Top 10 Toys Car for Birthday Gift

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी लोग आज हम Toys Car के बारे में आप सभी को बताने वाले है , जिसे आप एक महंगे और अच्छे गिफ्ट के रूप में किसी भी बच्चे को दे सकते है !

आजकल कितने ही विडियो गेम्स और मूवीज से आसानी से बोर हो जाते है , और कुछ बच्चो को तो महंगी कार का शौक होता है ! मगर उन्हें पता ही होता है की उन्हें ये Toys Car कहा से खरीदनी है और उसेक फीचर के बारे में भी पता नही होता है ! उन्होंने सिर्फ फिल्मो में ही या फिर किसी विडियो में उस तरह की कार को देखा होता है ! उन्हें भी अपने लिए एक Toys Cars चाहिए होता है , जिसमे वो बैठ कर आसानी से घूम सकते है !

लेकिन दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही महंगी और बेहतरीन गिफ्ट लेकर आये है , इसमें हम आपको बतायेंगे की कैसे और कहा से आप उसे खरीद सकते है और उसमे आपको क्या क्या फीचर मिलने वाला है !

Top Toys Car List

दोस्तों आज हम जिन कार के बारे में बताने वाले है , वो बहुत ही अद्भुत और रोमांचक है , जिसे आप अपने बचपन में जाकर उससे खेलना चाहेंगे ! तो आइये देखते है की वो कौन कौन से कारे है !

Mercedes Benz Model 63

हर किसी का बराबर का अधिकार है, यानी बच्चो को भी हमारे जैसी भावनाए होती है , और वो भी कार चलाना चाहते है और घूमना चाहते है , इसका मतलब ये भी नही है की आप उन्हें अपनी कार दे दे ! तो यहा पर बच्चो के भावनाओ को समझाते हुए , Mercedes में बच्चो के लिए ये कार लेकर आई है , यह असली Mercedes की तरह दिखती है !

यह कार खास कर 2 से 5 साल के बच्चो के लिए बनाया गया है ! Model 63 की अगली और पिछली लाइट असली है ! इसमें खुलने वाले दरवाजे है ! और इसमें एडजस्ट होने वाले सीट बेल्ट है और इसमें एक रिचार्ज होने वाली बैटरी भी है !

इसमें आसन और आरामदायक सवारी करने के लिए जबरदस्त आगे और पीछे स्पेंसर दिए गये है ! इसके अलावा इसमें एक बोनट , एक MP3 मीडिया प्लेयर दिए और वो भी USB Cable के साथ में और एक FM Radio भी है ! साथ -साथ इसमें माता पिता के लिए कंट्रोल करने की सुविधा भी है ! जो माता पिता को कार को कंट्रोल में रखने देती है ! बच्चे की सुरक्षा और नजर रखने के लिहाज से बहुत ही अच्छा है ! इस कार की कीमत है लगभग 26 हजार रूपये ! जिसे आप Amezon से खरीद सकते है !

PowerWheels Ford F-150

ये कार खास कर के बड़े कार के शौक़ीन बड़े बच्चो 5 से 7 साल के लिए डिजाईन किया गया है ! PowerWheels Ford F-150 मॉडल SUV Ford F-150 की हर छोटी से छोटी डिटेल्स को अपने अंदर लिए हुए है ! यानी की आपको जो फीचर बड़े गाडी में मिलेगा आपको वह इस छोटे से Toys Car में मिलेगा !

ये बच्चो के साइज़ की गाडी बैटरी से चलने वाली है ! इसमें 2 बच्चे आसनी से बैठ सकते है ! ये कार Mp3 जैक के साथ असली FM Radio में Fully Loded आती है ! इसके बड़े और खुरदुरे पहिये सिर्फ गीली घास के लिए नही बनाये गये है बल्कि इसे 8 किलोमीटर प्रति घंटे और उची नीची सडको के लिए डिजाईन किये है और ये अच्छी तरह से काम भी करते है !

लेकिन इसे रिवर्स गियर में इसकी स्पीड ज्यादा से ज्यादा 4 किलोमीटर प्रति घंटे है ! इसके आलावा दोनों सीटो में आपको सीट बेल्ट मिल जायेंगे ! इसे कार के शौक़ीन बच्चो की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ जाती है ! इसमें भी माता – पिता के लिए रिमोट कंट्रोल सिस्टम मिल जाता है ! जो इसके स्पीड और ब्रेक को कंट्रोल करता है ! और आप इस कार को 26 हजार के आसपास में खरीद सकते है !

MINI TRUCK

इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में सिर्फ खरीदने वालो को ही आकर्षित नही करते है , बल्कि ट्रक फैन के लिए यह असली से दिखने वाले इलेक्ट्रिक ट्रक भी बहुत ही ज्यादा आकर्षक होते है ! यह MINI TRUCK, 2 बच्चो के लिए डिजाईन किया गया है ! कुछ खास बड़े मॉडल में एक बड़े कैमरे जैसा जगह होता है ! जहा पर व्यस्क व्यक्ति भी आ सकता है !

ये खिलौने वाला मॉडल हॉर्न के साथ आता है , ताकि बच्चो को ये ना लगे की वो किसी खिलौने वाले गाडी में बैठे है ! और वो असली ट्रक को महसूस कर सके ! ऐसे बहुत से मॉडल ब्राजील में बनते है ! और अभी तक हमें इसे वास्तविक कीमत के बारे में अभी तक कोई पता नही चल सकती है ! अगर हमें इसके कीमत के बारे पता चलेगा तो, मैं आप सभी को जरुर बता दूंगा !

BMW i8

अगर आप BMW के कार के बारे में जानते है तो आपको पता ही होगा की वो कितनी शानदार होती है ! तो आप तैयार हो जाइये BMW i8 की सवारी के लिए ! ये एक सिंगल सीट कार है ! जो खास कर 3 से 8 साल के बच्चो के लिए डिजाईन किया गया है ! यह 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से चलती है ! इसमें बच्चो की सुरक्षा के लिए सीटबेल्ट भी है !

और इसमें आपको दोनों तरह ButterFly दरवाजे मिल जायेंगे जो ऊपर की तरफ खुलते है , बिल्कुल असली कार की तरह ! ये छोटे मॉडल एक शानदार और स्टाइलिश डिजाईन पास रखते है , इसमें असली LED HeadLight लगे हुए है ! इसमे आपको बहुत से चीज असली मिल जाते है , जैसे MP3 Player , Loud Horn , और इसके इंजन की आवाज बिल्कुल असली लगती है ! ये Toys Car उन बच्चो के लिए है जो लक्जरी को समझते है !

Tesla Model S

यह खास कर के बच्चो के लिए ही बनाया गया है ! यह लिथियम आयन आधारित पहली फ्लाई स्पीड कार टेस्ला के सहयोग से रेडिओ फ्लायेर कंपनी की बनाई हुयी है ! ये कार ज्यादा पॉवर रिचार्ज देती है और यह चार्ज भी बहुत जल्दी होती है ! यह दूसरी कार की तरह नही है , जिसे चार्ज करने के लिए लगभग 8 घंटे का समय लगता है ! जबकि इस कार को चार्ज करने के लिए आपको सिर्फ 3 घंटे का समय लगता है ! इससे जाहिर होता है की कार के शौक़ीन बच्चों को ज्यादा खेलने को मिलेगा दूसरी कार के मुकाबले में !

इसमें सबसे स्टाइलिश बात यह है की इसमें कार चार्जिंग पॉइंट ठीक उसी जगह दिया गया है , जहा पर एक आम गाडी का इधन भरा जाता है ! और आप जब इसे चार्ज करते है तो लगता है आप भी अपने Toys Car में ईधन ही भर रहे है ! यह कार बड़े कार के जैसी कस्टमाइज होने वाली फीचर भी रखती है !

जैसे की इसमें आपको निजी लाइसेंस प्लेट , निजी सुरक्षा कवर , और एक बटन जो इसमें लगे गियर को बदलता है ! ताकि बच्चे इसे ज्यादा एन्जॉय कर सके ! यह कार आपको शुरू के गियर में 5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार और दुसरे गियर पर यह 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार देती है ! इसमें आपको म्यूजिक सिस्टम भी मिल जाता है ! इसे 44 हजार रूपये खरीद सकते है !

तो दोस्तों आपको कौन सी कार पसंद आई , हमें कमेंट करके जुरूर बताये , और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे !

I am a Digital Marketer and Serial Entrepreneur. I am having Years of experience in the field of digital marketing. I Love Hindi Blogging, Create Brands, and Run Paid Ads. I have helped more than 100+ Clients and Companies with their Online Reputation.

Leave a Comment