Top 10 Best Indian Web Series [2020] in Hindi | With Unique Concept

दोस्तों साल 2020 के मार्च महिना सभी के लिए एक त्रासदी से कम नही है, ऐसे में सरकार ने सभी को घरो में रहने के लिए बोला है, और यह बहुत जरुरी भी है, की हम सभी लोग अपने घरो में ही रहे, ताकि हम भी सुरक्षित रहे और बाकी सभी लोग सुरक्षित रहे !

अगर आप घर पर बैठे – बैठे बोर हो रहे है तो आज हम आप सभी के लिए Best Indian web Series लेकर आये है! जिन्हें आप घर पर बैठ देख सकते है, ये सभी Web Series बहुत ही Unique Concept के साथ लाया गया है! और इसे आप जरुर देखना पसंद करंगे !

Top 10 Best Indian Web Series

इसमें से कुछ वेब सीरीज तो फ्री है तो कुछ आप ट्रायल लेकर देख सकते है, हम आपको उसके नाम और वो वेब सीरीज कहा पर उपलब्ध है, उसके बारे में भी आप सभी को बतायेंगे !

Operation MBBS

यह Web Series Dice Media YouTube पर उपलब्ध है, इसे आप बिलकुल फ्री में देख सकते है! यह आपको मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट के सच्चाई को दिखाती है! इसमें आप देखेंगे की सारे स्टूडेंट किस तरह से प्रेशर से गुजरते है और किस तरह से मौज मस्ती करते है! इसे IMDB में 10 में 8.4 की रेटिंग दी है! इसमें सीजन 1 में कुल पांच एपिसोड है,

Afsos

यह वेब सीरीज Amazon Prime पर उपलब्ध है, Gulshan Devaiah के बेहतरीन एक्टिंग के वजह से यह वेब सीरीज हमारी लिस्ट में है, इसे IMDB में 7.7 की रेटिंग दी है ! इसके पहले सीजन में कुल आठ एपिसोड है!

Dosti ka Naya Maidan

आज दुनिया में सबसे ज्यादा पोपुलर Game है PUBG है, और इसके ऊपर बना यह Web Series PUBG Mobile Gaming Youtube Channel पर उपलब्ध है! इसे IMDB में 8.8 की रेटिंग दी है !

Mr & Mrs

यह बहुत ही कमाल की वेब सीरीज है, यह आपको फ्री में Garliyapa YouTube Channel पर मिल जायेगा ! इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें हर एक कपल के एक छोटी छोटी गलती को निकाल कर इंडिया पाकिस्तान के बड़े वार के जैसे दिखाया गया है !

The Forgotten Army

यह Amazon Prime पर उपलब्ध कबीर खान की बहुत ही जबरदस्त Web Series है! इसमें पहले सीजन में कुल 5 एपिसोड है जो लगभग 40 मिनट्स की है ! यह वेब सीरीज किसी बॉलीवुड के फिल्म के जैसी है, लेकिन बहुत ही जबरदस्त Web Series है !

इसमें वर्ल्ड वार के समय कैसे इंडियन को इस्तेमाल किया जाता था, उसके बारे में इसमें विस्तार से दिखाया गया है! आप जब इसके वार सीन को देखेंगेतो आपको लगेगा की आप कोई Hollywood Movies देख रहे है!

Code M

अगर आप आर्मी पर आधारित Movies, Web Series को देखने के बहुत बड़े फैन है, तो आपको यह Code M web Series को जरुर देखनी चाहिए ! मैंने भी एक वेब सीरीज को पूरी देख डाली है, और मुझे बहुत ही जबरदस्त लगी !

इसमें एक आर्मी के जाति को लेकर उसकी हत्या करवा दी जाती है, और उसके जांच में बहुत से इंट्रेस्टिंग मोड आते है, और इस जांच को एक लेडी आर्मी ऑफिसर कर रही होती है! आपको इसे जरुर देखनी चाहिए ! यह Web Series आपको Alt Balajee पर देखने को मिल जाएगी !

JAMTARA

अगर आपने मिर्जापुर जैसी क्राइम और इंट्रेस्टिंग और साइबर क्राइम जैसी वेब सीरीज पसंद है तो यह Jamtara वेब सीरीज आप सभी के लिए है, यह आपको Netflix पर देखने को मिलजाएगी !

यह इंडियन स्टाइल से आपको स्क्रीन से जोड़ के रखेगी ! यह देखने बहुत ही रियलिस्टिक लगती है! इसमें आपको फ्रॉड कॉल करके बैंक डिटेल्स पूछ कर आपके पैसे कैसे उड़ा लिए जाते है, इसके बारे में दिखाया गया है!

Never Kiss Your Best Friend

यह एक बेस्ट रोमाटिक वेब सीरीज है, यह आपको ZEE 5 पर देखने की मिल जाएगी, इसमें 30 मिनट्स की 10 एपिसोड है! यह वेब सीरीज लन्दन में फिल्माया गया है, और देखने मे भी नही लगता है की यह एक स्माल बजट वेब सीरीज है!

इसमें की गयी एक्टिंग को देखकर आपको लगेगा ही नही की आप कोई वेब सीरीज को देख रहे है! अगर आप रोमांटिक वेब सीरीज के दीवाने है, तो इसे आपको जरुर देखना चाहिए !

Cubicles

TVF YouTube पर उपलब्ध यह वेब सीरीज लोगो के इमोशन के लिए है, 2019 में आई TVF पर एक वेब सीरीज Kota Factory जिसने सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन 2020 में यह भी आप सभी को दीवाना कर देगी !

आज तक जितनी भी वेब सीरीज आई है, उसमे जॉब या जॉब करने वालो की बहुत बजाई है, जिस वजह से 9 से 5 वाले जॉब को एक बोअरिंग जॉब भी समझा जाता है, लेकिन इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपका माइंडसेट बदल जायेगा !

आप जैसे जैसे इसके एपिसोड देखते जायेगे, वैसे – वैसे आपको अपने साथ गहराईयो में लेता चला जायेगा ! इसे आपको इस छुट्टी में तो जरुर देख लेनी चहिये !

ASUR

हमारी लिस्ट की सबसे आखिरी वेब सीरीज का नाम है ASUR, यह आपको VOOT app पर देखने को मिल जायेगा ! अगर आप एक Creator है तो आप इस वेब सीरीज के पीछे की गयी मेहनत को समझेंगे ! उसके बाद आप इस वेब सीरीज की तारीफ करते नही थकेंगे !

आप जब इस वेब सीरीज को देखना शुरू करे तो आप अपने सभी काम को निपटा कर ही इसे देखने बैठे, क्योकि आप इसे जब एक बार शुरू करेंगे तो इसे आप पूरा देखे बिना नही उठेगे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment