The three Mistakes of My Life Pdf Download

आज मै आपके लिए The three mistakes of my life का पीडीएफ फाइल लेकर आया हूं इसे पढ़ने के बाद आप अपने ज़िन्दगी काफी खुशनुमा महसूस करेंगे ! The three mistakes of my life नॉवेल को पढ़ने के बाद बहुत से लोग अपने ज़िन्दगी को सफल बनाएं हैं , तो देर किस बात की आप अभी डाउनलोड करें The three mistakes of my life को और अपने जीवन को सफल बनाने में लग जाएं !

The three mistakes of my life

The three mistakes of my life नॉवेल को चेतन भगत ने लिखा है , ऐसे तो चेतन भगत के बहुत से कृति है जो कोई प्यार पर आधारित है , तो कोई सामाजिक है लेकिन इस नॉवेल में चेतन भगत ने कुछ नया किए हैं! इस नॉवेल को पढ़ने में आपको कोई भी बोरिंग नहीं लगने वाला इसमें हर एक पेज आपको एक नया मोड़ लाता दिखेगा !

The three mistakes of my life के बारे में

इस नॉवेल में गोविन्द नामक एक व्यक्ति का ईमेल चेतन भगत के पास आता है , जिसमे लिखा है कि में वो अपने जीवन में 3 बहुत ही बड़ा मिस्टेक किया है इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं ! ईमेल पढ़ने के बाद चेतन भगत बहुत ही डर जाता है उसे कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या करें , पर चेतन भगत किसी तरह से अपने आप को समझाते हैं ! फिर चेतन भगत को एक उपाय दिखता है वो अपने पुराने शिक्षक से सम्पर्क करते हैं तो किसी तरह से ये पता लग जाता है कि वो ईमेल कहां से आया है ! और उस व्यक्ति का भी पता लग जाता है लेकिन जब पता चलता है तो वो व्यक्ति का इलाज अहमदाबाद अस्पताल में हो रहा होता है ! वो व्यक्ति नींद कि गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश किया है ! फिर चेतन भगत गुजरात आकर गोविन्द से मिलते हैं ! और गोविन्द अपना सारा मिस्टेक उन्हें सुनने लगता है !

The three mistakes of my life के कैरेक्टर

अहमदाबाद के शहर में तीन दोस्त रहते थे इसान, गोविन्द और ओमी !
इसान एक क्रिकेटर है वो एक इंडिया टीम ज्वाइन करना चाहता है, लेकिन इसका सपना पूरा नहीं हो पाता है ! गोविन्द का गणित विषय बहुत स्ट्रॉन्ग है लेकिन गरीब परिवार से ताल्लुक होने के वजह से उसका इनजरिनरिंग में एडमिशन नहीं हो पाता है , और वो करते भी नहीं क्योंकि गोविन्द को दूसरे के अंडर में रहकर काम करना बिल्कुल पसन्द नहीं है ! गोविन्द अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं ! और तीसरा दोस्त है ओमी जिसका कोई भी लक्ष्य नहीं है, बस वो अपने पिता के तरह नहीं बनना चाहते हैं उन्हें वो काम बिल्कुल भी पसन्द नहीं है ! ओमी के पिता एक पुजारी थे !

The three mistakes of my life सारांश

तीनों दोस्त एक दिन एकसाथ होते हैं और आपस में डिस्कस करते हैं ,की फ्यूचर में क्या करना चाहिए ! गोविन्द अपना राय देते हैं कि वो एक स्टोर खोलेंगे जिसमे वो स्पोर्ट्स का समान बेचेंगे ! ये आइडिया तीनो को पसन्द आया ! तब तीनों दोस्त ओमी के मदद से टैम्पल के अन्दर एक रूम किराए पर ले लेते हैं ! ईशान को ऐसे भी क्रिकेट के रूचि था , और अच्छा जानकारी भी था जो भी समान लेने आते थे उन्हें क्रिकेट के टिप्स दिया करते थे ! गोविन्द तो ऐसे भी बिजनेस करना चाहते थे उनका बिजनेस में उन्नति होने लगा ! फिर उनलोगो ने सोचा कि बिज़नेस आगे बढ़ाना चाहिए , उन लोग ने बिज़नेस के लिए एक बड़े स्टोर खोलने के बारे सोचा ! बड़े स्टोर के लिए कुछ एडवांस देने की जरूरत थी ! गोविन्द ने कुछ पैसे उधार लेकर एडवांस दे दिया ! लेकिन एडवांस देने के बाद गोविन्द का हाथ बिलकुल खाली हो गया था ! गोदाम बड़ा करने पर और समान का जरूरत था , लेकिन पैसे नहीं रहने के कारण उन्होंने एक्स्ट्रा काम करना शुरू कर दिया ! ईशान पार्ट टाइम में क्रिकेट कोचिंग चलाने लगा , और गोविन्द पार्ट टाइम में मैथ का कोचिंग कराने लगा ! एक ईशान ने गोविन्द को कहा कि मेरे वहन को मैथ कोचिंग की जरूरत है, गोविन्द ने ठीक है बोल देना आने के लिए मै पढ़ा दूंगा! विद्या कोचिंग ज्वाइन कर लेती है ! पढ़ते पढ़ते विद्या को गोविन्द से प्यार हो जाता है ,और एक कार्ड के माध्यम से अपने प्यार को इजहार भी कर देती है ! गोविन्द को भी विद्या से प्यार हो जाता है ! सब कुछ अच्छा चल रहा होता है ! लेकिन एक दिन भूकम्प आने के कारण गोदाम पूरी तरह से ध्वस हो जाता है , गोविन्द आलरेडी इस गोदाम में बहुत पैसे लगा हुआ रहता है! गोविन्द पूरी तरह से टूट जाता है ! और यही गोविन्द का पहला मिस्टेक था !

Download The three Mistakes of My Life Pdf

डिस्क्लेमर :- Hindi Gyan किसी भी प्रकार के पायरेसी को बढ़ावा नही देता है, यह पीडीऍफ़ सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से दिया गया है! पायरेसी करना गैरकानूनी है! अत आप किसी भी किताब को खरीद कर ही पढ़े ! इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे !

Download The three Mistakes of My Life PdfBuy on Amazon