Samsung Galaxy Tab S6 | Review and Full Specification [Hindi हिन्दी]

नमस्कार दोस्तों आज हम Samsung Galaxy Tab S6 के बारे में बात करने वाले है! Samsung का यह एक Flagship Tablet है! इसमें आपको कितना Processor, कितना Ram और इसकी Design और इसके Build Quality और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए या नही खरीदना चाहिए उसी के बारे में आप सभी हो बताने वाले है !

Samsung Galaxy Tab S6 Review in Hindi

Samsung Galaxy Tab S6 सैमसंग का एक Flagship Tablet है, जैसा की आपको इसके नाम से ही लग रहा है! इसमें आपको फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन मिलने वाली है, चाहे हो रैम की बात हो यह फिर प्रोसेसर की बात हो !

Samsung Galaxy Tab S6
Samsung Galaxy Tab S6

इसमें आपको 10.5 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है ! और साथ में आपको Super AMOLED Display भी मिलती है! इसमें आपको 2 वरियेंट मिलता है , पहला आपको इसमें 6 GB Ram के साथ आपको 128 GB का स्टोरेज मिलता है और दूसरा 8 GB Ram के साथ आपको 256 GB का स्टोरेज मिलता है !

S PEN

इसमें आप Lag Free Gaming का शानदार अनुभव ले सकते है, इसमें आपको साथ में एक टच पेन भी मिलती है, जिसकी मदद से आप इसपे कोई भी काम आसानी से कर सकते है! और इसमें सबसे खास बात यह है की इसकी जो टच पेन है वो इसके साथ आसानी से बैक साइड में अटैच्ड हो जाती है क्योकि यह मैग्नेटिक है! और साथ में यह आपके टेबलेट से कनेक्ट होते ही यह अपने आप चार्ज भी होने लगता है!

CAMERA

इसमें आपको Rear Side में Dual Camera मिल जाता है, जो Ultra Wide Camera है और एक Wide Camera है, इसमें आपको एक 13MP और 5MP का कैमरा मिलता है, जो की बहुत ही जबरदस्त कैमरा है! और साथ आपको Photo की Editing के लिए आपको इसमें Adobe Premiere भी मिल जाता है !

BATTERY

आपको Samsung के इस Tablet में 7,040 mAh की एक पावरफुल बैटरी मिलती है जो आपको 15 घंटे का बैकअप विडियो प्ले करने पर मिलती है ! अगर आप इसे सामान्यतः इस्तेमाल करे तो यह आपके साथ 2 दिन तक आराम से चल सकता है ! और इसमें आपको चार्जिंग के Type-C दिया गया है जो POGO Charging Dock को Support करता है!

Samsung Galaxy Tab S6 Smart Feature’s

इसमें आपको और भी बहुत से Smart Feature मिल जाते है, जैसे

  • इसमें आपको Display पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जायेगा, जिससे आप फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है !
  • यह आपको शानदार गेमिंग का अनुभव देता है, क्योकि यह गेमिंग के समय बिल्कुल भी हैंग नही करता है!
  • यह LTE Support करता है, यह Downloading पर आपको 2.0Gbps और Uploading पर आपको 150Mbps की स्पीड देता है!
  • इसकी Sound Quality बहुत जी जबरदस्त है, और काफी लाउड है!
  • इसे आप इसके Keyboard के साथ में Connect करके एक Laptop की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है!
  • इसमें आप एक Sim Card और एक Memory Card लगा सकते है वो भी 1TB तक का!

Samsung Galaxy Tab S6 Full Specification

Colors Cloud Blue, Rose Blush, Mountain Grey
Display 10.5” WQXGA Super AMOLED (1600X2560)
287 PPI
Dimensions 244.5 x 159.5 x 5.7 mm
Weight 420g
Camera Rear Camera 13 MP and 5 MP |
Front Camera 8 MP
Performance Qualcomm® Snapdragon™ 8150 Mobile Platform
(1×2.8GHz, 3×2.4GHz, 4×1.7GHz)
RAM+ROM 6GB RAM with 128GB | 8GB RAM with 256GB
Memory & SIM Card Single SIM model: one Nano SIM
and one MicroSD slot(up to 1TB)
Connectivity LTE, Wi-Fi, Bluetooth, USB type-C
OS Android 9 (Pie)
Audio Dolby Atmos technology
Audio playback format MP3, M4A, 3GA, AAC, OGG, OGA, WAV, WMA, AMR,
AWB, FLAC, MID, MIDI, XMF, MXMF, IMY, RTTT, RTX, OTA
Video MP4, M4V, 3GP, 3G2, WMV, ASF, AVI, FLV, MKV, WEBM
Sensor Accelerometer, Gyro sensor, RGB light sensor, Fingerprint sensor, Geomagnetic sensor, Hall sensor
Battery 7040mAh

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह Samsung Galaxy Tab S6 को आप खरीद सकते है अगर आपके पास इसे खरीदने का बजट है तो यह बहुत ही जबरदस्त टेबलेट है! मैंने आपको इसके बारे में सब कुछ बता दिया है अगर आप इसके बारे में और जानकरी चाहते है तो आप ऊपर दिए गये बटन पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है!

इसमें सिर्फ आपको एक समस्या होती है की वो बहुत बड़ी है जिसे आप आसानी से पकड़ के नही चला सकते है, इसके लिए आपको थोड़े कस के पकड़ना होगा क्योकि यह बेजललेस है!

अगर आप सभी यह Samsung Galaxy Tab S6 पसंद आया तो इसके बारे में अपने विचार जरुर दे और इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपका कोई सवाल है तो जरुर पूछे!

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment