TD College : टीडी कॉलेज प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, काउंसलिंग 25 अगस्त से

टीडी कॉलेज जौनपुर के प्रवेश परीक्षा पर परिणाम घोषित कर दिया गया है! स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रवेश परीक्षा का परिणाम आप टीडी कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है! इस बार के प्रवेश परीक्षा में कुल 12926 विद्यार्थियों ने भाग लिया था!

यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा और जाना माना कॉलेज है, इसलिए यहाँ पर हजारो से संख्या में बच्चे प्रवेश परीक्षा में भाग लेते है! स्नातक और स्नातकोत्तर के बच्चे परिणाम के बाद अपने काउंसलिंग का इन्तजार कर रहे है! ऐसे में कॉलेज के तरफ से अभी सिर्फ बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश के काउंसलिंग को लेकर सुचना जारी कर दी गयी है!

टीडी कॉलेज


बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी 25 अगस्त से अपना काउंसलिंग कॉलेज जाकर करवा सकते है और अपने संकाय में प्रवेश ले सकते है! प्रवेश की सारी प्रक्रिया महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में सपन्न होगी!

टीडी कॉलेज काउंसलिंग सूचना 2022

क्र.सदिनांक एव समयवर्ग प्राप्तांक
1.25.08.2022
प्रात: 10:30 बजे से
Gen, OBC, SC/ST, FF, SQ, PH, EWS
(Boys & Girls)
66 से 41
2.26.08.2022
प्रात: 10:30 बजे से
40 से 37
3.27.08.2022
प्रात: 10:30 बजे से
छात्र — 36 अंक वाले
20%-छात्राए 36 से 33 तक
4.29.08.2022
प्रात: 10:30 बजे से
अन्य पिछड़ा वर्ग
(OBC)
35 से 31 अंक तक
5.30.08.2022
प्रात: 10:30 बजे से
छात्र -30 अंक वाले
20%-छात्राए 30 से 27 तक
6.31.08.2022
प्रात: 10:30 बजे से
SC/STसभी छात्र और छात्राए
टीडी कॉलेज

प्रवेश के समय आवश्यक डॉक्यूमेंट

आपको प्रवेश के समय कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट आपको अपने साथ ले जाना अनिवार्य है, अन्यथा आपका प्रवेश निरस्त कर दिया जा सकता है!

  • हाई स्कूल अंक पत्र / प्रमाण की मूल एवं छायाप्रति
  • इंटरमीडिएट अंक पत्र, प्रमाण की मूल एवं छायाप्रति | यदि मूल प्रति विद्यालय से प्राप्त नही है तो प्रधानाचार्य से प्रमाणित छायाप्रति अवश्य लाये
  • 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • चरित्र प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति
  • रु. 4600 (शुल्क) काउंसलिंग के समय लाना अनिवार्य है (नगदी)
  • प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र की मूल एव छायाप्रति
  • आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति
  • Email -id
  • उपर्युक्त प्रमाण पत्रों के अभाव में प्रवेश नही होगा !

टीडी कॉलेज से अन्य संकाय जैसे बीएससी, एल एल बी, एल एल एम्, बी.कॉम, और कला संकाय के लिए जैसे ही कोई सूचना प्रसारित होगी, वैसे ही आपको हमारे द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा ! या फिर आप टीडी कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहे!

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment