The Secret को आप यदि डाउनलोड करना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ! तथा आप हमारे इस वेबसाइट से The Secret के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते है !
नमस्कार दोस्तों ,
आज मै आपलोगों के बहुत ही intrasting टोपिक लेकर आया हूँ जिस नावेल और और उसका नियम को फॉलो करके बहुत सारे लोग अपनी सफलता को प्राप्त किया है ,जिसका नाम The Secret है ! आप भी इस नावेल को पढकर एक सफल इन्सान बन सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं इस नावेल और नियम को जिसे फॉलो कर लोग अपने अपने सफलता को प्राप्त किया हैं !
The Secret सरांश
एक के बाद एक घर की प्रॉब्लम सुना दी जा रही है उस टाइम पर मेरी बेटी ने मुझे एक बुक दी थी बुक की आईडिया कुछ खास मेरे दिमाग में घूमने जा रही थी करके देख ले कोशिश की कि मैं अपनी लाइफ में ऐसा करने की बात मेरी पर्सनल और पानी चलना है !
लॉ ऑफ अट्रैक्शन के बारे में आप क्या जानते हो जो भी उसके बारे में जानता था उसके पास मै गया ! और उन्होंने मुझे बताया जो भी हो जानते थे और 3 मिलियन डॉलर खर्च करके एक फिल्म तैयार किया लेकिन ये फिल्म थीयतर में रिलीज़ नहीं हो पाया ! क्योंकि उस लायक नहीं समझा गया !
लेकिन कहते हैं ना कि पानी को रास्ता दिखाना नहीं पड़ता , पानी अपना रास्ता खुद बना लेता है ! इस फिल्म को भी कुछ ऐसा ही हुआ , फिल्म को इंटरनेट पर बहुत डाउनलोड किया गया , और उसकी बहुत सारी डीवीडी बिका ! लगभग दो लाख से ज्यादा कॉपी का सेल हुआ ! लेकिन अब ऐसा नहीं है कि इस बुक को उस फिल्म की सक्सेस के पीछे लिख दिया गया एवं चल ही जाएगी !
इससे धीरे-धीरे सर्च करने के बाद इस बुक को और इस मूवी को उन्होंने पब्लिश्ड किया , इतने सारे इंटरव्यू करने के बाद
कन्फ्यूजन तक पहुंचे हो ! जितने भी सक्सेस फूल लोग हैं चाहे वो अब्राहम लिंकन हो या विंस्टन चर्चिल हो सब के सब सीक्रेट को जानते हैं इसमें विश्वास करते हैं !
2017 में 1 साल में उन्होंने इस बुक की 1.9 करोड़ कॉपी बिकी वो विभिन्न लैंग्वेज में ! साथ ही 2007 में टाइम मैगजीन में उनका हंड्रेड मोस्ट इनफ्लुएंशल पीपल ऑफ द वर्ल्ड में नाम भी आया था !
दुनिया में जो भी लोग सक्सेस हो पाए हैं वो लॉ ऑफ अट्रैक्शन की वजह से ! उसको पता हो या न हो ! इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपको लॉ ऑफ ग्रेविटी का पता है या नहीं है ! क्योंकि वह अपना काम हमेशा करता ही रहेगा लेकिन वो हमेशा लॉ ऑफ अट्रैक्शन काम करता ही रहेगा ! हम सब के लिए काम कर रहा है जिसमें हमारी पूरी रियलिटी और अचीवमेंट आश्रित रहती है !
मतलब ये नॉवेल आकर्षण के नियम पर पूरे तरह से आधारित हैं ! आप अपने जीवन में किस से ज्यादा धन को अच्छी लाइफ स्टाइल को जी पाएंगे ! अपने जीवन में सफलता कैसे अर्जित कर सकते हैं कैसे कमा सकते कैसे आकर्षित कर सकते हैं ! क्योंकि यह नॉवेल पूरा पूरा आकर्षण के नियम पर ही आधारित किताब है !
यह किताब रोड़ा वर्ण ने लिखे है , और इस किताब के पीछे लिखा हुआ है ,आप अपने हाथों में एक महान रहस्य रखे हुए हैं ! इस नॉवेल में लेखक कहते हैं की आप जो भी अपने मन में सोचते हो वो रियल लाइफ में हो जाता है ! आपने देखा कि आपने कोई घटना सोच हैं और कुछ देर वो घटना घट जाती है, तो आश्चर्य होने की कोई जरूरत नहीं होती है क्योंकि वह घटना ला अट्रैक्शन यानी आकर्षण के नियम के ऊपर आधारित होती हैं ! जैसे आप अपने जीवन में कोई न कोई वस्तु चाहते हैं मान लीजिए कि आपको एक बाइक चाहिए तो आपको सबसे पहले उस बाइक के बारे में सोचना होगा, एक गहन रूप से अगर आप उस बाइक के बारे में सोचते हैं, तो मन में उसी के बारे चलते रहता है !
लेखक ने ला ऑफ अट्रैक्शन को तीन चरण में बांटा है !
सबसे पहले आपको उसके बारे में सोचना होगा जैसे आप सोचना शुरू करते हैं तो पहला चरण प्रारंभ हो जाता है, फिर पूरा कायनात आपको उसका आदेश मानता है ! अगर आपको एक अच्छी बाइक चाहिए तो सबसे पहले उसके बारे में सोचना होगा ! उसके बारे में सोचना शुरु करते हैं , उसको आदेश मानकर उस पर काम करने लग जाता है !
दूसरा चरण में आप अगर बाइक चाहते हैं तो आपको ऐसा अनुभव करना होगा कि आप बाइक चला रहे हैं, आपके पास एक अच्छी बाइक है और आप उस बाइक में बैठकर उस बाइक को चला रहे हैं! और तीसरा चरण होता है पाने का भी हाथ सचमुच इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन तीसरे चरण में वह चीज आपकी हो जाएगी इस किताब में ऐसा लिखा हुआ है ! बहुत सारे लोगों के अपने अनुभवों की है उन्होंने कैसे आकर्षण के नियम से हर चीज को पाया है !
Download The Secret Book
डिस्क्लेमर :- Hindi Gyan किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !
Download The Secret Book | Buy on Amazon |
- Raag Darbari Pdf Download in Hindi (Free)
- Gaban Pdf Download in Hindi (Latest)
- Ram Raksha Stotra Pdf Download in Hindi
- Sri Suktam Pdf Download | Full Details in Hindi
- Charaka Samhita Pdf Download (Hindi)
- Panchmukhi Hanuman Kavach Pdf Download
- Bharani Nakshatra Full Details in Hindi
- Rig Veda Pdf Free Download in Hindi
- The God of Small Things Pdf Download
- Adrishya Humsafar Pdf Download in Hindi
- Atharva Veda Pdf Free Download in Hindi
- One Indian Girl Pdf Download in Hindi