TD College Jaunpur Entrance Exam Result | Counselling Date | Cut off

TD College Jaunpur Entrance 2022 का Result आ गया है, अभी तक आपने अपना रिजल्ट नही देखा है तो आप अपना रिजल्ट td college के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है!

स्नातकोत्तर और स्नातक दोनी के परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है, इसमें बीए और बीएससी, एल एल बी, एल एल एम्, बी.कॉम, और कला संकाय का परिणाम घोषित हो चुका है! जल्द ही आपका काउंसलिंग की तारीख भी बता दी जाएगी !

TD College Jaunpur

इस बार टीडी कॉलेज जौनपुर के प्रवेश परीक्षा में कुल 12926 विद्यार्थीयों ने भाग लिया था! जिसमे Faculty of Language, Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences, Faculty of Legal Studies, Faculty of Science, Faculty of Agriculture, Faculty of Teacher Education, Faculty of Commerce, Faculty of Fine Art and Performing Art के लिए स्टूडेंट्स ने एग्जाम को दिया था!

About TD College Jaunpur

College NameTilak Dhari P.G. College
Phone Number05452-260939220783
Student Helpline7068319555
Email-Idprincipaltdc1914@gmail.com
AffiliationPurvanchal University
AddressHusainabad, Jaunpur – 222002, Uttar Pradesh
Official Websitewww.tdcollege.org

How many Seets have in TD College jaunpur

टीडी कॉलेज जौनपुर का सबसे बड़ा कॉलेज है और यहाँ पर लगभग 12 विद्यार्थी यहाँ पर पढ़ते है, यहाँ पर अलग अलग संकाय में अलग अलग सीट्स उपलब्ध है! यहाँ पर स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए अलग अलग सीट्स है जो कुछ इस प्रकार से है! ये सीट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी के निर्णय पर बढ़ायी भी जा सकती है!

Undergraduate Programmes

Course Name Seets
B.A1607
B.Sc921
B.Com360
B.Sc. (Ag)220
LL.B.300

Postgraduate Programmes

Course Name Seets
M.A.210
M.Sc 90
M.Com80
M.Sc. (Ag.)15 seats each
LL.M.20

इसमें कुछ कोर्स में सभी अलग अलग विषय के लिए सीट्स आरक्षित किया हुआ है! यह आपको कॉलेज से जाकर पता करना होगा, या फिर आप इसेक ऑफिसियल वेबसाइट से पता कर सकते है!

TD College Jaunpur Counselling Date

इस आर्टिकल को लिखे जाने तक कॉलेज के तरफ से कोई भी ऑफिसियल डेट को नही बताया गया है, जैसे ही कॉलेज के तरफ से काउंसलिंग के लिए कोई डेट को बताया जाएगा वैसे ही यहाँ पर अपडेट कर दिया जायेगा! इसके लिए आप नियमित तौर पर टीडी कॉलेज की वेबसाइट को चेक करते रहे !

Cut off TD College Jaunpur Entrance Exam 2022

यह जो Cut Off है यह एक अनुमानित कट ऑफ है जो पूर्व परीक्षा 2021 से लिया गया है! अभी तक कॉलेज के तरफ से कोई भी ऑफिसियल कट ऑफ को जारी नही किया गया है! इसमें B.A में प्रवेश परीक्षा में अगर आपका अंक 30 से ऊपर है, B.Sc में 40 से और B.com में आपका 40 से ऊपर अंक है तो आपका एडमिशन आसानी से हो जाएगा !

LL.B Cut off List 2022

Category Cut Off
Gen (Boys)50 – 60
Gen (Girls)40 +
OBC (Boys)45 +
OBC (Girls)40
SC / ST (Boys)35 +
SC / ST (Girls)30 +

Important Document for Counselling

काउंसलिंग के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आपको अपने साथ कॉलेज में ले जाने है, अगर आप इन्हें अभी तक नही बनवाया है तो जल्द ही आप इसे बनवा ले अन्यथा आपको काउंसलिंग में आपको दिक्कत आ सकती है!

  • High School Marksheet & Certificates
  • Intermediate Marksheet & Certificates
  • Graduation Marksheet & Certificates
  • Cast Certificates
  • Residence Certificate
  • EWS Certificates
  • 5 Passport Size Photo

ये सारे मूल प्रमाण पत्र आपको ले जाना अनिवार्य है, अन्यथा आपको काउसलिंग को रोक दी जायेगी, आप सभी सर्टिफिकेट्स को एक बार जरुर चेक कर ले की वो आपके पास है या नही है! अगर नही है तो उसे आप जरुर बनवा ले! साथ में आप अपने कोर्स को फीस नगदी के रूप में अवश्य ले जाए !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

4 thoughts on “TD College Jaunpur Entrance Exam Result | Counselling Date | Cut off”

Leave a Comment