Supradyn Tablet स्विट्जर्लैंड का प्रिड़ेंट Tablet है, यह एक Multivitamin Tablet है जो शरीर में आवश्यक मिनरल विटामिन की कमी को दूर करती है! आज हम इसी के बारे में विस्तार से बात करने वाले है और हम आपको बतायेंगे की आप इसे कब खा सकते है, इससे आपको क्या फायदा होता है और इसे खाने से आपको क्या नुकसान हो सकता है, इन सभी चीजो को आपको बताने वाले है!
Supradyn Tablet क्यों ले?
हमे Multi Vitamin Tablet क्यों लेते है, जब हमारे शरीर में जरुरी पोषक तत्व पुरे नही हो पाते है, उसके लिए मल्टीविटामिन टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है, ताकि हमारे शरीर के जरुरी पोषक तत्वों को पूरा कर सके और हमारा शरीर स्वस्थ रहे!
आज के समय में हर खाने पीने के चीजे हमारे शरीर को सभी पोषक तत्व इसलिए पुरे नही कर पाते है क्योकि आज के समय में जब भी कोई पेड़ पौधा उगाया जाता है तो उसमे बहुत के केमिकल और खाद रसायन डाले जाते है, जिससे आपका पौधा तुरंत तैयार तो हो जाता है लेकिन उनमे जरुरी पोषक तत्व नही मिल पाते है, जो हमारे शरीर को चाहिए होता है!
इसलिए हमे Multivitamin Tablet लेने की जरुरत होती है! और वे हमारे बॉडी के जरुरी चीजो को आसनी से पूरा कर देता है!
Nature of Supradyn | Multi-mineral and multivitamin |
Composition of Supradyn | Vitamin A, Vitamin B, Vitamin D |
Uses of Supradyn | Deficiency Syndrome, Skin infections, Eye disorders |
Side-effects of Supradyn | Diarrhea, Hives, Acne, Lethargy |
Precautions of Supradyn | People with peptic ulcers, anemia, and appendicitis should avoid it. |
Also Read: Endura Mass Weight Gainer Review in Hindi
Benefits and Uses of Supradyn Tablet
Supradyn Tablet लेने के हमे क्या फायदे होते है और इसे हम किस कंडीशन में इस्तेमाल कर सकते है! उसके बारे में भी जान लेते है,
- Skin diseases: हमें बहुत स्किन से सम्बंधित बिमारी भी हो जाती है, जो अक्सर हमें विटामिन की कमी के कारण होती है, आप उसे इस Supradyn Vitamin Tablet की मदद से रोक सकते है, यह आपके स्किन संबधी होने वाले रोगों से बचाता है!
- Anemia: एनीमिया रोग निश्चित रूप से विटामिन की कमी से होने वाला रोग है, यह एनीमिया होने वाले विटामिन की कमी को दूर करके आपको एनीमिया होने से बचाता है! और उसके उपचार में सहायता करता है!
- Immunity booster : इसमें कई विटामिन और खनिज होते हैं, यह हमारे शरीर की प्रतिरक्षा सुरक्षा में सुधार करने में मदद करता है। यह एक प्रतिरक्षा बूस्टर के रूप में काम करता है। यानी की इसे लेने से आपके शरीर में रोगों से लड़ने से की क्षमता बढ़ जाती है!
- Infections : इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स हमारे शरीर में होने वाले इन्फेक्शन से भी बचाता है!
- Hair strength: इसमें प्रयुक्त विटामिन हमारे बालो के जड़ो को मजबूत करता है, जिससे हमें बाल झड़ने के समस्या नही होती है और हमारे बाल मजबूत और सुन्दर दिखते है, और साथ में यह हमारे बालो को भूरे होने से भी बचाता है और यह हमारे नाखुनो को भी शक्ति प्रदान करता है!
- Scurvy: हमें विटामिन C की कमी से स्कर्वी रोग होता है, और इस टैबलेट में विटामिन C मौजूद होता है जो हमें स्कर्वी रोज होने से बचाता है!
- Gastric Problems: यह पेट में होने वाले बदहजमी और पेट में होने वाले अन्य समस्याओं का भी समाधान करता है!
- Teeth and bones: इसमें इसकी सामग्री के रूप में कैल्शियम और विटामिन डी 3 होता है। डी 3 कैल्शियम अवशोषण को सुविधाजनक बनाने में मदद करता है और कैल्शियम की उपस्थिति दांतों और हड्डियों को मजबूत करती है।
- Pregnancy: यह दवा गर्भावस्था के दौरान शरीर में कमी होने पोषण को पूरा करने में मदद करती है।
Side Effects and Disadvantage of Supradyn Tablet:
इस Supradyn Tablet के बहुत से साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है, इसे आप किस कंडीशन में ले रहे है, आपके शरीर में इसका कोई साइड इफ़ेक्ट हो रहा है , अगर आप पहले से कोई दवा खा रहे है, या फिर बहुत से व्यक्ति को यह दवा सूट भी नही करता है!
तो इससे होने वाले साइड इफ़ेक्ट के बारे में भी बताया हूँ, अगर आपको इसमें कोई भी दिक्कत है या फिर हो रही है तो आप तुरंत इस दवा को बंद कर दीजिये !
- मुँहासे
- अधिक पेशाब आना
- पेट में ऐंठन
- सांस लेने मे तकलीफ
- पतले बाल
- दृष्टि धुंधली होना
- हीव्स
- सुस्ती
- अतिसार की संभावना
- उल्टी
- कब्ज
- जी मिचलाना
- होंठ, गले, चेहरे या जीभ की सूजन
- दांतों का अस्थायी धुंधला हो जाना
- गहरे रंग का या काले रंग का मल
Also Read : Safe Shop Business क्या है? हिंदी में समझे
Supradyn दवा हमें कब कितनी मात्रा में लेनी चाहिए
- ये दवा लेने से पहले आप पाने डॉक्टर से सलाह जरुर ले, ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी परेशानी से बच सके, ऐसे ही आप किसी के कहने पर कभी भी कोई भी दवा नही लेनी चाहिए !
- इसकी खुराक आपके उम्र और शरीर के वजन और हाइट के ऊपर तय की जाती है, इससे पहले आप किसी डॉक्टर की सलाह जरुर ले की आपको इसकी कितनी खुराक लेनी चाहिए !
- वैसे तो इस दवा की कोई निश्चित खुराक नही है लेकिन इसे आप दिन में एक बार ले सकते है !
- बच्चों को सुप्राडिन प्रदान करने से पहले एक बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श किया जाना चाहिए।
- अगर आप ये दवा लेते है और आप किसी दिन इसकी खुराक लेने में भूल जाते है तो आपको इसकी खुराक पार नही करनी चाहिए, आपने जहा से खुराक छोड़ा है, आपको वही खुराक लेना चाहिए!
- आपको किसी भी हालत में इस दवा का ओवरडोज़ नही लेना चाहिए, ऐसा करना आपके सेहत के बहुत हानिकारक हो सकता है!
- अगर आपको इसका किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट दिखता है या फिर आपको किसी भी प्रकार कोई अनुभव होता है तो आप तुरंत डॉक्टर की परामर्श जरुर ले !
Supradyn Tablet में मौजूद विटामिन और मिनरल्स
इस Supradyn Tablet में आपको कौन कौन से विटामिन्स मिलते है, और कौन कौन से मिनरल्स मिलते है, जो आपके शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करते है ! आइये एक नजर इस पर भी डाल लेते है!
- विटामिन ए
- विटामिन बी (बी 1, बी 2, बी 6, बी 7, बी 12)
- विटामिन सी
- विटामिन डी
- विटामिन ई
- सोडियम बोरेट
- मैग्नीशियम ऑक्साइड
- कैल्शियम पैंटोथेनेट
- मैग्नीशियम सलफेट
- जिंक सल्फेट
- मैंगनीज सल्फेट
- कॉपर सल्फेट
- कैल्शियम फास्फोरस
- सोडियम मोलिब्डेट
- सोडियम बोरेट
- निकोटिनामाइड
- लोहे सल्फेट
Supradyn Tablet लेंते समय इनसे बचे ?
- पेप्टिक अल्सर वाले व्यक्ति द्वारा इसका सेवन नहीं किया जाना चाहिए।
- एक्जिमा या जिल्द की सूजन जैसे गंभीर त्वचा की चिंताओं से पीड़ित लोगों को इस दवा के उपयोग से बचना चाहिए।
- अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई एलर्जी है तो आपको इस दवा का सेवन बिलकुल भी नही करना चाहिय !
- अगर आपको कोई भी ह्रदय सम्बंधित रोग है या फिर आपको हार्ट की बीमारी है तो आप बिलकुल भी इस दवा के सेवन करने से बचे !
- एपेंडिसाइटिस के किसी भी इतिहास के साथ एक रोगी को टेबलेट का सेवन करने से पहले हमेशा एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श करना चाहिए।
How Supradyn Tablet Works?
Supradyn Tablet में बहुत सारे खनिज तत्व होते है, जो हमारे शरीर में हुए कमी को पूरा करते है!
- विटामिन जैसे बी 1, बी 12, सी, डी 3 आदि स्कर्वी और एनीमिया जैसी स्थितियों की रोकथाम और उपचार में मदद करते हैं।
- कैल्शियम, जस्ता, लोहा सहित इस दवा में मौजूद खनिज तंत्रिका, हड्डी और रक्त कोशिकाओं के पर्याप्त कामकाज को बनाए रखने में मदद करते हैं।
- यह कार्बोहाइड्रेट के चयापचय में सहायता करता है, इस प्रकार सामान्य वृद्धि को बनाए रखता है।
- सुप्राडिन में मौजूद पोषक तत्व एंटीबॉडी और हीमोग्लोबिन के उत्पादन में सामान्य श्रेणी में रक्त शर्करा के स्तर को बनाए रखते हैं।
तो दोस्तों आज हमने हमने जाना की की Supradyn Tablet क्या है, इसके क्या उपयोग है, इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है, इससे आपको क्या फायदा होता है और आपको क्या नुकसान हो सकता है, सभी चीजो के बारे में हमने आपको बता दिया है! आप जब भी किसी दवा का सेवन करते है तो आप कभी भी बिना डॉक्टर के सलाह के बिना कभी ना ले !
Tags:-
supradyn tablet price, supradyn tablet for hair loss, supradyn tablet for diabetes, supradyn tablet substitute, supradyn tablet uses in telugu, supradyn tablet price in hindi, supradyn tablet uses and side effects in hindi, supradyn tablet uses in marathi,