplanes
- Early Warning Radar Airplanes
- Strategic Cruise Missile
- Ballistic Missiles
- Drone
को नष्ट करने में सक्षम है ! इस मिसाइल की अधिकतम टारगेट स्पीड MACH 14 यानी 17000 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा है ! और इस सिस्टम की सबसे खास बात ये है की इसको एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाया जा सकता है ! और इसका रिस्पोंस टाइम 10 सेकंड से भी कम है ! और इस मिसाइल सिस्टम को 5 मिनट के अंदर ही तैयार किया जा सकता है ! यानी की ये मिसाइल सिस्टम 5 मिनट से कम समय में हमले के लिए तैयार किया जा सकता है !
हम आपको बता दे की S-400 Missile System पहले के वर्जन से 36 टारगेट को एक समय में टारगेट कर सकते थे, लेकिन बाद में इस सिस्टम को अपग्रेड किया गया और अब इससे 80 टारगेट को टारगेट कर सकते है !
S-400 Missile System Deal With India?
अक्टूबर 2015 में भारत के डिफेन्स अक्वेसेसन काउंसिल ने इंडियन डिफेन्स फोर्सेस के लिए S-400 Missile System की 12 Units की खरीद के लिए मंजूरी दे , लेकिन 17 दिसम्बर 2015 में इसकी संख्या को घटाकर कर 5 कर दी गयी ! और इस डील का बजट था 5 बिलियन डॉलर ! और फिर 15 अक्टूबर 2016 में ब्रिक्स सम्मित के दौरान भारत और रसिया ने भारत में 5 यूनिट्स के सफ्लाई के लिए एक इन्टरगवर्नमेंट अग्रीमेंट को साइन करने के लिए सहमती जताई थी ! और ये कॉन्ट्रैक्ट को 2017 में साइन किया जाना था ! लेकिन इसे 2018 में वर्तमान सरकार के द्वारा साइन कर लिया गया है !
इस कॉन्ट्रैक्ट के साइन होने के बाद भारत के तीनो सेना थल, जल और वायु सेना को दिया जायेगा ! और इस S-400 Missile System के करना भारत की सेना को बढावा मिलेगा और भारत की सीमा पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी !
तो दोस्तों आज हमने S-400 Missile System के बारे में जाना और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे Comment करके जरुर बताये ! और इससे सम्बंधित सुझाव भी दे सकते है !